Covid-19 in Maharashtra: टीके की किल्लत के कारण महाराष्ट्र (Maharashtra) में टीकाकरण अभियान प्रभावित होने संबंधी खबरों के बीच केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शनिवार को कहा कि राज्य को अब तक कोविड-19 रोधी टीके (Covid-19 vaccine) की 1.10 करोड़ खुराकें मिल चुकी हैं. पीटीआई की खबर के मुताबिक, जावड़ेकर ने कहा कि महाराष्ट्र के अलावा गुजरात और राजस्थान दो ऐसे राज्य हैं जिन्हें एक करोड़ से ज्यादा खुराकें मिली हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगले तीन दिनों में 1100 से ज्यादा वेंटिलेटर दिए जाएंगे (More than 1100 ventilators will be provided in the next three days) 

खबर के मुताबिक, उन्होंने कहा कि महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र को अगले तीन दिनों में 1100 से ज्यादा वेंटिलेटर मुहैया कराए जाएंगे. उन्होंने कहा कि औद्योगिक उत्पादन इकाइयों से ऑक्सीजन की आपूर्ति भी कराई गई है. महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के साथ समीक्षा बैठक के बाद जावड़ेकर ने संवाददाताओं से कहा कि शुक्रवार शाम 6 बजे तक राज्य स्तरीय रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र को टीके की 1.10 खुराकें मिल गई है. देश में केवल तीन राज्यों को एक करोड़ से ज्यादा खुराकें मिली है. इनमें महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान हैं.’’

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.