Ajit Pawar Deputy CM, Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र की राजनीति में रविवार का दिन भूचाल आ गया है. महाविकास अघाड़ी में बड़ी फूट हो गई है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व डिप्टी सीएम अजीत पवार ने एनसीपी के साथ बगावत कर दी है. अजीत पवार अब एनडीए सरकार में शामिल हो गए हैं. वह सीएम एकनाथ शिंदे की सरकार में डिप्टी सीएम की शपथ ले ली है. अजीत पवार ने एनसीपी के विधायकों के साथ  एक मीटिंग की थी.  

Maharashtra, NCP Political Crisis: अजीत पवार ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजभवन में महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस ने अजीत पवार को शपथ दिलाई. महाराष्ट्र राजभवन में सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, NCP नेता अजीत पवार और छगन भुजबल मौजूद हैं. अजीत पवार के बाद एनसीपी के सीनियर लीडर छगन भुजबल ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. सूत्रों के मुताबिक अजीत पवार ने राजभवन में 35 विधायकों द्वारा सरकार को समर्थन वाली चिट्ठी राज्यपाल रमेश बैस को दी है. 

Maharashtra, NCP Political Crisis: Ajit Pawar Deputy CM: इन विधायकों ने ली है मंत्रीपद की शपथ

अजीत पवार और छगन भुजबल समेत नौ नेताओं ने मंत्रीपद की शपथ ली है. वरिष्ठ नेता दिलीप वलसे पाटील, हसन मुश्रीफ, प्रवीण मुंडे, धनंजय पंडितराव मंडे, धर्मरावबाबा भगवंतराव आत्राम, अदिती वरदा सुनील तटकरे, संजय बाबुराव बनसोडे,  अनिल भाईदास पाटील को राज्यपाल ने शपथ दिलाई है. भाजपा के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने कहा, 'पीएम मोदी जी की दृष्टि को समर्थन देने के लिए आज NCP के अजीत पवार और उनके साथ के नेता आए हैं और शपथ ग्रहण भी करेंगे. महाराष्ट्र को मजबूती देने के लिए यह समीकरण बैठा है। यह समीकरण महाराष्ट्र को आगे लेकर जाएगा.'   

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Maharashtra, NCP Political Crisis: पटना बैठक से नाराज थे अजीत पवार

न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि NCP नेता अजित पवार के साथ राजभवन गए कुछ विधायक, पटना में विपक्षी एकता बैठक में राहुल गांधी के साथ मंच साझा करने और उन्हें सहयोग करने के शरद पवार के "एकतरफा" फैसले से "नाराज" थे. शरद पवार ने विधायकों की बैठक पर कहा था, ' मुझे ठीक से नहीं पता कि यह बैठक क्यों बुलाई गई है लेकिन विपक्ष के नेता होने के नाते उन्हें (अजित पवार) विधायकों की बैठक बुलाने का अधिकार है। वह ऐसा नियमित रूप से करते हैं। मुझे इस बैठक के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है.'