LSG vs GT Gujarat Titans Predicted Playing XI : गुजरात टाइंट्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में धमाकेदार मुकाबला देखने को मिल सकता है. गुजरात को मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने पिछले दोनों मुकाबले गंवाने पड़े थे. जबकि केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ लगातार 4 मुकाबले जीतने के बाद गुजरात से टक्कर लेगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केएल राहुल ने अब तक 11 मैचों में 451 रन बनाये हैं जिसमें दो शतक और अर्धशतक शामिल हैं. लखनऊ की टीम बल्लेबाजी में उन पर काफी निर्भर है लेकिन हाल के मैचों में क्विंटन डिकॉक और दीपक हुड्डा ने अधिक जिम्मेदारी ली है जिससे राहुल का बोझ कम हुआ है. ऐसे में गुजरात के खिलाफ एक बार फिर कप्तान केएल राहुल का बल्ला हल्ला बोल सकता है. 

जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं लखनऊ के गेंदबाज

लखनऊ के गेंदबाज भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. पंजाब किंग्स के खिलाफ जहां उन्होंने 153 रन का अच्छी तरह से बचाव किया वहीं केकेआर को 101 रन ही बनाने दिए थे. इस मैच में तेज गेंदबाज आवेश खान और जैसन होल्डर ने शानदार प्रदर्शन किया था. तेज गेंदबाज मोहसिन खान, क्रुणाल पंड्या और श्रीलंका के दुशमंत चमीरा ने किफायती गेंदबाजी की है. रवि बिश्नोई हालांकि पिछले मैच में थोड़े महंगे साबित हुए थे.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

पिछले दो मुकाबलों में गुजरात को मिली है हार

जहां तक गुजरात का सवाल है तो उसने मुश्किल परिस्थितियों में वापसी करके अपनी स्थिति मजबूत की. उसके अलग अलग खिलाड़ियों ने अब तक मैच विजेता की भूमिका निभाई है, लेकिन मुंबई के खिलाफ ऐसा नहीं हुआ जब वे आखिरी ओवर में नौ रन नहीं बना पाए थे. गुजरात के बल्लेबाजों को निरंतरता बनाए रखने की जरूरत है. हाल के मैचों में हार्दिक, डेविड मिलर और राहुल तेवतिया भी नहीं चल पाए थे.

यहां जानिए दोनों टीमों की संभावित प्‍लेइंग इलेवन

लखनऊ सुपरजायंट्स: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्‍तान), दीपक हूडा, मार्कस स्‍टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, आयुष बदोनी, जेसन होल्‍डर, आवेश खान, मोहसिन खान, दुष्‍मंथ चमीरा और रवि बिश्‍नोई.

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, बी साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्‍तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्‍जारी जोसेफ, लोकी फर्ग्‍यूसन, मोहम्‍मद शमी और प्रदीप सांगवान.