MI vs SRH, IPL 2022: हैदराबाद के लिए अंतिम मौका, मुंबई के खिलाफ जीतना होगा मैच, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन
MI vs SRH, IPL 2022 Playing 11: मुंबई के खिलाफ अगर हैदराबाद जीत दर्ज करने में सफल नहीं होती है तो वह इस लीग से बाहर होने वाली मुंबई और चेन्नई के बाद तीसरी टीम बन जाएगी.
MI vs SRH, IPL 2022 Playing 11: सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मंगलवार को एक बेहद रोमांचक मुकाबला खेला जाना है. एक तरफ जहां मुंबई के लिए अब प्लेऑफ के रास्ते बंद हो चुके हैं. लेकिन हैदराबाद को अभी भी टॉप फोर में पहुंचने की उम्मीद होगी. टीम ने पिछले कुछ मुकाबलों में अपना लय खोया है, जिस कारण उसे लगातार हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई के खिलाफ अगर टीम जीत दर्ज करने में सफल नहीं होती है तो वह इस लीग से बाहर होने वाली मुंबई और चेन्नई के बाद तीसरी टीम बन जाएगी.
पीटीआई के मुताबिक सनराइजर्स ने लगातार पांच जीतने के बाद लगातार पांच मैच गंवाए हैं. यदि वह अपने बाकी बचे दोनों मैच जीत जाता है तो उसके 14 अंक हो जाएंगे लेकिन प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे अन्य टीम के मैचों में भी अनुकूल परिणाम की प्रार्थना करनी होगी. लेकिन यदि वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले मैच में उसे हार का सामना करना पड़ता है तो वह निश्चित तौर पर बाहर हो जाएगा, क्योंकि सात टीम के 12 या इससे अधिक अंक हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
फॉर्म में नहीं कप्तान केन विलियमसन
हैदराबाद को बल्लेबाजी में बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है. कप्तान केन विलियमसन इस सत्र में रन बनाने के लिए जूझते रहे हैं. उन्होंने 12 मैचों में केवल 208 रन बनाए हैं. उन्हें अपने असली रंग में लौटने की जरूरत है. मुख्य कोच टॉम मूडी ने खराब फॉर्म में चल रहे विलियमसन से पारी की शुरुआत करवाने के फैसले का बचाव किया था और न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी को अपने कोच को सही साबित करना होगा.
मुंबई ने जीता था पिछला मुकाबला
प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुके मुंबई ने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को पांच विकेट से हराया था जिससे उसका मनोबल बढ़ा होगा. मुंबई के लिए कप्तान रोहित शर्मा और सबसे अधिक कीमत पर खरीदे गए ईशान किशन की फॉर्म चिंता का विषय है. सूर्यकुमार यादव की अनुपस्थिति में इन दोनों को अधिक जिम्मेदारी लेनी होगी और टीम को आक्रामक शुरुआत देनी होगी.
जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
मुंबई: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह, ट्रिस्टन स्टब्स, टिम डेविड, ऋतिक शौकीन, डेनियल सैम्स, कुमार कार्तिकेय, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ.
हैदराबाद: केन विलियमसन, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन.