Lockdown में आने-जाने के लिए इन 11 राज्यों में ऑनलाइन कैसे बनवाएं 'ई-पास'?
देशभर में फैले कोरोना वायरस को रोकने के लिए सरकार ने लॉकडाउन (Lockdown) को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. इस समय सिर्फ जरूरी सेवाएं देने वाले लोगों को ही बाहर जाने की परमिशन है.
देशभर में फैले कोरोना वायरस को रोकने के लिए सरकार ने लॉकडाउन (Lockdown) को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. इस समय सिर्फ जरूरी सेवाएं देने वाले लोगों को ही बाहर जाने की परमिशन है. वहीं, अगर किसी को कोई इमरजेंसी के काम के लिए बाहर जाना है तो आप ई-पास (E-pass) बनवा सकते हैं. इस समय किसी भी काम के लिए बाहर निकलने से पहले आपके पास ई-पास होना जरूरी है. आप चाहे किसी भी राज्य में सभी जगह के लिए ई-पास होना जरूरी है.
आइए आपको बताते हैं कि दिल्ली (Delhi), उत्तर प्रदेश (UP), राजस्थान (Rajasthan), मध्यप्रदेश (MP), आंध्र प्रदेश (Andhra pradesh) सहित देश के 11 राज्यों के लिए कैसे ई-पास ऑनलाइन का आवेदन कर सकते हैं...
1. दिल्ली
अगर आप देश की राजधानी में है और अपने घर से बाहर जाने के लिए आपको ई-पास बनवाना है. तो आप इस लिंक https://epass.jantasamvad.org/epass/init/ पर क्लिक कर सकते हैं. इसके बाद में आपको यहां पर कर्फ्यू में ई-पास के ऑप्शन पर क्लिक करना है. यहां पर आपको पूरी डिटेल भरकर जमा करनी होगी.
2. उत्तर प्रदेश
यूपी में ई-पास बनवाने के लिए आप इस लिंक ‘http://164.100.68.164/UPePass2/’ पर जाना होगा. वेबसाइट पर आपको लॉकडाउन ई-पास पाने के लिए बताए गए निर्देशों के अनुसार आवेदन करना होगा.
3. हरियाणा
इसके अलावा अगर आप हरियाणा में हैं और आपको यहां ई-पास बनवाना है. तो आपको इस लिंक ‘https://covidssharyana.in/’ पर जाना होगा. यहां पर आपको सभी जरूरी जानकारियां भरनी होगीं.
4. राजस्थान
इसके अलावा राजस्थान में ई-पास बनवाने के लिए आपको RajCop Citizen ऐप का इस्तेमाल करना होगा. इस ऐप के जरिए राजस्थानवासी ऑनलाइन पास बुक कर सकते हैं. इसमें बताए गए निर्देशों को भी फुलफिल करना होगा.
5. मध्य प्रदेश
इसके अलावा एमपी में रहने वाले लोगों के लिए ई-पास बनवाने के लिए इस लिंक ‘https://mapit.gov.in/covid-19/’ पर जाना होगा. वेबसाइट पर आपको लॉकडाउन ई-पास पाने के लिए बताए गए निर्देशों के अनुसार आवेदन करना होगा.
6. उत्तराखंड
अगर आप उत्तराखंड में रहते हैं तो यहां के लिए आपको इस लिंक ‘https://policecitizenportal.uk.gov.in/e_pass/Home/Index’ पर जाना होगा. यहां पर आपको अपनी सभी जानकारी भरनी होगी.
7. चंडीगढ़
चंडीगढ़वासियों को ई-पास का आवेदन करने के लिए आपको ‘http://admser.chd.nic.in/dpc/Default.aspx’ पर जाना होगा. यहां से वह अपना ई-पास आसानी से बनवा सकते हैं.
8. बिहार
इसके अलावा बिहारवासियों को ई-पास का आवेदन करने के लिए आपको ‘https://serviceonline.bihar.gov.in/’ पर जाना होगा.
9. हिमाचल प्रदेश
ई-पास का आवेदन करने के लिए आपको ‘http://covidepass.hp.gov.in/’ पर जाना होगा. यहां पर जरूरी जानकारियां देने के बाद में आपका ई-पास बन जाएगा और आप पुलिस को दिखाकर यात्रा कर पाएंगे.
10. केरल
ई-पास का आवेदन करने के लिए आपको ‘https://pass.bsafe.kerala.gov.in/’ पर जाना होगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
11. आंध्र प्रदेश
ई-पास का आवेदन करने के लिए आपको 'https://gramawardsachivalayam.ap.gov.in/CVPASSAPP/CV/CVOrganizationRegistration' पर जाना होगा.