Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए काउंटिंग अंतिम चरण में है. NDA 292 सीट और इंडिया गठबंधन 234 सीट पर जीत या आगे है. आइए जानते हैं कि कर्नाटक की 28 सीट, तमिलनाडु की 39 सीट, केरल की 20 सीट, तेलंगाना में 17 और आंध्र प्रदेश की 25 सीटों पर क्या हाल है. इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, शाम के 7 बजे बीजेपी कुल 95 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है और 144 सीटों पर आगे है. कांग्रेस 41 सीट जीत चुकी है और 58 सीट आगे है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मैसूर के “राजा” वाडियार को लोकसभा चुनाव में मिली जीत

मैसूर के पूर्व राजपरिवार के वंशज यदुवीर कृष्णदत्त चामराज वाडियार, पूर्व मंत्रियों कोटा श्रीनिवास पुजारी और के. सुधाकर (सभी भाजपा) ने मंगलवार को कर्नाटक में लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की. वाडियार ने मैसूर लोकसभा सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के एम. लक्ष्मण को 1,39,262 मतों से हराया. वाडियार को 7,95,503 जबकि लक्ष्मण को 6,56,241 वोट मिले. लक्ष्मण की हार को मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि मैसूर उनका गृह जिला है और उन्होंने वहां प्रचार में काफी समय लगाया था. 

वायनाड में राहुल गांधी 3.64 लाख मत से जीते

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल की वायनाड सीट पर भाकपा की एनी राजा को 3,64,422 मत के अंतर से हराया. 

शाम के 7 बजे का रुझान..........

Karnataka Lok Sabha Chunav Results 2024 Updates 

कर्नाटक में लोकसभा की 28 सीट  है. शाम के 7 बजे इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, बीजेपी 16 सीट जीत चुकी है और 1 सीट पर आगे है. कांग्रेस 8 सीट जीत चुकी है और 1 सीट पर आगे है. JDS 2 सीट पर  जीत दर्ज की है.

Tamil Nadu Lok Sabha Chunav Results 2024 Updates 

तमिलनाडु में लोकसभा की 39 सीटें हैं. शाम के 7 बजे इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस 1 सीट जीत चुकी है और 8 सीट पर आगे चल रही है. DMK 22 सीट पर आगे चल रही है. CPI और CPM 2-2 सीट पर आगे चल रही है.

Kerala Lok Sabha Chunav Results 2024 Updates 

केरल में लोकसभा की 20 सीटें हैं. शाम के 7 बजे इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 9 सीट पर चुनाव जीत चुकी है और 5 सीट पर आगे है. CPM और BJP  ने एक-एक सीट पर जीत दर्ज की है. RSP एक सीट पर जीत चुकी है. इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग 2 सीट और केरल कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रही है.

Telegana Lok Sabha Chunav Results 2024 Updates 

तेलंगाना में लोकसभा की 17 सीटें हैं. शाम के 7 बजे इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, BJP 3 सीट पर जीत दर्ज कर चुकी है और 5 सीट पर आगे है. कांग्रेस 1 सीट पर जीत चुकी है और 7 सीट पर आगे है. AIMIM के असदुद्दीन ओवैसी हैदराबाद सीट पर आगे चल रहे हैं. 

Andhra Pradesh Lok Sabha Chunav Results 2024 Updates 

आंध्र प्रदेश में लोकसभा की 25 सीटें हैं. शाम के 7 बजे इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी 2 सीट पर जीत चुकी है और 1 सीट पर आगे है. TDP यानी तेलुगू देशम पार्टी 1 सीट पर जीत चुकी है और 15 सीट पर आगे है. YSRCP और जनसेना पार्टी 4-2 सीट पर आगे चल रही है.

 

हैदराबाद सीट से ओवैसी 3.15 लाख से अधिक मतों से आगे

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी तेलंगाना के हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र में अपराह्न 3 बजकर पांच मिनट पर अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार माधवी लता से 3.15 लाख से अधिक मतों से आगे हैं. मतों की गणना अभी जारी है. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, ओवैसी को 6,12,842 मत मिले हैं, जबकि माधवी लता को 2,97,031 मत हासिल हुए हैं. इस बीच, मलकाजगिरी लोकसभा सीट पर अपराह्न 3 बजकर पांच मिनट तक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार एटाला राजेंद्र अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की पटनाम सुनीता महेंद्र रेड्डी से 3.23 लाख से ज्यादा मतों से आगे हैं. 

तेलंगाना- सिकंदराबाद से जी. किशन रेड्डी 65000 मतों से आगे 

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी मंगलवार को तेलंगाना के सिकंदराबाद लोकसभा क्षेत्र में अपराह्न 3:15 बजे तक अपने निकटतम कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी दानम नागेंद्र से 65,013 मतों से आगे हैं. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, किशन रेड्डी को 4,40,598 वोट मिले हैं, जबकि नागेंद्र को 3,75,585 वोट हासिल हो चुके हैं. तेलंगाना की 17 लोकसभा सीटों के लिए मतगणना मंगलवार को सुबह आठ बजे शुरू हुई.

तेलंगाना के नलगोंडा से कांग्रेस उम्मीदवार 5.37 लाख मतों से आगे

तेलंगाना के नलगोंडा से कांग्रेस उम्मीदवार के. रघुवीर रेड्डी ने मंगलवार को मतगणना के अंतिम दौर में प्रवेश करने पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं BJP उम्मीदवार एस. रेड्डी शानमपुडी पर 5.37 लाख मतों की बढ़त बना ली. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध मतगणना के आंकड़ों के अनुसार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री के. जन रेड्डी को अब तक 7,53,464, जबकि BJP के एस. रेड्डी को 2,15,662 वोट मिले हैं. कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि रघुवीर राजनीति में नये हैं.

