Dare to Dream Awards: एक छोटी सी नाई की दुकान से की थी शुरुआत, आज ये शख्स हैं 600 लक्जरी कारों के मालिक
14 साल की उम्र में रमेश बाबू ने नाई का काम शुरू किया और आज की तारीख में ये अरबपति है. इनके पास 600 लक्जरी कारों का बेड़ा है.
7 साल की उम्र में इन्होंने अपने पिता को खो दिया. पिता नाई का काम करते थे. संकट से गुजर रहे इनके परिवार के सामने अपनी छोटी सी दुकान 5 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से किराए पर देने के अलावा कोई चारा नहीं था. 14 साल की उम्र में नाई का काम शुरू किया और आज की तारीख में ये शख्स अरबपति है. इनके पास 600 लक्जरी कारों का बेड़ा है. हम बात कर रहे हैं बेंगलुरू के रमेश बाबू की.
ऐसे की थी अपने बिजनेस की शुरुआत
2004 में रमेश बाबू ने लक्जरी कार रेंटल और सेल्फ-ड्राइव बिजनेस की शुरुआत रमेश टुअर्स एंड ट्रैवेल्स के नाम से की. उन्होंने पहले छोटे ग्राहकों को अपनीसेवाएं देनी शुरू कीं फिर उन्होंने E क्लास मर्सिडीज खरीदी. उस समय लक्जरी कार रेंट पर देने की सर्विस नहीं थी. तबसे उनकी लक्जरी कारों का बेड़ा बढ़ता ही गया और आज 600 लक्जरी कारें इनमें शामिल हैं.
बड़े-बड़े सेलिब्रिटी को देते हैं अपनी सेवाएं
रमेश बाबू ने Zee Business Dare to Dream Awards से इतर बताया कि लगभग सभी सेलिब्रिटीज और मशहूर लोग हमारी सर्विसेज लेते हैं. इनमें ऐश्वर्या राय बच्चन, अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर, आमिर खान आदि जैसे नाम भी शामिल हैं. दिल्ली, चेन्न्ई और बेंगलुरू में रमेश टुअर्स एंड ट्रैवेल्स के तीन ब्रांचेज हैं. इन्होंने 300 लोगों को रोजगार दिया हुआ है जिनमें से 190 ड्राइवर हैं.