शिंदे सरकार का बड़ा फैसला, औरंगाबाद और उस्मानाबाद के नए नाम के प्रस्ताव को मिली हरी झंडी
Maharashtra Govt: सरकार ने औरंगाबाद का नाम संभाजीनगर और उस्मानाबाद का नाम धाराशिव करने का फैसला किया है. इसके आलवा नवी मुंबई हवाई अड्डे का नाम डीबी पाटिल करने के फैसले पर कैबिनेट ने मुहर लगाई.
महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने औरंगाबाद का नाम संभाजीनगर और उस्मानाबाद का नाम धाराशिव करने का फैसला किया है. इसके आलवा नवी मुंबई हवाई अड्डे का नाम डीबी पाटिल करने के फैसले पर कैबिनेट ने मुहर लगाई. मुंख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने बताया, उद्धव ठाकरे ने अपनी आखिरी कैबिनेट बैठक में इन शहरों का नाम बदला था. हालांकि, उनका यह निर्णय अवैध था. इसलिए, एक बार फिर से दोनों शहरों और हवाई अड्डे का नाम बदला गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें