Lok Sabha Election 2024, Govinda joins Shiv Sena: लोकसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है और सभी राजनीतिक दल ऐड़ी-चोटी का बल लगाकर जोड़-तोड़ में लगी हुई हैं. महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना में बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा शामिल हो गए हैं. गोविंदा गुरुवार को शिंदे की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हो गए हैं.

इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसा माना जा रहा है कि शिवसेना (शिंदे गुट) उन्हें मुंबई नॉर्थ वेस्ट सीट से लोकसभा चुनावों में उतार सकती है. इस सीट पर उनका मुकाबला शिव सेना के उद्धव बालासाहेब ठाकरे के उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर से हो सकता है.

 

गोविंदा ने शिवसेना में शामिल होने के बाद कहा कि मुंबई मॉडर्न सिटी है. विश्व की मॉडर्न स्पेस भविष्य में फिल्मसिटी होगी. कई साल से हम मुंबई देख रहे थे. अब अच्छी लगती है मुंबई. प्रोग्रेस है. मुख्यम्नत्री एकनाथ शिंदे आने के बाद ये प्रोग्रेस है. हवा, रास्ता क्लीन है. काम कोई भी हो शुरुआत हो चुकी है. मेरे पर शिवाजी ,बालासाहेब ठाकरे जी की कृपा है. मेरे मां बाप के अच्छे संबंध थे उनसे. मुझे कभी नही लगा मैं इस तरह जुड़ जाऊंगा.

गोविंदा ने बुधवार रात शिवसेना पदाधिकारी और पूर्व विधायक कृष्णा हेगड़े से मुलाकात की थी। हेगड़े ने कहा था कि गोविंदा ने राष्ट्रीय स्तर पर काम करने की इच्छा व्यक्त की थी.

14 साल बाद राजनीति में वापस की एंट्री

औपचारिक रूप से शिवसेना में शामिल होने के बाद, गोविंदा ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि वह 14 साल के 'जंगल' के बाद सक्रिय राजनीति में प्रवेश कर रहे हैं. 2004 के आम चुनाव में गोविंदा ने कांग्रेस के टिकट पर उत्तरी मुंबई सीट से चुनाव लड़ा था और बीजेपी के दिग्गज नेता राम नाइक को हराया था. हालांकि, अपना कार्यकाल समाप्त होने के बाद, गोविंदा ने फिर से अभिनय करना शुरू कर दिया और उसके बाद कभी राजनीति में नहीं आए.