17 करोड़ वाले केएल राहुल फ्लॉप, 20 लाख की बेस प्राइज वाले खिलाड़ी ने बचाई इज्जत, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से जीता दिल
Gujarat Titans vs Lucknow Super Giants Match Latest Updates: मुंबई के वानखेड़े को बल्लेबाजों का पिच माना जाता है. लेकिन केएल राहुल यहां पहली ही गेंद पर आउट हो गए.
Gujarat Titans vs Lucknow Super Giants Match Latest Updates: गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स (Gujarat Titans vs Lucknow Super Giants) मैच का हर किसी को बेसब्री से इंतजार था. लखनऊ और गुजरात दोनों ही टीमें आईपीएल में पहली बार मैदान पर उतरी है. केएल राहुल को 17 करोड़ की भारी भरकम राशि देकर लखनऊ ने अपना कप्तान बनाया है, लेकिन पहले मैच में वह शून्य पर आउट हो गए.
हालांकि, पहले मुकाबले कप्तान केएल राहुल बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. मुंबई के वानखेड़े को बल्लेबाजों का पिच माना जाता है. लेकिन केएल राहुल यहां पहली ही गेंद पर आउट हो गए. मोहम्मद शमी ने मैथ्यू वेड के हाथों कैच कराकर राहुल को पवेलियन भेजने का काम किया. राहुल के अलावा क्विंटन डिकॉक वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज़ एविन लुईस भी बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
आयुष बदोनी ने खेली धमाकेदार पारी
वहीं इस मुकाबले में महज 20 लाख में बिकने वाले युवा भारतीय खिलाड़ी आयुष बदोनी ने कमाल कर दिया. उन्होंने अपने डेब्यू मुकाबले में ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर टीम को 158 के स्कोर तक पहुंचा दिया. आयुष बदोनी ने 41 गेंदों में तीन चर चौके और तीन छक्के की मदद से 54 रन बनाए. पारी के आखिरी ओवर में बदोनी वरुण एरोन की गेंद पर हार्दिक पंड्या को कैच दे बैठे. लेकिन अपनी इस पारी से उन्होंने सबका दिल जरूर जीत लिया.
जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपर जायंट्स- केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, क्रुणाल पांड्या, एविन लुईस, दुष्मांता चमीरा, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, आवेश खान, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान.
गुजरात टाइटंस- हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, लॉकी फर्ग्यूसन, राशिद खान, मोहम्मद शमी और वरुण एरॉन.