Rain in Maharashtra:  महाराष्ट्र (Maharashtra) में विभिन्न स्थानों पर खराब मौसम और बारिश (Rain in Maharashtra) का कहर जारी है. बारिश लोगों के लिए आफत बनी हुई है. लगातार हो रही मूसलाधार बारिश (Rain in Maharashtra) के कारण राज्य के लोगों को कई तरह की समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है. इतना ही नहीं इस बारिश के कारण कई लोग अपनी जान भी गंवा बैठे हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महाराष्ट्र में रविवार यानी कि आज भी विभिन्न स्थानों पर खराब मौसम और बारिश का कहर जारी है. मौसम विभाग (आईएमडी) मुंबई के मुताबिक कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. विभाग ने बताया कि 10 जुलाई से अगले 4 दिनों तक भारी कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. रायगढ़, रत्नागिरी, पुणे और सतारा में रेल अलर्ट जारी किया गया है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

एक जून से अब तक हो चुकी है 76 लोगों की मौत

वहीं महाराष्ट्र में बारिश से होने वाली मौतों की संख्या 76 पर पहुंच गई है. एक जून से अब तक बारिश के कारण 76 लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक पिछले घंटों में 76 में से 9 की मौत हुई है. वहीं, 838 घर क्षतिग्रस्त हुए और 4916 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है, आपदा प्रबंधन विभाग और पुनर्वास विभाग द्वारा 35 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं. 

पिछले साल भी बारिश बनी थी जानलेवा

पिछले साल राज्य के रत्नागिरि का चिपलून शहर भारी बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ था. जिले में 20 से अधिक व्यक्तियों की मौत हो गई थी और मृतकों में कोविड -19 के आठ मरीज शामिल थे, जिनकी मौत अस्पताल में बाढ़ का पानी घुसने से हो गई थी.

भारी बारिश से 128 गांवों से संपर्क टूटा

महाराष्ट्र के मराठवाड़ा और विदर्भ में हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से आई बाढ़ से कम से कम 130 गांव प्रभावित हुए हैं और 200 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजना पड़ा. हालांकि, राहत की बात है कि अबतक कहीं से जानहानि की सूचना नहीं है. पूर्वी महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के 128 गांवों से भारी बारिश की वजह से संपर्क टूट गया है.