MI vs KKR: शाहरुख खान की KKR पर मुंबई का पलड़ा भारी, ऐसे देखें लाइव मैच, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन
IPL 2022 MI vs KKR playing XI: इस सीजन अब तक मुंबई की टीम ने 10 मैच खेले हैं. उसने 2 मैच जीते और 8 गंवाए हैं.
IPL 2022 MI vs KKR playing XI: मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच सोमवार को एक रोमांचक मैच होने की उम्मीद जताई जा रही है. इस सीजन अब तक मुंबई की टीम ने 10 मैच खेले हैं. उसने 2 मैच जीते और 8 गंवाए हैं. मुंबई के सिर्फ 4 अंक हैं. वहीं बॉलीवुड किंग शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स ने अब तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें से 4 जीते और 7 मैच हारे हैं.
मुंबई दूसरे नंबर की टीम गुजरात पर पांच रन की जीत के कारण बढ़े मनोबल के साथ मैदान पर उतरेगी. मुंबई प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुका है.रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के 10 मैचों में चार अंक हैं. वह अधिक से अधिक 12 अंक तक पहुंच सकती है जो प्लेऑफ में पहुंचने के लिए पर्याप्त नहीं हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के 12 अंक हैं जबकि तीन अन्य टीम के 16 और 14 अंक हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
ऐसे देख सकते हैं लाइव मैच
मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडिमय में शाम साढ़े सात बजे से यह मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports) पर देख सकेंगे. मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar के अलावा Jio TV पर उपलब्ध रहेगी. इसके अलावा आप दोनों टीमों के ट्विटर हैंडल पर जाकर भी मैच का अपडेट पा सकते हैं.
केकेआर को लखनऊ के खिलाफ झेलनी पड़ी थी हार
श्रेयस अय्यर की अगुवाई में केकेआर को लखनऊ सुपर जायंट्स से बड़ी हार झेलनी पड़ी. उसके 11 मैचों में आठ अंक है. वह बाकी बचे तीन मैच में अधिकतम 14 अंक तक पहुंच सकता है लेकिन इससे भी उसकी चौथे स्थान पर रहने की गारंटी नहीं दी जा सकती. दोनों टीम की निगाह अब अपने अभियान का सकारात्मक अंत करने पर टिकी रहेगी.
जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, कुमार कार्तिकेय/बासिल थंपी, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ.
कोलकाता नाइट राइडर्स: एरोन फिंच, वेंकटेश अय्यर/अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, शेल्डन जैक्सन/बाबा इंद्रजीत (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, अमन खान/अनुकूल रॉय, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव/हर्षित राणा, शिवम मावी.