UP Election Result 2022 Updates: यूपी में फिर 'योगी' राज; बीजेपी को स्पष्ट बहुमत, सपा गठबंधन 125 सीटों तक सिमटा
UP Election Result 2022 LIVE: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे आज आ रहे हैं | UP election result 2022 Live Updates yogi adityanath bjp narendra modi sp akhilesh yadav bsp mayawati congress rahul gandhi
UP Election Result 2022 Live Updates: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजों में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिला है. 403 सीटों वाली यूपी विधानसभा में सरकार बनाने के लिए 203 सीटों की जरूरत पड़ती है. बीजेपी ने अपने दम पर 255 सीटें जीती हैं. बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़े दलों को मिलाकर बीजेपी गठबंधन के खाते मतें 273 सीटे हैं. दूसरी ओर, समाजवादी पार्टी की अगुवाई में बना गठबंधन तमाम कोशिशों के बावजूद 125 सीटों तक सिमट गया है. गठबंधन में सपा को 111 सीटें और रालोद को 8 सीटें मिली हैं. करीब 37 साल बाद ऐसा पहली बार होगा जब प्रदेश की कोई पार्टी लगातार दूसरी बार सत्ता हासिल करेगी.
यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर सीट से चुनाव जीत गए हैं. गोरखपुर की सभी सीटों पर बीजेपी उम्मीदवार विजयी रहे हैं. वहीं, नोएडा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी पंकज सिंह ने जीत का रिकॉर्ड बना दिया है. पंकज सिंह ने करीब 1.80 लाख के रिकॉर्ड अंतर से जीत दर्ज की. हालांकि, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सिराथू सीट से चुनाव हार गए हैं. सपा गठबंधन की डॉ. पल्लवी पटेल ने मौर्य को 7337 मतों से शिकस्त दी. वहीं, बीजेपी छोड़कर सपा में गए स्वामी प्रसाद मौर्य भी फाजिलपुर सीट से चुनाव हार गए हैं.
हाइलाइट्स
Thu, Mar 10, 2022, 04:55 PM
अलीगढ़ की सातों विधानसभा पर एक बार फिर बीजेपी ने अपना परचम लहराया है. बीजेपी के 7 प्रत्याशियों ने जीत की दर्ज, दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी आरएलडी का गठबंधन रहा.
Thu, Mar 10, 2022, 04:52 PM
इटवा से सपा प्रत्याशी माता प्रसाद चुनाव जीत गए हैं.
Thu, Mar 10, 2022, 04:21 PM
गाजीपुर से अब्बास अंसारी चुनाव जीता. महमूदाबाद से समाजवादी के राजेंद्र कुमार चुनाव जीते. मधुबन से बीजेपी के रामविलास चौहान चुनाव जीते. घोसी से समाजवादी पार्टी के दारा सिंह चौहान चुनाव जीते.
Thu, Mar 10, 2022, 04:14 PM
यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू हारे
Thu, Mar 10, 2022, 04:13 PM
नोएडा से पंकज सिंह ने बनाया जीत का रिकॉर्ड
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जनपद की नोएडा विधान सभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार पंकज सिंह ने करीब 1 लाख 80 हजार के रिकॉर्ड अंतर से जीत दर्ज की है. विधान सभा चुनाव में किसी भी उम्मीदवार की जीत का यह अबतक का सबसे बड़ा अंतर है.
Thu, Mar 10, 2022, 04:12 PM
कासगंज सदर विधानसभा सीट पर बीजेपी के देवेंद्र सिंह राजपूत जीते. समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मानपाल सिंह को 46614 वोटों से हराया. बीजेपी भाजपा प्रत्याशी को 123099 वोट मिले.
Thu, Mar 10, 2022, 04:07 PM
मोदीनगर से बीजेपी प्रत्याशी मंजू सिवाच 36151 वोटों से जीती
Thu, Mar 10, 2022, 04:05 PM
गोंडा की मेहनौन विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विनय द्विवेदी 20000 मतों के अंतर से जीते
Thu, Mar 10, 2022, 04:01 PM
गोरखपुर सदर सीट से योगी ने पूर्व बीजेपी नेता की पत्नी को हराया
गोरखपुर शहर सीट से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जीत चुके हैं. यहां से सीएम योगी के खिलाफ सपा से पूर्व बीजेपी नेता उपेंद्र दत्त शुक्ला की पत्नी शुभावती शुक्ला, बसपा के टिकट पर ख्वाजा शम्सुद्दीन, आजाद समाज पार्टी से चंद्रशेखर रावण और कांग्रेस से चेतना पांडे ने चुनाव में किस्मत आजमाई थी. यहां से 2017 के चुनाव में बीजेपी के राधामोहन दास अग्रवाल चुनाव जीते थे.
