अनलॉक 4.0 (Unlock 4.0) की गाइडलाइन में स्कूल-कॉलेजों () को 21 सितंबर से खोलने की बात कही गई थी. केंद्र की गाइडलाइन के मुताबिक कुछ राज्य आज से स्कूल-कॉलेज खोल रहे हैं. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार ने 9वीं से 12वीं तक स्कूल खोलने के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी हैं. हालांकि नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी स्कूल इस महीने के आखिर तक बंद रहेंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) की गाइडलाइन के मुताबिक, केवल कंटेनमेंट जोन से बाहर के स्कूल ही खोले जाएंगे और इनमें कंटेनमेंट जोन में रहने वाले स्टूडेंट्स, टीचर या फिर स्कूल के अन्य स्टाफ को स्कूल आने की इजाजत नहीं होगी. सभी टीचर्स के स्कूल आना अनिवार्य कर दिया गया है. टीचर अब स्कूल से ही ऑनलाइन क्लास लेंगे. 

स्कूल को खोलने और बंद करने के बाद अच्छी तरह से सैनिटाइज किया जाएगा. स्कूल में स्टूडेंट्स और अन्य स्टाफ में आपस में कम से कम छह फुट की दूरी बनाकर रखनी होगी. चेहरे को फेस कवर या मास्क से ढक कर रखना होगा. हाथों को बार-बार साबुन से धोना या सैनिटाइज करना जरूरी होगा. 

स्कूल की पूरी बिल्डिंग और सभी साजो-सामान कक्षा शुरू होने और समाप्त होने के बाद एक फीसदी हाइपो क्लोराइड से डिसइन्फेक्शन करना होगा.

 

दिल्ली में 5 अक्टूबर तक बंद रहेंगे स्कूल

दिल्ली सरकार ने अभी अपने स्कूल नहीं खोलने का फैसला किया है. दिल्ली में 5 अक्टूबर तक सभी स्कूल बंद रहेंगे. इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी.

क्या हैं केंद्र की गाइडलाइन

केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक, 21 सितंबर से कन्टेन्मेंट जोन के बाहर के स्कूलों में 9वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के स्टूडेंट्स को अपने टीचर्स से गाइडेंस लेने के लिए स्कूल जाने की मंजूरी दी जा सकती है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

स्कूल आने के लिए स्टूडेंट्स अपने माता-पिता से लिखित अनुमति लेनी होगी. लिखित अनुमति के बाद ही स्टूडेंट्स शिक्षकों से गाइडेंस लेने के लिए स्कूल आ सकेंगे. स्कूलों को कोरोना से बचाव की गाइडलाइंस का पालन करना होगा.