Maharashtra CM Uddhav Thackeray resigns: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने बुधवार को कहा कि वह पद छोड़ रहे हैं. ठाकरे ने एक वेबकास्ट में कहा, "मैं विधान परिषद के सदस्य के रूप में भी इस्तीफा दे रहा हूं." 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके पहले सुप्रीम कोर्ट ने भी अपने फैसले में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी सरकार को गुरुवार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट लेने के लिए महाराष्ट्र के राज्यपाल के निर्देश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था.

 

हमेशा के लिए नहीं जा रहा

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कहा, "मैं अप्रत्याशित तरीके से (सत्ता में) आया था और मैं इसी तरह से बाहर जा रहा हूं. मैं हमेशा के लिए नहीं जा रहा हूं, मैं यहां रहूंगा, और मैं एक बार फिर शिवसेना भवन में बैठूंगा. मैं अपने सभी लोगों को इकट्ठा करूंगा."