Thu, Mar 10, 2022, 04:00 PM
नोएडा में पंकज सिंह की भारी जीत
नोएडा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी पंकज सिंह ने शानदार जीत दर्ज की गई. उन्होंने जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है. गौतमबुद्ध नगर की तीनों सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है.
Thu, Mar 10, 2022, 03:50 PM
गोरखपुर शहर से CM योगी जीते
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर सदर की सीट पर दर्ज की है.
Thu, Mar 10, 2022, 03:48 PM
गौतमबुद्ध नगर की तीनों सीटों पर बीजेपी की जीत
Thu, Mar 10, 2022, 03:47 PM
मऊ सीट पर मुख्तार अंसारी का रिकॉर्ड उन्हीं के बेटे अब्बास अंसारी ने तोड़ा है. 18 वें राउंड में अब्बास अंसारी 40520 मतों से बीजेपी के अशोक सिंह से आगे हैं.
Thu, Mar 10, 2022, 03:46 PM
अलीगढ़ की कोल विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी अनिल पाराशर ने जीत दर्ज की. दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अज्जू इशहाक रहे.
Thu, Mar 10, 2022, 03:46 PM
कुशीनगर
खड्डा से विवेकानन्द पांडेय निषाद पार्टी बीजेपी गठबंधन के प्रत्याशी 42000 से जीते
Thu, Mar 10, 2022, 03:45 PM
बुलंदशहर में बीजेपी के पहले प्रत्याशी ने दर्ज कराई जीत
बुलंदशहर की डिबाई विधानसभा सीट से बीजेपी के सीपी सिंह ने सपा-गठबंधन के हरीश लोधी को हराकर 68 हज़ार वोटों से की जीत दर्ज है.
Thu, Mar 10, 2022, 03:45 PM
प्रयागराज बीजेपी प्रत्याशी नंद गोपाल गुप्ता नंदी की जीत
शहर दक्षिणी से बीजेपी प्रत्याशी नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने दर्ज की जीत की. सपा प्रत्याशी रईस चंद्र शुक्ला को नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने 20 हजार से अधिक मतों से हराया.
Thu, Mar 10, 2022, 03:41 PM
मथुरा की मांट सीट से बीजेपी की जीत
मांट विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी राजेश चौधरी जीते. पहली बार भाजपा के खाते में आई मांट विधानसभा लगातार 8बार के बसपा विधायक पंडित श्याम सुंदर हारे
Thu, Mar 10, 2022, 03:38 PM
यूपी में विकास का बुलडोजर लगातार चलता रहे- पीयूष गोयल
Thu, Mar 10, 2022, 03:30 PM
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 15 राउंड की गिनती के बाद 916 मतों से आगे निकले.
Thu, Mar 10, 2022, 03:27 PM
गोरखपुर अर्बन सीट से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 40,144 वोटों से आगे चल रहे हैं.
Thu, Mar 10, 2022, 03:16 PM
फाजिलनगर सीट से स्वामी प्रसाद मौर्य नहीं बचा सके सीट
कुशीनगर की फाजिलनगर विधान सभा सीट सपा प्रत्याशी और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य हार गए हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य चुनाव से कुछ समय पहले बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे.
Thu, Mar 10, 2022, 03:15 PM
डिप्टी सीएम केशव मौर्य और राज्य कांग्रेस अध्यक्ष लल्लू पीछे
उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव के लिए जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सिराथू सीट से करीब 1500 मतों से पीछे चल रहे हैं. दूसरी ओर, कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू तमकुही राज निर्वाचन क्षेत्र से पीछे चल रहे हैं.
Thu, Mar 10, 2022, 01:57 PM
गोवर्धन सीट से बीजेपी की जीत
मथुरा गोवर्धन विधान सभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मेघश्याम सिंह जीते. मेघश्याम सिंह ने करीब 40 हजार मतों से जीत हासिल की.
Thu, Mar 10, 2022, 01:21 PM
हेमा मालिनी ने कहा- बुलडोजर के आगे कुछ नहीं आ सकता
उत्तर प्रदेश के मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा, 'हमें पहले से ही पता था कि हमारी सरकार बनेगी. हमने विकास के हर पहलू के लिए काम किया है, यही वजह है कि जनता हम पर भरोसा करती है. बुलडोजर के सामने कुछ भी नहीं आ सकता, क्योंकि यह एक मिनट में सब कुछ खत्म कर सकता है, चाहे साइकिल हो या कुछ और.'
