हॉलीवुड फिल्म 'जुमांजी : द नेक्स्ट लेवल' (Jumanji: The Next Level) ने भारतीय बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) की फिल्म 'मर्दानी 2' (Mardaani 2) और इमरान हाशमी (Imran Hashmi) और ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की फिल्म 'द बॉडी' को पहले दिन ही पीछे छोड़ दिया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बॉलीवुड ट्रेड वेबसाइट कोईमोईडॉटकॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार को 'जुमांजी : द नेक्स्ट लेवल' ने पहले दिन 5.05 करोड़ का व्यापार किया, जबकि 'मर्दानी 2' ने 3.8 करोड़ और 'द बॉडी' ने 0.50 करोड़ का व्यापार किया है.

ड्वेन जॉनसन, केविन हार्ट, जैक ब्लैक, करेन गिलान, निक जोनास और ऑक्वाफिना स्टारर फिल्म 'जुमांजी : द नेक्स्ट लेवल' ने गुरुवार शाम को पेड प्रीव्यू के जरिए 1.15 करोड़ रुपये कमा लिए थे, वहीं शुक्रवार अंत तक उसने 6.2 करोड़ रुपये का व्यापार कर लिया. हालांकि ऐसा अनुमान है कि तीनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेंगी.

गोपी पुथरण निर्देशित फिल्म 'मर्दानी 2' शुक्रवार को रिलीज की गई. फिल्म में रानी मुखर्जी मुख्य किरदार में हैं. फिल्म को देखने के बाद दर्शक रानी के काम की खूब तारीफ कर रहे हैं. ट्विटर पर रानी को जमकर सराहना मिल रही है. यह साल 2014 में आई फिल्म 'मर्दानी' का सीक्वेल है. 2,826 ट्वीट्स के साथ #Mardaani2 ट्रेंड में रहा.