मध्य प्रदेश में कांग्रेस के कैंडिडेट की पहली सूची जारी हो गई है. सूची में राज्य के 96 विधायकों में से 69 को फिर पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. इस लिस्ट में कांग्रेस ने युवा, अल्पसंख्यक और महिलाओं पर भी फोकस किया है. कांग्रेस की पहली सूची में 144 उम्मीदवार हैं. इनमें 69 विधायक हैं, वहीं कई नए चेहरे को भी पार्टी ने मैदान में उतारा है. इनमें कई दावेदार या जिनके नाम हैं, उनमें कई दल बदल करने वाले भी हैं.

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष का काटा टिकट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस की सूची पर गौर करें तो एक बात साफ होती है कि गोटेगांव से विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति का पार्टी ने टिकट काट दिया है और उनके स्थान पर शेखर चौधरी को उम्मीदवार बनाया है. इसी तरह कटंगी से विधायक टाम लाल का टिकट काटकर पार्टी ने पूर्व सांसद बोथ लाल को उम्मीदवार बनाया है. कमलनाथ छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे. 

दल- बदल कैंडिडेट को टिकट

गुनौर से जीवनलाल सिद्धार्थ को मैदान में उतारा गया है. भगवानपुर से निर्दलीय उम्मीदवार केदारनाथ डाबर को उम्मीदवार बनाया गया है तो झाबुआ से कांतिलाल पुरिया के बेटे विक्रांत भूरिया को मैदान में उतारा गया है. दल बदल करने वालों की बात करें तो उत्तर प्रदेश निवासी और समाजवादी पार्टी से नाता रखने वाले चरण सिंह यादव को बिजावर से उम्मीदवार बनाया गया है, वहीं भाजपा छोड़ कर कांग्रेस में आए अवधेश नायक को दतिया से उम्मीदवार बनाया गया है.

 

ST/SC/OBC कैंडिडेट्स

144 नामों की सूची में ओबीसी वर्ग के 39 प्रत्याशियों के नाम हैं. जबकि, 65 टिकट 50 साल से कम उम्र के लोगों मिले हैं. यानी, कांग्रेस इस बार युवाओं पर फोकस कर रही है. इसके साथ ही अनुसूचित जाति वर्ग के 22 और अनुसूचित जनजाति के 30 उम्मीदवार के नामों शामिल हैं. पूरे 144 लोगों में से 19 महिलाओं को प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं. जबकि, 6 अल्पसंख्यक वर्ग के नेताओं को टिकट मिला है. इसमें से 5 जैन और 1 मुस्लिम नेता शामिल हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें