कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण पूरी दूनिया में हड़कंप मचा हुआ है. वायरस के बढ़ते कहर से बचने के लिए कई देशों में लॉकडाउन (Lockdown) लगा है. भारत में भी सरकार ने 21 दिन तक लॉकडाउन रखा है. लोगों को घर में रहने के लिए कहा गया है. इससे वायरस की ट्रांसमिशन साइकिल को तोड़ा जो सकता है. अब अगर 21 दिन घर में ही रहना है तो अपनी स्किल्स को टेस्ट करने का मौका है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज्यादातर खाली वक्त गुजारने के लिए टीवी, फोन या सोशल मीडिया (Social Media) का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन आज कुछ ऐसे तरीकों की बात करतें हैं जो आपको कुछ नया और चुस्त रखने में मदद करेगा.

1. कोरोना वायरस महामारी से अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए साफ सफाई पर जरूर ध्यान दें. इन 21 दिनों में आप फुर्सत के पल में घर की सफाई भी कर सकते हैं. साथ ही घर को सैनिटाइज करते रहें.

2. घर पर रहकर अपने इंट्रस्ट का ऑनलाइन स्किल डेवलपमेंट कर सकते हैं. जैसे डांस, कुकिंग, रिडिंग किसी भी चीज का शौक है तो YouTube में जाएं और जो आपको अच्छा लगता हो वो सीखें. इसके अलग प्रोफेशनल स्किल डेवलपमेंट के लिए कई वेबसाइट्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

3. ऐप से नई-नई भाषा को घर बैठे सीख सकते हैं. प्ले स्टोर (Play Store) से आप कोई भाषा ऐप जैसे Duolingo और HelloTalk ऐप्स का इस्तेमाल फ्री में करके नई भाषा सीख सकते हैं.

4. जानिए पॉडकॉस्ट क्या होता है?

इंटरनेट से कोई भी ऑनलाइन कंटेंट डाउनलोड करते हैं वो ऑडियो, वीडियो कुछ भी हो सकता है. उसे Podcast कहते हैं. आज के समय में इंटरनेट की दुनिया में बहुत से Podcast मौजूद हैं. अपने मनचाहे सेक्टर की जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके लिए करेंट अफेयर्स, स्पोर्ट्स, बिजनेस, कॉमेडी या अपनी रूचि के अनुसार कोई अच्छा Podcast डाउनलोड कर लीजिए और अपना मनोरंजन कर सकते हैं. इससे टाइम भी पास होगा और जानकारी भी बढ़ेगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

5. बुक्स पढ़ना बोरिंग लगता हैं, तो उसकी जगह ऑडियोबुक्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. LibriVox, Audible, Goodreads जैसे ऑडियोबुक्स के कलेक्शन का सहारा ले सकते हैं.