Mainpuri By-Election 2022: डिंपल यादव ने मैनपुरी उपचुनाव के लिए भरा नामांकन, अखिलेश यादव भी रहे साथ
Mainpuri By-Election 2022: सपा सरंक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट के उप चुनाव के लिए डिंपल यादव ने अपना नामांकन भर दिया है.
Mainpuri By-Election 2022: मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव लड़ने के लिए समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार और पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने सोमवार को अपना नामांकन भरा. डिंपल यादव ने कहा कि वह अपना नामांकन (Mainpuri Lok Sabha bypoll) पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव के सिद्धांतों और मूल्यों को समर्पित करती है. मैनपुरी की यह सीट 10 अक्टूबर को मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के निधन के बाद खाली हुई है.
5 दिसंबर को होगा चुनाव
मैनपुरी लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव (Mainpuri Lok Sabha bypoll) 5 दिसंबर को होगा और नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करना शुरू हो गया है और 17 नवंबर नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है.
डिंपल यादव ने ट्वीट कर कहा, "नेताजी को सादर नमन के साथ, हम आज का नामांकन उनके सिद्धांतों और मूल्यों को समर्पित कर रहे हैं. नेताजी का आशीर्वाद हम सबके साथ हमेशा रहा है, हमेशा रहेगा."
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें