Manish Sisodia Resigns: दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले (Delhi Excise Policy Case) में बड़ा अपडेट आया है. दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने मंत्रिमंडल पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही पहले से ही जेल में बंद स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी अपना इस्तीफा सौंप दिया है. मनीष सिसोदिया 18 मंत्रालयों को देख रहे थे. सत्येंद्र जैन के जेल जाने के बाद से उन्होंने स्वास्थ्य मंत्रालय भी संभाल रखा था. जानकारी है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. अब उनका इस्तीफा दिल्ली के उप-राज्यपाल (Delhi LG) वीके सक्सेना को भेजा जाएगा.

दो दिनों पहले ही हुई थी गिरफ्तारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली के मंत्रियों के इस्तीफे तब आए हैं, जब अभी दो दिनों पहले ही उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस में गिरफ्तार कर लिया था. दिल्ली सरकार पर केंद्रशासित प्रदेश में आबकारी नीति को बनाने और लागू करने में गड़बड़ियां करने का लगा है, जिसकी सीबीआई जांच कर रही है, इसी मामले में पिछले रविवार को सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया था.

सुप्रीम कोर्ट में भी खारिज हो गई सिसोदिया की याचिका

सुप्रीम कोर्ट ने आज मंगलवार को ही एक्साइज पॉलिसी मामले में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर विचार करने से इंकार कर दिया था. प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्हा की बेंच ने कहा, ‘‘हम मौजूदा स्थिति में अनुच्छेद 32 के तहत याचिका पर विचार करने के इच्छुक नहीं हैं.’’ बेंच ने कहा कि सिर्फ इसलिए कि घटना दिल्ली में हुई है, सिसोदिया सीधे शीर्ष अदालत में नहीं आ सकते हैं. उनके पास संबंधित निचली अदालत के साथ-साथ दिल्ली उच्च न्यायालय के पास जाने के भी उपाय हैं. सिसोदिया की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता ए एम सिंघवी ने आम आदमी पार्टी (आप) के नेता को गिरफ्तार करने की जरूरत पर सवाल उठाते हुए कहा कि नीतिगत फैसले अलग-अलग स्तर पर लिए गए और इसके अलावा कोई रकम बरामद नहीं हुई. उन्होंने यह भी कहा कि उपराज्यपाल भी आबकारी नीति में नीतिगत फैसले का हिस्सा थे. लेकिन कोर्ट ने मौजूदा स्थिति में सुनवाई करने से इनकार कर दिया.

BJP की आई प्रतिक्रिया

बीजेपी के सांसद रविशंकर प्रसाद ने अरविंद केजरीवाल सरकार पर हमला बोला. उन्होंने इस बात को हाइलाइट किया कि सत्येंद्र जैन का इस्तीफा इतने महीनों बाद क्यों आया है. उन्होंने कहा कि "हमें पता चला है कि दिल्ली के मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने इस्तीफा दे दिया है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन का इस्तीफा 9 महीनों बाद मंजूर किया है. मनीष सिसोदिया को तो आरोप सामने आने के बाद ही इस्तीफा दे देना चाहिए था. अगर उनमें जरा भी नैतिकता बची होती तो वो तभी रिजाइन कर देते. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका इस बात पर डाली कि वो 18 विभाग संभालते हैं, न कि अपने आरोपों की सफाई के लिए. AAP का आचरण 3C 'Cut, Commission & Corruption' वाला है."

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें