Lockdown in Delhi: कुंभ नहा कर लौटे लोगों पर सख्ती की तैयारी, सरकार ने जारी की ये गाइडलाइन
दिल्ली में कोरोना महामारी के बिगड़ते हालात के लिए दिल्ली सरकार कई तरह के प्रयास कर रही है. एक तरफ जहां दिल्ली में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन का ऐलान किया गया है वहीं कुंभ नहा कर लौटने वालों की पहचान कर उन्हें क्वारंटीन करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं.
दिल्ली में कोरोना महामारी के बिगड़ते हालात के लिए दिल्ली सरकार कई तरह के प्रयास कर रही है. एक तरफ जहां दिल्ली में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन का ऐलान किया गया है वहीं कुंभ नहा कर लौटने वालों की पहचान कर उन्हें क्वारंटीन करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं.
सरकार ने जारी किए निर्देश
दिल्ली सरकार की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं कि जो भी लोग 4 अप्रैल से अब तक हरिद्वार में लगे कुंभ मेले में गए हैं उनके उनके लिए कोविड की जांच के साथ ही क्वारंटीन रहना अनिवार्य है. ऐसे में सरकार ने कुंभ नहा कर लौटे लोगों को www.Delhi.gov.in वेबसाइट पर दिए गए लिंक के जरिए अपनी पूरी डिटेल जैसे नाम, पता और पहचान पत्र अपलोड करने के लिए कहा गया है.
अपलोड करनी होगी डीटेल
ऐसे लोग जो अब कुंभ जाने के बारे में सोच रहे हैं उन्हें वहां जाने से पहले अपनी पूरी डीटेल सरकार की वेबसाइट www.Delhi.gov.in पर अपलोड करनी होगी. इसमें ये भी जानकारी देनी होगी की आप कब कुंभ जाएंगे और कब लौट कर आएंगे.
14 दिन के लिए क्वारंटीन रहना होगा
दिल्ली सरकार के निर्देशों के तहत ऐसे सभी लोग जो अब तक हरिद्वार से कुंभ नहा कर दिल्ली लौटे हैं या आने वाले दिनों में कुंभ नहाने जाने वाले हैं तो दिल्ली लौटने पर आपको अनिवार्य तौर पर 14 दिन के लिए क्वारंटीन रहना होगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.