Elections 2024 Result LIVE: सबसे बड़ी जीत का अंतर! 'मामा' शिवराज चर्चा में क्यों? सबसे ज्यादा वोटों से कौन चल रहा है आगे?
Loksabha Election 2024 Winner List: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा लोकसभा सीट से खड़े हुए थे. इस सीट पर वोटिंग अभी भी जारी है और ताजा आंकड़ों की बात करें तो शिवराज सिंह चौहान सीट पर जीत दर्ज करते हुए नजर आ रहे हैं.
Loksabha Election 2024 Winner List: लोकसभा चुनाव की 542 सीट पर शुरुआती रुझान आ गए हैं. हालांकि कई सीट पर अब पार्टियां जीत भी दर्ज कर रही हैं. मौजूदा टैली के मुताबिक, भाजपा 21 सीट और कांग्रेस 7 सीट पर जीत हासिल कर चुकी है.लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि कई सीट ऐसी हैं, जहां बड़े मार्जिन के साथ प्रत्याशी जीत रहे हैं. इसमें पहली सीट मध्यप्रदेश की इंदौर की है, जहां भाजपा के शंकर लालवानी ने इंदौर ने 12,26,751 वोट हासिल किए हैं और खास बात ये है कि 10,08,077 के भारी अंतर से जीत हासिल की है. इसके बाद मामा शिवराज सिंह चौहान विदिशा से 7 लाख वोट्स की बढ़त के साथ जीत की ओर अग्रसर हैं.
अमित शाह ने ली अच्छी बढ़त
इंदौर के शंकर लालवानी और शिवराज सिंह चौहान के बाद अमित शाह भी अच्छी बढ़त के साथ आगे बढ़े हैं. अमित शाह ने गुजरात के गांधीनगर सीट से 7.44 लाख के मार्जिन के साथ जीत दर्ज कर ली है.
विदिशा सीट से लड़ रहे शिवराज
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा लोकसभा सीट से खड़े हुए थे. इस सीट पर वोटिंग अभी भी जारी है और ताजा आंकड़ों की बात करें तो शिवराज सिंह चौहान सीट पर जीत दर्ज करते हुए नजर आ रहे हैं. शिवराज सिंह चौहान साढ़े सात लाख से ज्यादा वोट्स के साथ जीतते हुए नजर आ रहे हैं.
कांग्रेस से प्रतापभानू शर्मा खड़े
चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, शिवराज सिंह चौहान 7,55,365 वोट्स की बढ़त के साथ जीत दर्ज करते हुए नजर आ रहे हैं. ये अब तक इस लोकसभा में किसी भी सीट का सबसे बड़ा मार्जिन है. शिवराज सिंह चौहान के सामने कांग्रेस के प्रतापभानू शर्मा लड़ रहे हैं, जिनके पास फिलहाल 2,68,022 वोट्स हैं.