पुलिस की इस अनोखी पहल से अपराधों पर लगेगी लगाम, CCTV कैमरा लगवाने वालों को दे रही है इनाम
लखनऊ पुलिस ने अपराध पर लगाम लगाने के लिए लोगों से सीसीटीवी कैमरा लगवाने का आग्रह किया है. इसके लिए पुलिस लोगों को सम्मानित भी कर रही है.
लखनऊ में अपराध पर लगाम लगाने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लखनऊ पुलि, लोगों से पब्लिक और प्राइवेट परिसरों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का आग्रह किया है. 'हर घर कैमरा' अभियान के तहत लखनऊ के संयुक्त पुलिस आयुक्त द्वारा व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियों और व्यापारी संघों को अपने परिसरों, व्यवसायों और चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए कहा गया है. उन्होंने बताया कि दरअसल इसके पीछे ये इरादा है कि अपराध को नियंत्रित करने के लिए सभी छोटे रास्तों, गलियों और सड़कों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए.
पुलिस थाने से जोड़े जाएंगे कैमरे
लखनऊ पुलिस ने प्रमुख व्यापारियों, व्यापारियों, दुकानदारों, नगरसेवकों और प्रमुख नागरिकों को भी अपने प्रतिष्ठानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए कहा गया है. इसके लिए नियमित वर्कशॉप्स आयोजित की जा रही हैं, जहां इन लोगों को सुरक्षा की दिशा में कदम उठाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
पुलिस के मुताबिक, प्रमुख चौराहों, सार्वजनिक सभा स्थलों और महत्वपूर्ण मार्गों पर लगाए जाने वाले सीसीटीवी को पुलिस थानों से जोड़ा जाएगा.
लोगों को सम्मानित कर रही है पुलिस
इसके साथ ही वो लोग जो सीसीटीवी कैमरा लगवा रहे हैं, उन्हें पुलिस के द्वारा पुरस्कृत भी किया जा रहा है. पुलिस ने इसके लिए कई लोगो को उनके सार्थक पहल के लिए सर्टिफिकेट भी दिया जा चुका है.
लखनऊ पुलिस ने ट्विटर पर पोस्ट किया कि लखनऊ की कानून व्यवस्था/सुरक्षा को मजबूत करने और अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए संवेदनशील स्थानों, महत्वपूर्ण मार्गों और चौराहों पर पैदल मार्च और चेकिंग की जा रही है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें