Covid-19 Medicine: देश भर में कोरोना मरीजों की घटती संख्या के बीच एक और अच्छी खबर है. अब इसकी दवा के प्रोडक्शन बढ़ाने की तैयारी की जा रही है. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) कोरोना की दवा 2-DG (डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज) को बनाने वाली लैब की संख्या को बढ़ाएगा. इसके लिए प्रक्रिया तेज हो गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डीआरडीओ की दवा 2-DG (DRDO's 2-DG drug)

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन यानी DRDO कोरोना की दवा 2-DG (डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज) की मांग को देखते हुए इसे बनाने वाली लैब की संख्या बढ़ाएगा. डीआरडीओ के एक वैज्ञानिक ने बताया कि दवा के प्रोडक्शन लिए दूसरे लैब से प्रस्ताव मंगाए जाने की प्रक्रिया पूरी हो गई है. 

डा. रेड्डीज बनाती है दवा (Dr. Reddy's makes 2-DG)

अनुबंध होने के बाद डीआरडीओ इस दवा के प्रोसेस का पेटेंट कराने वाली अपनी संस्था DRDE के वैज्ञानिक को अनुबंधित लैब में प्रशिक्षण लिए भेजेगा. फिलहाल डीआरडीओ ने अभी इस दवा के निर्माण का अधिकार हैदराबाद की डा. रेड्डीज लैब को दिया है. यह लैब इस दवा का प्रोडक्शन पहले से ही कैंसर और ट्यूमर में रेडियो प्रोटेक्टर के रूप में इस्तेमाल के लिए कर रही है. 

DRDO के परीक्षण में इसे कोरोना मरीजों पर भी प्रभावी पाए जाने के बाद ही रेड्डीज लैब को इसके अतिरिक्त उत्पादन के अधिकार दिए गए हैं. लेकिन इसका उत्‍पादन एक सीमित मात्रा में हो रहा है. जिससे पर्याप्त सप्लाई हो पाना मुश्किल है.

क्या है डीआरडीओ की दवा 2-डीजी (What is DRDO drug 2-DG)

दसअसल हाल ही में ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने 2-डीजी दवा के इमरजेंसी यूज को मंजूरी दी थी. यह दवा डीआरडीओ के इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड एप्लाइड साइंस के वरिष्ठ विज्ञैनिकों ने खोजी है. यह एक ग्लूकोज के रूप में है जो कोरोना वायरस की ऊर्जा को खत्म कर उसे निष्क्रिय कर देती है. अभी इसका डा. रेड्डी लैब में उत्पादन हो रहा है. यह ब्रेन ट्यूमर के इलाज में इस्‍तेमाल हो रही थी. वहीं यह कोरोना पर भी बहुत प्रभावी है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.