लोक सभा अनिश्चित काल के लिए स्थगित, हंगामेदार मानसून सेशन में 20 अहम बिल हुए पास
पेगासस जासूसी कांड, किसान कानून समेत कई मुद्दों को लेकर मानसून सत्र हंगामेदार रहा. सदन की कार्यवाही सुचारू ढंग से नहीं चल पाई.
Lok Sabha adjourns sine die: लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है. सदन की कार्यवाही तय समय से दो दिन पहले ही स्थगित हो गई है. इसके साथ ही हंगामेदार मानसून सत्र समाप्त हो गया. पेगासस जासूसी कांड, कृषि कानून, महंगाई और अन्य मुद्दों पर विपक्ष की ओर से लगातर विरोध होता है. इसके चलते संसद में हंगामा होता रहा और कार्यवाही सुचारू रूप से नहीं चल पाई. लोकसभा का मानसून सत्र 19 जुलाई को शुरू हुआ था. इस दौरान लोक सभा में संविधान संशोधन बिल, टैक्सेशन संसोधन बिल समेत 20 महत्वपूर्ण बिल पास हुए.
मानसून सत्र के दौरान अधिकांश समय प्रश्न काल बाधित रहा. बावजूद इसके सदन ने कई अहम बिलों को पास कर दिया. इनमें संविधान संसोधन बिल भी शामिल रहा है, जिसमें राज्यों को अपनी ओबीसी लिस्ट बनाने की अनुमति दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में मौजूद रहे. लोकसभा की कार्यवाही को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने से पहले चार पूर्व सदस्यों, जिनका हाल में निधन हुआ, को मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई.
उम्मीद के मुताबिक नहीं हो सका कामकाज: ओम बिड़ला
लोक सभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने बताया कि लोकसभा का मानूसन सत्र (Monsoon Session) 11 अगस्त को स्थगित हो गया. 19 जुलाई से प्रारंभ हुए इस सत्र में कुल 17 बैठकें हुईं. संविधान (127 वां संशोधन) विधेयक, टैक्सेशन लॉ (संशोधन) विधेयक, बैंकरप्सी एंड इनसॉल्सेंवी (संशोधन) विधेयक सहित सदन में कुल 20 महत्वपूर्ण बिल पास हुए. उन्होंने कहा , ''सत्र के दौरान मेरा प्रयास रहा कि सदन में जनहित से जुड़े विषयों पर अधिकतम चर्चा हों, परन्तु निरंतर गतिरोध के कारण जनता की आशाओं और अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य नहीं हो सका। इसकी वेदना मेरे मन में है.''