उत्तर प्रदेश के विकास को लेकर अपनी प्रतिबद्धता के तहत केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को लखनऊ में 1,10,154 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. नितिन गडकरी ने कहा, 'आज लखनऊ में उत्तर प्रदेश से जुड़ी 1,10,154 करोड़ की लागत वाली 5972 किमी लंबी 80 सड़क परियोजनओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. अच्छी सड़कें उत्तर प्रदेश को 'सर्वोत्तम प्रदेश' बनाने के कार्य को और गति प्रदान करेंगी.'

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

 

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ आउटर रिंग रोड पैकेज 3बी का उद्घाटन किया. आउटर रिंग रोड का शिलान्यास सितंबर 2016 में किया गया था. पैकेज 3बी अयोध्या रोड से शुरू होकर कुर्सी रोड तक जाता है, जिसकी लंबाई 14.20 किलोमीटर है. इसकी लागत 754 करोड़ रुपये है. आउटर रिंग रोड के शेष 3 पैकेज पर भी तेजी से काम चल रहा है, जिसके 2022 तक पूरा होने की उम्मीद है.

 

इस रिंग रोड के पूरा होने पर करीब 50000 वाहनों का लखनऊ में आना बंद हो जाएगा. इससे शहर के ट्रैफिक में राहत तो मिलेगी ही, साथ ही शहर में प्रदूषण भी कम हो जाएगा. ये रिंग रोड लखनऊ से जाने वाले प्रमुख राज मार्गों एनएच 25, एनएच 24बी और एनएच 28 और एनएच 56 को भी आपस में जोड़ रहा है. इसके अलावा लखनऊ को सुल्तानपुर से जोड़ने के लिए एनएच 56 का निर्माण किया गया है, जिसकी लागत 3332 करोड़ रुपये है.