Cyclone Michaung Update: चक्रवाती तूफान 'मिचौंग' आज दक्षिण आंध्र प्रदेश और उत्तरी तमिलनाडु तटों से टकरा सकता है. इसको लेकर मौसम विभाग ने कई जगहों के लिए अलर्ट जारी किया है. तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना और पुडुचेरी में इसका असर दिखेगा .

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कई जगहों पर दिख रहा तूफान का असर

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, गंभीर चक्रवाती तूफान मिचौंग' पश्चिम मध्य और उससे सटे दक्षिण आंध्र प्रदेश के दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी और निकटवर्ती उत्तरी तमिलनाडु के तटों पर पिछले 6 घंटों के दौरान 12 किमी प्रति घंटे की गति के साथ उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ गया. इसके लगभग उत्तर की ओर समानांतर और दक्षिण आंध्र प्रदेश तट के करीब बढ़ने की संभावना है.

हिमाचल में कई जगहों पर हो रही बारिश

5 दिसंबर की दोपहर के दौरान 90 की अधिकतम निरंतर हवा की गति के साथ एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच, बापटला के करीब, दक्षिण आंध्र प्रदेश तट को पार करने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश के IMD वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया, "पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के सोलन, बिलासपुर आदि जिलों में बहुत सवेरे बारिश शुरू हो गई थी. कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, शिमला आदि में बादल छाए हुए हैं. साथ ही जो ऊंचे क्षेत्र हैं जैसे चंबा, कुल्लू-किन्नौर आदि यहां पर भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है... 5 से 10 दिसंबर तक मौसम साफ रहने की संभावना है... "

दक्षिण आंध्र प्रदेश और आसपास के उत्तरी तमिलनाडु तटों के पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर गंभीर चक्रवाती तूफान "मिचौंग" (जिसे मिगजौम कहा जाता है) पिछले 06 घंटों के दौरान 07 किमी प्रति घंटे की गति के साथ उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ा और 5 दिसंबर को 02:30 बजे IST पर केंद्रित था. यह तूफान तट के करीब उत्तर की ओर बढ़ रहा है. नेल्लोर से लगभग 20 किमी उत्तर-उत्तर पूर्व, चेन्नई से 170 किमी उत्तर, बापटला से 150 किमी दक्षिण और मछलीपट्टनम से 210 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में यह तूफान बढ़ रहा है.

कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट का कार्यालय चक्रवाती तूफान मिचौंग के कारण संभावित भारी वर्षा के मद्देनजर सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, हाई स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र 6 दिसंबर 2023 को बंद रहेंगे.