लॉकडाउन में किन कामों को मिलेगी छूट और क्या रहेंगे बंद, तय करेगी मध्य प्रदेश की जनता
mp.mygov.in वेबसाइट पर सुझाव देते समय अपना नाम, मोबाइल नंबर, शहर व अपने काम के बारे में भी लिखना होगा.
लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई को खत्म होने जा रहा है. इससे पहले ही लॉकडाउन 4.0 (Lockdown extension) के बारे ऐलान कर दिया जाएगा. हालांकि प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन 4.0 के नियमों के बारे में काफी कुछ राज्य सरकारों पर जिम्मेदारी दी है.
कुछ राज्य सरकारों ने तो अपने सूबे की जनता से ही सुझाव मांगे हैं कि लॉकडाउन 4.0 (Lockdown 4.0)में किन कामों को छूट दी जाए और किन पर लगाम लगाई जाए.
मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) ने अलग-अलग क्षेत्रों में कामकाज दोबारा शुरू करने के लिए लोगों से सुझाव मांगे हैं. लोग इस बारे में अपने सुझाव राज्य सरकार की वेबसाइट पर आज शाम तक दे सकते हैं.
प्रदेश सरकार ने mp.mygov.in वेबसाइट पर लोगों से सुझाव मांगे हैं.
जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश सरकार ने उद्योग, एग्रीकल्चर सेक्टर, पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन, फाइनेंस इंस्टीट्यूट, पार्क, खेल के मैदान और मनोरंजन केन्द्रों सहित तमाम सेक्टर को खोलने पर सुझाव मांगे हैं.
mp.mygov.in वेबसाइट पर सुझाव देते समय आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, शहर, जिला व अपने काम के बारे में भी लिखना होगा.
राज्य सरकार ने आम लोगों के साथ मंत्रियों, जन प्रतिनिधियों, जिला कलेक्टरों, राजनीतिक दलों, धर्मगुरुओं सहित समाज के विभिन्न वर्गों से भी सुझाव मांगे हैं. इन सुझावों के आधार पर प्रदेश सरकार केंद्र को अपनी रिपोर्ट भेजेगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
दिल्ली सरकार ने भी मांगे सुझाव
मध्य प्रदेश के अलावा दिल्ली सरकार ने भी लॉकडाउन के नियमों को लेकर दिल्ली की जनता से सुझाव मांगे हैं. दिल्ली सरकार (Delhi Government) की ओर से दिल्ली के लोगों से 17 मई के बाद लॉकडाउन (Lockdown) में राहत दी जानी चाहिए या नहीं इस पर सुझाव मांगा है. मंगलवार शाम तक 3 लाख लोगों ने Whatsapp करके, 5 हजार लोगों ने मेल करके और 25,000 लोगों ने रिकॉडेड मैसेज के जरिए अपने सुझाव भेजे हैं.