दोपहर 3 बजे का रुझान....

 

Karnataka  Lok Sabha Chunav Results 2024 Updates 

दोपहर के 3 बजे इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, प्रदेश की 28 लोकसभा सीटों में बीजेपी 16, कांग्रेस 10 और JDS 2 सीट पर आगे चल रही है. 1 सीट पर नतीजे आ चुके हैं. Chitradurga सीट से बीजेपी के गोविंद मकथपा करजोल जीत चुके हैं.

Tamil Nadu Lok Sabha Chunav Results 2024 Updates 

दोपहर के 3 बजे इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, प्रदेश की 39  लोकसभा सीटों में DMK 21 सीट, कांग्रेस 9 सीट, CPI को 2 और CPM 2 सीट पर आगे है. अभी तक किसी की जीत या हार का फैसला नहीं हुआ है.

Andhra Pradesh Lok Sabha Chunav Results 2024 Updates 

दोपहर के 3 बजे इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, प्रदेश की 25  लोकसभा सीटों में TDP 16 सीट, बीजेपी 3 सीट, YSRCP 4 सीट और JNP 2 सीट पर आगे चल रही है. अभी तक किसी की जीत या हार का फैसला नहीं हुआ है.

Kerala Lok Sabha Chunav Results 2024 Updates 

दोपहर के 3 बजे इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, प्रदेश की 20  लोकसभा सीटों में कांग्रेस 14 सीट, बीजेपी 1 सीट, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग 2 सीट और केरल कांग्रेस 1 सीट पर आगे है.RSP और CPIM 1-1 सीट पर आगे है. वायनाड सीट से राहुल गांधी मैदान में हैं. इस समय वे करीब 3.5 लाख वोट से आगे हैं.

Telegana Lok Sabha Chunav Results 2024 Updates 

दोपहर के 3 बजे इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, प्रदेश की 17  लोकसभा सीटों में बीजेपी 8 सीट, कांग्रेस 8 सीट और 1 सीट पर AIMIM आगे है. अभी तक किसी सीट पर जीत का ऐलान नहीं हुआ है.

 

दोपहर 1 बजे का रुझान......

Karnataka lok sabha chunav results 2024 updates 

दोपहर के 1 बजे इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, कर्नाटक में 28 सीटों पर बीजेपी 16 सीट और कांग्रेस 10 सीट पर आगे है. JDS 2 सीट पर आगे है. बीजेपी को 44.23 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है.

Tamil nadu lok sabha chunav results 2024 updates 

तमिलनाडु में लोकसभा की 39 सीट है. दोपहर के 1 बजे DMK 21 सीट, कांग्रेस 8 सीट, CPI 2 सीट और CPM 2 सीट पर आगे है. इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर अभी तक किसी पर जीत का फाइनल नाम नहीं आया है.

Kerala lok sabha chunav results 2024 updates 

केरल में लोकसभा की कुल 20 सीट है. दोपहर के 1 बजे कांग्रेस 13 सीट, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग 2 सीट, बीजेपी 2 सीट पर आगे है. CPIM एक सीट और केरला कांग्रेस 1 सीट पर आगे है.

 

Telegana lok sabha chunav results 2024 updates 

तेलंगाना में लोकसभा की कुल 17 सीटें हैं. सुबह के 1 बजे बीजेपी 8, कांग्रेस 8 और AIMIM 1 सीट पर आगे है. असदुद्दीन ओवैसी हैदराबाद सीट से 13 हजार से अधिक वोट से आगे है.

Andhra Pradesh lok sabha chunav results 2024 updates 

आंध्र प्रदेश में लोकसभा की कुल 25 सीटें हैं. दोपहर के 1 बजे तेलुगू देशम पार्टी 16 सीट, YSRCP 4 सीट और बीजेपी 3 सीट पर आगे है. JNP यानी जनसेना पार्टी 2 सीट पर आगे है.

 

सुबह 11 बजे का रूझान.........

Karnataka lok sabha chunav results 2024 updates 

कर्नाटक में लोकसभा की कुल 28 सीट है. सुबह के 11 बजे  बीजेपी 18, कांग्रेस 7 और JDS 3 सीट पर आगे है.

Tamil nadu lok sabha chunav results 2024 updates 

तमिलनाडु में लोकसभा की 39 सीट है. सुबह के 11 बजे DMK 20 सीट, कांग्रेस 8 सीट, CPI 2 सीट और CPM 2 सीट पर आगे है.

Kerala lok sabha chunav results 2024 updates 

केरल में लोकसभा की कुल 20 सीट है. सुबह के 11 बजे कांग्रेस 13 सीट, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग 2 सीट, बीजेपी 2 सीट पर आगे है. CPIM एक सीट और केरला कांग्रेस 1 सीट पर आगे है.

Telegana lok sabha chunav results 2024 updates 

तेलंगाना में लोकसभा की कुल 17 सीटें हैं. सुबह के 11 बजे बीजेपी 8, कांग्रेस 8 और AIMIM 1 सीट पर आगे है

Andhra Pradesh lok sabha chunav results 2024 updates 

आंध्र प्रदेश में लोकसभा की कुल 25 सीटें हैं. सुबह के 11 बजे तेलुगू देशम पार्टी 16 सीट, YSRCP 4 सीट और बीजेपी 3 सीट पर आगे है. JNP यानी जनसेना पार्टी 2 सीट पर आगे है.