Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टिकों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. इस बार जीत की लगातार हैट्रिक का दावा कर रही भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुरुवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी. इसमें पूर्व राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन, प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई और केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन सहित तमिलनाडु के नौ उम्मीदवारों के नाम हैं. लिस्ट के मुताबिक सुंदरराजन चेन्नई साउथ से चुनाव लड़ेंगी, जबकि मुरुगन नीलगिरी से पार्टी के उम्मीदवार होंगे. तमिलनाडु में फायर ब्रांड नेता और पार्टी अध्यक्ष के अन्नामलाई को कोयम्बटूर लोकसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BJP ने मध्य चेन्नई सीट से वी. पी. सेलवम, वेलोर से ए. सी. षणमुगम, कृष्णागिरी से सी. नरसिम्हन, पेराम्बलूर से टी. आर. पारिवेंदर और तूतीकोरिन (तूतुकुड़ी) से नैनार नागेन्द्रन को उम्मीदवार बनाया गया है. 

सुंदरराजन ने राज्यपाल पद से दिया इस्तीफा

राज्यपाल के पद से त्यागपत्र देने के एक दिन बाद सुंदरराजन बुधवार को भाजपा में शामिल हुई थीं. उन्होंने 2019 में भाजपा से इस्तीफा देकर तेलंगाना के राज्यपाल के रूप में कामकाज संभाला था. उन्हें 2021 में पुडुचेरी की उप राज्यपाल नियुक्त किया गया था. बासठ वर्षीय सुंदरराजन स्त्रीरोग विशेषज्ञ हैं और दो दशक से भी पहले भाजपा में शामिल हुई थीं.