महाराष्ट्र CM एकनाथ शिंदे ने सदन में हासिल किया बहुमत, फ्लोर टेस्ट में मिले 164 वोट
Eknath Shinde Floor Test: महाराष्ट्र विधानसभा के फ्लोर टेस्ट में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की सरकार को बहुमत मिल गया है. फ्लोर टेस्ट में एकनाथ शिंदे को उनके पक्ष में 164 वोट मिले. वहीं, विपक्ष को महज 99 वोट मिले.
Eknath Shinde Floor Test: महाराष्ट्र विधानसभा के फ्लोर टेस्ट में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की सरकार को बहुमत मिल गया है. फ्लोर टेस्ट में एकनाथ शिंदे को उनके पक्ष में 164 वोट मिले. वहीं, विपक्ष को महज 99 वोट मिले. महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत का जादुई आंकड़ा 145 है. इसका मतलब कि शिंदे सरकार को उनको इससे कहीं ज्यादा विधायकों का समर्थन मिला है. इससे पहले, शिंदे सरकार को रविवार को हुए विधानसभा स्पीकर के चुनाव में मिले भी 164 वोट मिले थे.
शिंदे सरकार ने 164 वोटों के साथ बहुमत साबित किया. सोमवार को दो और विधायक शिंदे के समर्थन में आ गए, इनमें श्यामसुंदर शिंदे और संतोष बांगर का नाम शामिल है. वहीं, महा विकास अघाड़ी के दो बड़े मंत्री अशोक चव्हाण और विजय वडेट्टीवार समय पर विधानसभा नहीं पहुंचने के कारण वोट नहीं कर पाए हैं. बता दें, 31 महीने पुराने महा विकास अघाड़ी सरकार के गिरने के बाद शिंदे सरकार ने 30 जून को शपथ ग्रहण किया था. विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र के दूसरे दिन शिंदे सरकार ने बहुमत साबित किया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
राहुल नार्वेकर चुने गए स्पीकर
इससे पहले, रविवार को बीजेपी के राहुल नार्वेकर सदन के अध्यक्ष चुने गए. स्पीकर पद के लिए हुई वोटिंग में नार्वेकर को 164 वोट मिले थे. जबकि, अघाड़ी उम्मीदवार राजन साल्वी को केवल 107 वोट मिले. विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के कार्यालय की ओर से जारी पत्र में शिंदे को शिवसेना के विधायक दल के नेता के रूप में बहाल किया गया और ठाकरे गुट से संबंधित सुनील प्रभु को हटाकर शिंदे गुट के भरत गोगावले को शिवसेना के मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया.
महाराष्ट्र विधानसभा में एकनाथ शिंदे सरकार के बहुमत परीक्षण से एक दिन पहले उद्धव ठाकरे गुट को बड़ा झटका देते हुए रविवार रात को महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष ने शिवसेना विधायक अजय चौधरी को पार्टी विधायक दल के नेता पद से हटा दिया था.