MCD Election: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव के मद्देनजर दिल्ली सरकार के सभी स्कूल शनिवार और सोमवार को बंद रहेंगे. दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने यह जानकारी दी. सर्कुलर में कहा गया कि शिक्षा निदेशालय के सभी सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को सूचित किया जाता है कि एमसीडी चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर तीन दिसंबर (शनिवार) को स्कूलों में अवकाश घोषित किया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

10 दिसंबर को होगी पढ़ाई सर्कुलर में कहा गया है कि लगभग 90 प्रतिशत स्कूल कर्मचारी चुनाव ड्यूटी में तैनात रहेंगे, इसलिए सभी एमसीडी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को पांच दिसंबर को भी विद्यार्थियों के लिए स्कूल बंद करने का निर्देश दिया जाता है. सर्कुलर के मुताबिक, डीओई ने प्रधानाध्यापकों को सूचित किया है कि तीन दिसंबर की छुट्टी के एवज में 10 दिसंबर को कक्षाएं संचालित की जाएगी. जारी सर्कुलर में छात्रों, स्कूल स्टाफ सदस्यों, एसएमसी सदस्यों और अभिभावकों को इसकी जानकारी देने का निर्देश दिया गया था. बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी एमसीडी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है, जो 4 दिसंबर को निर्धारित है. एमसीडी के 250 वार्डों के लिए कुल 13,665 मतदान केंद्रों पर चुनाव होंगे. मेट्रो के समय में भी बदलाव चुनाव को लेकर मेट्रो के समय में भी बदलाव किया गया है. दिल्ली मेट्रो रेलवे ने कॉपोर्रेशन ने जानकारी दिया कि मेट्रो के परिचालन में बदलाव किए गए हैं. एमसीडी चुनाव में वोटिंग वाले दिन 4 दिसंबर यानी रविवार के दिन मेट्रो 4 बजे सुबह से ही शुरू हो जाएगी. इसके अलावा सभी लाइनों पर सुबह 4 से 6 बजे तक हर आधे घंटे के अंतराल पर मेट्रो चलेगी. वहीं सुबह 6 बजे से सामान्य दिनों की तरह परिचालन शुरु रहेगी.

शराब की ब्रिकी को लेकर सूचना इसके अलावा दिल्ली में शुक्रवार के दिन से ही दिल्ली में शराब की बिक्री बंद है. जानकारी के मुताबिक, 2 से 4 दिसंबर और 7 दिसंबर को दिल्ली में शराब की बिक्री नहीं होगी. दिल्ली के किसी क्लब या बार में भी शराब नहीं मिलेगी.