घरेलू रसोई गैस का सब्सिडी वाला रसोई गैस (LPG) सिलेंडर 2.08 रुपये और गैर-सब्सिडी वाला 42.50 रुपये महंगा हो गया है. सिलेंडरों की कीमत में यह वृद्धि लगातार 3 महीने की कटौती के बाद की गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंडियल ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने एक बयान में यह जानकारी दी. कंपनी का कहना है कि ईंधन के बढ़े हुए बाजार मूल्य पर कर प्रभाव के चलते यह बढ़ोत्तरी आवश्यक हो गई थी.

इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 1 मार्च से 14.2 किलोग्राम के सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 495.61 रुपये होगी जो अभी 493.53 रुपये है. वहीं गैर-सब्सिडी वाला सिलेंडर अब 701.50 रुपये का होगा.

इससे पहले 1 फरवरी को इंडियन ऑयल ने कहा था कि दिल्ली में सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के गैस सिलेंडर की कीमत 493.53 रुपये होगी जो अभी 494.99 रुपये है. इसी तरह बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत भी 30 रुपये घटकर अब 659 रुपये प्रति सिलेंडर की गई है. 

1 दिसंबर को सब्सिडी वाले सिलेंडर पर 6.52 रुपये और 1 जनवरी को 5.91 रुपये की कटौती की गई थी. एलपीजी के दामों में कमी की अहम वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत घटना और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति में सुधार होना है. एलपीजी ग्राहकों को सिलेंडर बाजार कीमत पर लेने होते हैं.