Medicine Price: बुखार, दर्द और संक्रमण वगैरह से जुड़ी 19 दवाएं होंगी सस्ती, NPPA ने दिया ये आदेश
Medicine Price in India: नए साल पर नेशनल फार्मास्यटिकल प्राइसिंग अथॉरिटीज (NPPA) की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसमें तमाम दवाओं के दाम पर नियंत्रण की बात कही गई है.
नए साल पर सरकार ने आम लोगों का राहत देने के लिए दवाओं के दाम को कम करने का फैसला किया है. ऐसे में जल्द ही बुखार, दर्द और संक्रमण वगैरह से जुड़ी 19 दवाएं लोगों को पहले से सस्ते दामों पर मिलने लगेंगी. इसके लिए नेशनल फार्मास्यटिकल प्राइसिंग अथॉरिटीज (NPPA) की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसमें तमाम दवाओं के दाम पर नियंत्रण की बात कही गई है.
बता दें कि इन दवाइयों की कीमतों को लेकर पहले ही मल्टीडिसिप्लिनरी कमेटी (MDC) की ओर से सिफारिश की गई थी. जिन दवाओं को सस्ता किया जाएगा उसमें इंफेक्शन, दर्द, बुखार, गले में संक्रमण, कीड़े मारने की दवा आदि शामिल हैं.
इसके साथ ही NPPA ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा है कि कंपनियों को इस पर सिर्फ जीएसटी जोड़ने की मंजूरी होगी, वो भी तब जब उन्होंने खुद जीएसटी का भुगतान किया हो. इसके साथ ही Cipla और Wockhardt की गंभीर इन्फेक्शन के इलाज की दवा के दाम का संशोधित करने का आदेश जारी किया गया है.
कौन सी दवाएं हुई हैं सस्ती, देखिए लिस्ट