रिपोर्ट : सोनल सिंह

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महाराष्‍ट्र सरकार ने शहीद सैनिकों के कल्याण के लिए शहीद परिवार को दी जानेवाली प्रोत्साहन राशि को दोगुना करते हुए 50 लाख रुपये और 2 एकड़ जमीन के अनुदान की अहम घोषणा की है. सरकार की तरफ से सभी जिलों के डीएम के साथ ही उच्‍च अधिकारियों को शहीदों के परिवार के लिए जमीन अनुदान का निर्देश दिया. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यह घोषणा की. 

यही नहीं राज्य सरकार ने अब तक परमवीर चक्र और अशोक चक्र विजेताओं को दी जाने वाली प्रोत्साहन अनुदान 30 लाख रुपये को दोगुना करके अब 60 लाख रुपये कर दिया है. सेना में अपने अदम्य पराक्रम के लिए सर्वोत्तम युद्ध सेना पदक, महावीर चक्र, कीर्ति चक्र विजेताओं को राज्य सरकार द्वारा अब 36 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. 

उत्तम युद्ध सेना पदक, वीर चक्र, शौर्य चक्र, युद्ध सेना पदक के विजेताओं को भी अनुदान राशि दोगुनी करते हुए 24 लाख रुपये होगी. साथ ही भारतीय थल सेना, जल सेना और वायु सेना में विशेष प्रदर्शन पर मिलने वाली राशि 6 लाख को बढ़ाकर अब 12 लाख कर दिया गया है. देश की तीनों सेनाओं के मेडल पुरस्कृत सैनिक और उनके परिवार को मिलने वाली मासिक पेंशन को भी दोगुना कर दिया है.