Vidhan Sabha Elections 2023: मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना विधानसभा चुनाव के नतीजे 03 दिसंबर यानी रविवार को घोषित किए जाएंगे. मिजोरम की 40 सीटों के नतीजे सोमवार चार दिसंबर 2023 को घोषित किए जाएंगे. मध्य प्रदेश में बीजेपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है. वहीं, तेलंगाना में भारतीय राष्ट्रीय समीति (BRS) की सरकार सत्ता में है. साल 2018 में हिंदी पट्टी के तीनों ही राज्यों में बीजेपी सत्ता से बेदखल हुई थी. हालांकि, मध्य प्रदेश में दोबारा सरकार बनाई थी. जानिए पिछले चुनाव के नतीजे.

Vidhaan sabha Elections 2023: मध्य प्रदेश में भाजपा को मिली थी 109 सीटें, कांग्रेस को 114 सीटें 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साल 2018 मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कुल 230 सीटों में से भारतीय जनता पार्टी को 109 सीटें मिली थी. वहीं, कांग्रेस को 114 सीटें मिली थी. बसपा को दो सीटें मिली थी. कांग्रेस की टैली में 56 सीटों का इजाफा हुआ था. वहीं, भाजपा की 56 सीटें घटी थी. कांग्रेस का वोट शेयर 40.89 फीसदी था. वहीं, भाजपा का वोट शेयर 41.02 फीसदी था. कांग्रेस नेता कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. हालांकि, साल 2020 में 22 विधायकों ने बगावत कर दी थी. इसके बाद शिवराज सिंह चौहान ने सीएम पद की शपथ ली थी.

Vidhaan Sabha Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली थी 100 सीटें, बीजेपी को 73 सीटें

राजस्थान में हुए साल 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 100 सीटें, बीजेपी को 73 सीटें, बीएसपी को 6 सीटें, सीपीएम को 2 सीटें और अन्य को 19 सीटें मिली थी. बीजेपी का वोट शेयर 38.77 फीसदी, कांग्रेस का वोट शेयर 39.30 फीसदी और बीएसपी का वोट शेयर 4.03 फीसदी था. इस चुनाव में कांग्रेस के मुद्दे थे: जाति आधारित जनगणना, ओल्ड पेंशन स्कीम, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा, 1000 रुपए पेंशन योजना, 500 रुपए में सिलेंडर योजना. वहीं, बीजेपी के मुद्दे हैं:हिन्दुत्व का मुद्दा,पेपर लीक मामला,कानून व्यवस्था,किसान कर्ज माफी और शिक्षकों के तबादले.

Vidhaan Sabha Elections 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली थी 68 सीटें, बीजेपी को 15 सीटें

साल 2018 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कुल 90 सीटों में से कांग्रेस को 68, बीजेपी को 15, अन्य को 7 सीटें मिली थी. कांग्रेस का वोट प्रतिशत 43.04 फीसदी था. बीजेपी का वोट प्रतिशत 32.97 फीसदी था. कांग्रेस के इस चुनाव में मुद्दा था: छत्तीसगढ़ियावाद,जातिगत जनगणना,किसानों के लिए न्याय योजना,गृह लक्ष्मी योजना, धान खरीदी पर पेमेंट बढ़ाया. वहीं, बीजेपी के इस बार चुनावी मुद्दे थे: महादेव ऐप घोटाला,ईसाई धर्मांतरण, सांप्रदायिक हिंसा बढ़ी, शराबबंदी में कांग्रेस फेल, केन्द्रीय योजनाएं लागू नहीं.