Maharashtra SSC 10th Result 2022: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे कर सकते हैं चेक
Maharashtra SSC 10th Result 2022 Declared: इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार इस रिजल्ट को बोर्ड के ऑफिश्यली वेबसाइट पर जाकर आसानी से चेक कर सकते हैं.
Maharashtra SSC 10th Result 2022 Declared: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने शुक्रवार यानी 17 जून को SSC या कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट (Maharashtra SSC 10th Result 2022) घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार इस रिजल्ट को बोर्ड के ऑफिश्यली वेबसाइट पर जाकर आसानी से चेक कर सकते हैं.
महाराष्ट्र बोर्ड द्वारा रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक साइट पर लिंक एक्टिव कर दिया गया है. इस साल 10वीं के बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है. जारी रिजल्ट के मुताबिक लड़कियों का कुल पास प्रतिशत 97.96 प्रतिशत रहा है. वहीं, लड़कों का पास प्रतिशत 96.06 प्रतिशत रहा. इससे पहले साल 2021 में परीक्षा में 99.95% छात्र-छात्राएं पास हुए थे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर की गई रिजल्ट की घोषणा
महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- mahresult.nic.in पर जाकर छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट को शक्रवार यानी कि आज सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जारी किया गया, जबकि दोपहर 1 बजे रिजल्ट लिंक को एक्टिव किया गया. छात्र अब अपने डीटेल्स को बोर्ड की वेबसाइट पर डालकर रिजल्ट को देख सकते हैं.
इस तरह चेक कर सकते हैं रिजल्ट
रिजल्ट को देखने के लिए सबसे पहले छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट mahahscboard.in पर जाना होगा. यहां होम पेज पर दिए गए Maharashtra HSC Result 2022 के लिंक पर क्लिक करना होगा. फिर अब रोल नंबर, जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट करना होगा. इसके बाद रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर शो कर दिया जाएगा. छात्र डाइलोड कर रिजल्ट का प्रिंट आउट अपने पास रख सकते हैं.