Meta India Head: गेमिंग एक्सपर्ट संध्या देवनाथन बनीं मेटा इंडिया की हेड, जनवरी 2023 से संभालेंगी कार्यभार
Meta India Head: हाल ही में अजीत मोहन की ओर से इस्तीफा देने के बाद खाली पड़े पद को अब मेटा ने भर दिया है. फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा ने इस पद पर संध्या देवनाथन को नियुक्त किया है.
Meta India Head: फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा ने अजीत मोहन के जाने के बाद संध्या देवनाथन को मेटा का इंडिया हेड चुना है. कंपनी ने भारतीय कारोबार का नया प्रमुख और उपाध्यक्ष के तौर पर संध्या देवनाथन को नियुक्त किया है. संध्या देवनाथन 1 जनवरी, 2023 से पदभार संभालेंगी और डैन नियरी को रिपोर्ट करेंगी. बता दें कि डैन नियरी APAC रीजन के लिए मेटा के वाइस प्रेसिडेंट हैं. संध्या देवनाथन ने मेटा कंपनी को साल 2016 में ज्वाइन किया था और दक्षिण पूर्व एशिया में कंपनी की ई-कॉमर्स इनीशिएटिव पर काम करते हुए सिंगापुर और वियतनाम के कारोबार को बढ़ाने में मदद की थी.
माना जाता है गेमिंग एक्सपर्ट
बता दें कि संध्या देवनाथन को गेमिंग एक्सपर्ट भी माना जाता है. 2020 में उन्होंने एक ऐसी भूमिका निभाई, जहां उन्होंने APAC रीजन के लिए गेमिंग का नेतृत्व किया. इसके अलावा वह मेटा में Women@APAC की एग्जीक्यूटिच स्पॉन्सर भी हैं. देवनाथन प्ले फॉरवर्ड के लिए ग्लोबल लीड भी हैं, जो गेमिंग इंडस्ट्री में डायवर्सिटी में सुधार के लिए एक मेटा इनिशिएटिव है. वह पेपर फाइनेंशियल सर्विसेज के बोर्ड में भी काम करती हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हाल ही में 11000 कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता
बता दें कि मेटा कंपनी ने हाल ही में 11000 से ज्यादा कर्मचारियों को अपने वर्कफोर्स से हटा दिया है, यानी कि बाहर का रास्ता दिखाया है. देवनाथन ने कंपनी के उतार-चढ़ाव वाले समय में मेटा के भारतीय कारोबार के प्रमुख के तौर पर पदभार कर रही हैं.
Meta announced the appointment of Sandhya Devanathan as the Vice President of Meta India.
— ANI (@ANI) November 17, 2022
(Pic credit: Sandhya Devanathan LinkedIn account) pic.twitter.com/zR7yhi4RgM
इस साल अक्टूबर में, मेटा प्रमुख मार्क जुकरबर्ग के मेटावर्स प्रोजेक्ट पर महंगे दांव ने कंपनी की कुल लागत को तीसरी तिमाही में पांचवें स्थान पर पहुंचा दिया. इसके कारण निवेशकों ने मेटा के शेयरों को डंप कर दिया और 20 फीसदी नीचे आ गए, जिसकी वजह से कंपनी का मार्केट कैप लगभग 67 बिलियन डॉलर कम हो गया.
अजीत मोहन ने दिया था इस्तीफा
बता दें कि हाल ही में कंपनी के इंडिया हेड रहे अजीत मोहन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. अब इस कुर्सी की कमान संध्या देवनाथन संभालने वाली हैं. मोहन ने मेटा छोड़ने के बाद स्नैप ज्वाइन किया, जहां वो एशिया प्रशांत व्यापार के अध्यक्ष के रूप में काम कर रहे हैं. कंपनी से जाने वालों में अभिजीत बोस भी शामिल हैं, जिन्होंने भारत में व्हाट्सएप का नेतृत्व किया और राजी अग्रवाल, जिन्होंने भारत में मेटा के लिए पब्लिक पॉलिसी के डायरेक्टर के रूप में काम किया है.
03:23 PM IST