मध्य प्रदेश सरकार का राज्य की बेटियों को बड़ा तोहफा, अब कन्यादान योजना के तहत मिलेंगे 55000 रुपये
Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana News: ऐसे लोग जिनका रोज का गुजारा ही मुश्किल से हो रहा है. उनके लिए शादी जैसे मौकों पर होने वाले एक्सट्रा खर्चे को मैनेज करना काफी कठिन हो जाता है.
Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana News: केंद्र सरकार के साथ-साथ कई राज्य सरकार भी देश की बेटियों के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है. बेटी की शादी के लिए माता-पिता काफी पहले से ही पैसों की बचत करना शुरू कर देते हैं. शादी में होने वाले खर्चों को ध्यान में रखते हुए माता-पिता हर तरह से अपनी जिम्मेदारी को निभाना चाहते हैं.
लेकिन ऐसे लोग जिनका रोज का गुजारा ही मुश्किल से हो रहा है. उनके लिए शादी जैसे मौकों पर होने वाले एक्सट्रा खर्चे को मैनेज करना काफी कठिन हो जाता है. इस तरह के लोगों के लिए ही कई राज्य सरकार बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए आर्थिक योजना चलाती है. मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना भी इसी का हिस्सा है. जिसमें पहले के मुकाबले अब राशि को बढ़ा दी गई है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
51 हजार की जगह योजना के तहत मिलेंगे 55 हजार रुपये
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत अब से राज्य की बेटियों को 51 की जगह 55 हजार रुपये दिए जाएंगे. न्यूज एजेंसी आईएनएस के मुताबिक दो दिवसीय चिंतन बैठक पचमढ़ी में राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस बात की घोषणा की. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में दी जाने वाली राशि को 51 हजार से बढ़ाकर 55 हजार रूपए किया जाएगा.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कही यह बात
उन्होंने कहा कि योजना के अंतर्गत बेटियों को गृहस्थी का सामान भेंट स्वरूप प्रदान किया जाएगा. यह योजना दो मई को आरंभ की जाएगी. चौहान ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना-2 के प्रारूप को अंतिम रूप देने के लिए प्रदेश की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर, जनजातीय कार्य विभाग एवं अनुसूचिति जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह तथा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को दायित्व सौंपा गया है.