सिर्फ 500 रुपये लगाकर एक झटके में करोड़पति बना पेंटर, रातोंरात चमकी किस्मत
घरों में रंगाई-पुताई का काम करने बाला संजीव कुमार अब करोड़पति बन गया है. रातोंरात इसकी किस्मत पलट गई.
घरों में रंगाई-पुताई का काम करने बाला संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) अब करोड़पति बन गया है. इस पेंटर ने इस दिवाली (Diwali) पर Punjab state Maa Lakshmi Diwali Pooja Bumper 2019 lottery का टिकट खरीदा था, जिसके बाद रातोंरात इसकी किस्मत पलट गई और अब यह करोड़पति बन गया है.
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के जिला ऊना (Una) के चुरूडू गांव में रहने वाला संजीव कुमार पेंटर का काम कर अपने परिवार को पालन करता है. पिछले दिनों पीजीआई में अपने बेटे का चैकअप करवाने के बाद लौटते समय उसने नंगल के एक लॉटरी (Lottery) विक्रेता से पंजाब स्टेट का दिवाली बंपर लॉटरी (Punjab state Maa Lakshmi Diwali Pooja Bumper 2019 lottery) के दो टिकट 500-500 रुपये में खरीदे थे.
संजीव ने एक टिकट अपने नाम से और दूसरा अपने बेटे अरमान के नाम से खरीदा. दिवाली के दो दिन बाद बेटे अरमान के नाम से खरीदे टिकट पर पहला इनाम 2.50 करोड़ का निकला.
लॉटरी निकलने की खबर पर एक बार तो संजीव को विश्वास ही नहीं हुआ, लेकिन जब उसने लॉटरी विक्रेता के पास जाकर इस बात की जानकारी ली तो उसे विश्वास हुआ.
देखें Zee Business LIVE TV
संजीव का परिवार लॉटरी निकलने से खुश तो बहुत है, लेकिन संजीव ने लॉटरी से मिलने वाले पैसों को इधर-उधर न उड़ा कर सही तरीके से निवेश करने का प्लान तैयार किया है. इसके लिए उसने मार्केट एक्पर्ट की भी सलाह ली है.
(रिपोर्ट- राकेश मलाही/ ऊना)