बीजेपी Vs कांग्रेस के मैनिफेस्टो में ये है अंतर; जानिए आपको कितना होगा लाभ
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस के अपना मैनिफेस्टो 'जन आवाज' जारी करने के कुछ दिन बाद BJP ने सोमवार को दिल्ली हेडक्वार्टर में अपना 'संकल्प' पत्र जारी किया है.
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस के अपना मैनिफेस्टो 'जन आवाज' जारी करने के कुछ दिन बाद BJP ने सोमवार को दिल्ली हेडक्वार्टर में अपना 'संकल्प' पत्र जारी किया है. बीजेपी ने अपने घोषणापत्र को संकल्प पत्र नाम दिया है.
बीजेपी ने वादा किया है कि वह 5 किमी के दायरे में जनता को बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराएगी. साथ ही रेलवे के सभी नेटवर्क को ब्रॉड गेज में बदला जाएगा. वहीं कांग्रेस ने गरीबों को सालाना 72 हजार रुपए देने का ऐलान किया है. आइए जानते हैं बीजेपी और कांग्रेस के मैनिफेस्टो की 5 बड़ी बातें :
बीजेपी के 'संकल्प पत्र' Vs कांग्रेस के मैनिफेस्टो 'जन आवाज़'
गरीबी की रेखा के नीचे रह रहे लोगों की तादाद कम करने का वादा | गरीबों को 72 हज़ार रुपये सालाना देने का ऐलान |
सीमांत किसानों के लिये पेंशन योजना का ऐलान | किसानों के लिये अलग बजट का ऐलान |
छोटे दुकानदारों को पेंशन की सुविधा | दलित-पिछड़ों को आबादी के अनुसार आरक्षण |
रोजगार और स्वरोजगार का वादा | एक साल के भीतर 22 लाख सरकारी पदों को भरने का वादा |
भाजपा का #SankalpPatra Vs कांग्रेस का घोषणापत्र : देेेेखें Video :
हमारा मंत्र - One Mission, One Direction
मैनिफेस्टो जारी करते वक्त PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि राष्ट्रवाद हमारी प्रेरणा है, अन्त्योदय हमारा दर्शन और सुशासन हमारा मंत्र है.
उन्होंने कहा कि हम जब मैनिफेस्टो लेकर आए हैं तो हमारा मंत्र है-One Mission, One Direction. देश नीति चलाने के लिए हमें multi dimensional level पर काम करने की जरूरत होती है और हमने उसे अपने संकल्प पत्र में शामिल किया है.
पीएम ने कहा कि देश में पहली बार हम एक अलग जल शक्ति मंत्रालय बनाएंगे. हमने इस बजट में मछुआरों के लिए एक अलग मंत्रालय की बात कही थी और हम आने वाले दिनों में अलग जल शक्ति मंत्रालय भी बनाएंगे.