Manipur landslide: नोनी में लैंडस्लाइड से हुई भारी दुर्घटना, 6 की मौत, दर्जनों लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Manipur landslide: मणिपुर के नोनी जिले में एक कंस्ट्रक्शन साइट पर हुए भारी लैंडस्लाइड के चलते 6 से अधिक लोगों की मौत हो गई. मौके पर अभी भी दर्जनों लोग दबे हुए हैं.
Manipur landslide: मणिपुर के नोनी (Noney) जिले में बुधवार को एक रेलवे कंस्ट्रक्शन साइट पर हुए भारी लैंडस्लाइड से कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लापता हो गए. घटना बुधवार रात में टुपुल यार्ड (Tupul yard) रेलवे कंस्ट्रक्शन कैंप में हुई है. अधिकारियों ने बताया मौके से अभी तक 6 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं और दर्जनों लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है.
हादसे से बड़े पैमाने पर निकले मलबे ने इजेई नदी (Ijei River) को अवरुद्ध कर दिया है, जिससे एक जलाशय बन गया है. इससे निचले क्षेत्र के इलाके जलमग्न हो सकते हैं.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
नोनी के डिप्टी कमिश्नर द्वारा जारी एक एडवाइजरी में कहा गया है कि टुपुल यार्ड रेलवे निर्माण शिविर में हुए दुर्भाग्यपूर्ण भूस्खलन के कारण कुछ लोग हताहत हुए बताए जा रहे हैं और दर्जनों लोग जिंदा दफन हो गए हैं.
लोगों के लिए जारी की गई एडवायजरी
उन्होंने आगे कहा कि आम जनता को सलाह दी जाती है कि वे अपनी सावधानी बरतें और विशेष रूप से सुनिश्चित करें कि बच्चे नदी के पास बाहर न आएं. जो लोग यह जगह खाली कर सकते हैं, उन्हें खाली करने की सलाह दी जाती है. जनता को आगे भी सतर्क रहने और बारिश की स्थिति और बिगड़ने की स्थिति में किसी भी सहायता के लिए तैयार रहने की सलाह दी गई है. यात्रियों को कई सड़क अवरोधों के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 37 से बचने की सलाह दी गई है.
पीएम मोदी ने जताया दुख
पीएम मोदी ने घटना पर दुख जताते हुए कहा, "मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से बात की और एक दुखद भूस्खलन के कारण स्थिति की समीक्षा की. केंद्र से हर संभव मदद का आश्वासन दिया. मैं सभी प्रभावितों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें."