लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का ऐलान, 7 चरणों में पड़ेंगे वोट, 23 मई को आएंगे नतीजे
केंद्रीय चुनाव आयोग ने रविवार को लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का ऐलान कर दिया. इस बार के चुनाव 7 चरणों में होंगे. 23 मई को नतीजे आएंगे. पहले चरण में 11 अप्रैल को 91 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे.
केंद्रीय चुनाव आयोग ने रविवार को लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का ऐलान कर दिया. इस बार के चुनाव 7 चरणों में होंगे. 23 मई को नतीजे आएंगे. पहले चरण में 11 अप्रैल को 91 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. ये 91 सीटें 20 राज्यों की होंगीं. दूसरे चरण की वोटिंग 18 अप्रैल को होगी. इस चरण में 97 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे.
23 अप्रैल को तीसरे चरण की वोटिंग होगी. 23 अप्रैल को तीसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. 29 अप्रैल को चौथे चरण के लिए वोट डलेंगे. 6 मई को पांचवें चरण की वोटिंग होगी. 12 मई को छठे चरण की वोटिंग होगी. 19 मई को सातवें चरण की वोटिंग होगी.
#WATCH live from Delhi: Election Commission of India addresses a press conference. https://t.co/E0yEp9LHYqचुनाव आयोग का कहना है कि हमने इस बार चुनावी तारीखों के ऐलान में त्योहार और परीक्षाओं का भी ध्यान रखा है. इन चुनावों में सभी इवीएम में वीवीपेट का इस्तेमाल होगा. इसके साथ ही ईवीएम पर उम्मीदवारों के फोटो भी लगे होंगे.इस बार के चुनावों में 10 लाख पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. 2014 के लोकसभा चुनावों में 9 लाख पोलिंग स्टेशन थे. चुनावों में सभी संवेदनशील पाेल बूथ पर सीआरपीएफ के जवान तैनात होंगे. रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक लाउड स्पीकर पर रोक रहेगी.
ऐसा होगा चुनावी कार्यक्रम
> पहला चरण 11 अप्रैल: 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों के लिए डाले जाएंगे वोट
> दूसरा चरण 18 अप्रैल : 13 राज्यों की 97 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.
> तीसरा चरण 23 अप्रैल : 14 राज्यों की 115 सीटों पर डाले जाएंगे वोट. इसी चरण में सबसे ज्यादा सीटों के लिए वोट पड़ेंगे.
> चौथा चरण 29 अप्रैल : 9 राज्यों की 71 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे.
> 5वां चरण 6 मई : 7 राज्यों की 51 सीटों के लिए वोट पड़ेंगे.
> छठा चरण 12 मई : 7 राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे.
> 7वां चरण 19 मई : 8 राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे.