Lok Sabha Chunav Results 2024: BJP मुख्यालय में बोले पीएम मोदी- NDA की सरकार बनना तय
Lok Sabha Chunav Results 2024: एनडीए की जीत के बाद BJP मुख्यालय से पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, इस आशीर्वाद के लिए सभी देशवासियों का ऋणी हूं. उन्होंने कहा, लगातार तीसरी बार सरकार बनना तय है.
Lok Sabha Chunav Results 2024: एनडीए की जीत के बाद BJP मुख्यालय से पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, इस आशीर्वाद के लिए सभी देशवासियों का ऋणी हूं. उन्होंने कहा, लगातार तीसरी बार सरकार बनना तय है. हम सभी जनता जनार्दन के बहुत आभारी हैं. देशवासियों ने भाजपा पर, NDA पर पूरा विश्वास जताया है.
आज की ये विजय दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की जीत है. ये विकसित भारत के प्रण की जीत है. सबका साथ, सबका विश्वास मंत्र की जीत है. मोदी ने कहा, देश के चुनाव आयोग का भी अभिनंदन करूंगा. चुनाव आयोग ने दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव सफलता के साथ सम्पन्न कराया.
मोदी ने कहा, आज बड़ा मंगल है और इस पावन दिन राजग की लगातार तीसरी बार सरकार बननी तय है. हम सभी जनता-जनार्दन के बहुत आभारी हैं. देशवासियों ने भाजपा और राजग पर पूर्ण विश्वास जताया है. उन्होंने कहा कि 1962 के बाद पहली बार कोई सरकार अपने दो कार्यकाल पूरा करने के बाद लगातार तीसरी बार सत्ता में आई है.
मेरी मां के जाने के बाद यह मेरा पहला चुनाव है
पीएम मोदी ने कहा, यह मेरी मां के जाने के बाद पहला चुनाव है. लेकिन मेरे देश की माताओं-बहनों ने कभी मुझे मेरी मां की कमी महसूस नहीं होने दी. पीएम मोदी बोले- आज का दिन भावुक करने वाला है. पीएम मोदी ने कहा, 'इस जनादेश के कई पहलू हैं. 1962 के बाद यह पहली बार है कि कोई सरकार अपने दो कार्यकाल पूरे करने के बाद लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटी है.
पीएम ने अपने संबोधन के दौरान कहा, जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं ने इस चुनाव में रिकॉर्ड वोटिंग कर अभूतपूर्व उत्साह दिखाया है और दुनियाभर में भारत को बदनाम करने वाली जो ताकतें हैं, उनको आईना दिखा दिया है. विधानसभा चुनावों को लेकर पीएम मोदी ने कहा, हम ओडिशा में सरकार बनाने जा रहे हैं. हमें लोकसभा में भी इस राज्य से सीटें मिली हैं और ऐसा मौका पहली बार आ रहा है जब भगवान जगन्नाथ की धरती पर भाजपा का मुख्यमंत्री होगा. साथ ही पीएम ने केरल और तेलंगाना पर भी बात की. पीएम ने कहा कि केरल में हमारे कार्यकर्ताओं ने खूब मेहनत की.
पीएम मोदी ने कहा, 10 साल पहले देश ने बदलाव के लिए हमें जनादेश दिया था. वो समय था, जब देश निराशा की गर्त में डूब चुका था. हमें Fragile Five जैसे शब्दों से नवाजा जाता था, हर दिन अखबारों की हेडलाइन घोटालों से भरी रहती थीं, देश की युवा पीढ़ी अपने भविष्य को लेकर आशंकित हो गई थी. तब देश ने हमें निराशा के गहरे सागर से आशा के मोती निकालने का जिम्मा सौंपा था. हम सभी ने पूरी ईमानदारी से प्रयास किया, काम किया.
मोदी ही तीसरी बार प्रधानमंत्री बन रहे- जेपी नड्डा
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने BJP मुख्यालय में चुनाव नतीजों पर संबोधित करते हुए कहा, मोदी ही बनेंगे तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. PM ने हमेशा से हमें आगे से लीड किया. NDA के सभी सहयोगी दलों को धन्यवाद. NDA को तीसरी बार बहुत मिली है. PM मोदी को जनका का आशीर्वाद मिला है. नड्डा ने कहा, सरकार युवा, किसानों और गरीबों को समर्पित है. पार्टी के कार्यकर्ताओ को बधाई. देशवासियों की तरह से पीएम मोदी का स्वागत. ओडिशा में पहली बार भाजपा सरकार. अरुणाचल प्रदेश में लगातार तीसरी बार सरकार बनी.
बता दें कि लोकसभा चुनाव के अब तक आए नतीजों के मुताबिक भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने की ओर अग्रसर है लेकिन बहुमत से वह दूर नजर आ रही है. भाजपा अब तक 163 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है जबकि 77 सीटों पर उसके उम्मीदवार आगे हैं. भाजपा कुल मिलाकर 240 सीटों पर आगे है, लेकिन 543 सदस्यों वाली लोकसभा में बहुमत के लिए आवश्यक 272 के जादुई आंकड़े से वह पीछे है. राजग का आंकड़ा 300 के करीब पहुंचता दिख रहा है.