Maharashtra Political Crisis: एकनाथ शिंदे ने ली महाराष्ट्र CM पद की शपथ, देवेंद्र फडणवीस भी होंगे कैबिनेट में शामिल
Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसी के साथ भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) भी नई सरकार में मंत्रिमंडल का हिस्सा होंगे.
Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र के सियासत में बड़ा उलटफेर करते हुए शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) राज्य के अगले मुख्यमंत्री बन गए हैं. उन्होंने गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसी के साथ भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) भी नई सरकार में मंत्रिमंडल का हिस्सा होंगे.
बता दें कि एक दिन पहले बुधवार रात शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने अपने महा विकास अघाड़ी (MVA) सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.
पीएम मोदी को कहा थैंक्यू
एकानथ शिंदे ने कहा कि बीजेपी के पास 120 विधायक हैं लेकिन उसके बावजूद देवेंद्र फडणवीस ने सीएम का पद नहीं संभाला. मैं पीएम मोदी, अमित शाह और अन्य भाजपा नेताओं के साथ उनका आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने उदारता दिखाई और बालासाहेब के सैनिक (पार्टी कार्यकर्ता) को राज्य का सीएम बनाया.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
एकनाथ शिंदे ने कहा कि हमने जो निर्णय लिया है वह बालासाहेब के हिंदुत्व और हमारे विधायकों के निर्वाचन क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है. हमारे साथ 50 विधायक हैं. हम अपने निर्वाचन क्षेत्र की शिकायतों और विकास कार्यों के साथ पूर्व सीएम ठाकरे के पास गए और उन्हें सुधार की आवश्यकता पर सलाह दी क्योंकि हमें यह एहसास होने लगा कि हमारे लिए अगला चुनाव जीतना मुश्किल होगा. हमने भाजपा के साथ स्वाभाविक गठबंधन की मांग की.
क्या हैं सीटों की गणित
हाल ही में शिवसेना के एक विधायक की मृत्यु के बाद विधानसभा में कुल विधायकों की संख्या 287 है. जिस कारण से बहुमत का आंकड़ा 144 है. विधानसभा में भाजपा के पास 106 विधायक हैं और शिवसेना के बागी नेता शिंदे गुट के पास 39 शिवसेना के विधायक और कुछ निर्दलीय नेताओं का समर्थन प्राप्त है. जिससे भाजपा बहुमत में आगे चल रही है.