Monsoon: बंगाल की खाड़ी में बना खास सिस्टम, तेजी से बढ़ेगा मानसून, देश के कुछ हिस्सों में होगी तेज बारिश
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बना है. इसके चलते दक्षिणी पश्चिमी मानसून में तेजी आएगी. मानसून तेजी से आगे बढ़ेगा और 1 से 3 जुलाई के बीच मध्य भारत, पश्चिमी भारत के कुछ हिस्से और पूर्वी राजस्थान तक पहुंच जाएगा.
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बना है. इसके चलते दक्षिणी पश्चिमी मानसून में तेजी आएगी. मानसून तेजी से आगे बढ़ेगा और 1 से 3 जुलाई के बीच मध्य भारत, पश्चिमी भारत के कुछ हिस्से और पूर्वी राजस्थान तक पहुंच जाएगा. वहीं 02 से 04 जुलाई के बीच पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हिमांचल के कुछ हस्सों में अच्छी बारिश होने की संभावना है.
इन इलाकों में होगी अच्छी बारिश
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार बंगाल की खीड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के चलते देश के कुछ इलाकों में काफी तेज बारिश दर्ज की जा सकती है. इन इलाकों में उड़ीसा, छत्तीसगढ, तेलंगाना, विदर्भ और पूर्वी मध्य प्रदेश है. इन इलाकों में अगले तीन दिनों में अच्छी बारिश देखी जाएगी. वहीं महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, गुजरात रीजन, पूर्वी राजस्थान, कोंकण, गोवा, पश्चिम मध्य प्रदेश में अभी अच्छी बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
अत्यधिक बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से उड़ीसा, छत्तीसगढ़, विदर्भ व पूर्वी मध्य प्रदेश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में 01 व 02 जुलाई को काफी अधिक बारिश होने के आसार हैं.
दिल्ली में तीन जुलाई तक मानसून पहुंचने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली व आसपास के इलाको में 01 जुलाई को आसमान में बादल रहने की संभावना है. दोपहर के बाद कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी भी हो सकती है. अधिकतम तापमान 42 डिग्री व न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है. दिल्ली में मानसून सामान्य तौर पर 29 जून को पहुंचता है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इस साल मानसून दिल्ली में 03 जून तक पहुंचने की संभावना है.