Thu, Mar 10, 2022, 01:16 PM
गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने मिठाई बांटी
गोरखपुर के सांसद और भाजपा नेता रवि किशन ने उत्तर प्रदेश में भाजपा की जीत पर मिठाई बांटी. उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'मोदी जी ने पार्टी कार्यकर्ताओं और मंत्रियों को हमेशा जमीन पर काम करने की सीख दी है और यह जीत उसी का नतीजा है. यह राम राज्य की शुरुआत है.'
Thu, Mar 10, 2022, 12:19 PM
402 सीटों के रुझान: बीजेपी 267 सीटों पर आगे
उत्तर प्रदेश में 403 में से 402 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं और भारतीय जनता पार्टी ने 267 सीटों पर बढ़त बना ली है. वहीं समाजवादी पार्टी 124, बसपा 5 और कांग्रेस 3 सीटों पर आगे चल रही है.
Thu, Mar 10, 2022, 12:11 PM
आजम खान आगे, स्वामी प्रसाद मौर्य पीछे
रामपुर सीट से समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान आगे चल रहे हैं, जबकि फाजिलनगर से स्वामी प्रसाद मौर्य पीछे चल रहे हैं.
Thu, Mar 10, 2022, 12:06 PM
जहूराबाद सीट से ओपी राजभर आगे
जहूराबाद विधान सभा सीट से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओपी राजभर आगे चल रहे हैं.
Thu, Mar 10, 2022, 11:52 AM
प्रयागराज विधानसभा शहर दक्षिणी सीट से सपा के रईस चंद्र शुक्ला 25803 वोट पाकर आगे चल रहे हैं. मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी 23867 वोट पाकर दूसरे स्थान पर चल रहे हैं.
Thu, Mar 10, 2022, 11:48 AM
सपा प्रत्याशी मतगणना केंद्र पर धरने पर
सीतापुर के हरगांव विधान सभा में सपा प्रत्याशी रामहेत भारती मतगणना केंद्र से बाहर धरने पर बैठ गए हैं और ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. हरगांव विधान सभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश राही आगे चल रहे हैं.
Thu, Mar 10, 2022, 11:22 AM
सोनभद्र
चारों विधानसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशी आगे
Thu, Mar 10, 2022, 11:20 AM
सपा ने कार्यकर्ताओं से बूथ पर डंटे रहने को कहा
यूपी में जारी मतगणना के बीच समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर कहा, ''सभी समाजवादियों और सहयोगी दलों के कार्यकर्ताओं से अपील है कि टीवी पर दिखाए जा रहे रुझानों पर ध्यान न देते हुए अपने अपने बूथों पर डंटे रहे अंत में लोकतंत्र जीतेगा और परिणाम सपा गठबंधन के पक्ष में होंगे.''
Thu, Mar 10, 2022, 10:52 AM
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने EVM के खिलाफ दिल्ली में किया प्रदर्शन
Thu, Mar 10, 2022, 10:51 AM
अखिलेश यादव सपा कार्यालय पहुंचे
यूपी में जारी मतगणना के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लखनऊ में पार्टी कार्यालय पहुंच गए हैं. 403 में से 389 सीटों से रुझान आ गए हैं और भाजपा 275 सीटों पर बढ़त बना ली है, जबकि सपा 103 आगे चल रही है.
Thu, Mar 10, 2022, 10:50 AM
सीएम योगी 8363 वोटों से आगे
गोरखपुर सदर विधान सभा सीट पर दो चरण की मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी योगी आदित्यनाथ आगे चल रहे हैं और उन्हें 10888 वोट मिले हैं, वहीं सपा प्रत्याशी सुभावती शुक्ला को 2525 मत मिले हैं, सीएम योगी 8363 वोटों से आगे चल रहे हैं.
Thu, Mar 10, 2022, 10:50 AM
गोरखपुर के सभी 9 विधान सभा सीट पर बीजेपी आगे चल रही है.
Thu, Mar 10, 2022, 10:23 AM
स्वामी प्रसाद मौर्य और दारा सिंह पीछे
कुशीनगर की फाजिलनगर विधान सभा सीट पर तीसरे राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र कुशवाहा 4500 मतों से आगे चल रहे हैं, जबकि सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य पीछे चल रहे हैं. वहीं गोरखपुर ग्रामीण सीट पर पहले राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी के विपिन सिंह को 5653 मत मिले हैं, जबकि समाजवादी पार्टी के विजय बहादुर यादव को 1913 वो और बसपा के दारा सिंह निषाद को 224 मिले हैं.
Thu, Mar 10, 2022, 10:21 AM
बलिया विधानसभा में बीजेपी आगे
बलिया सदर सीट से बीजेपी के दयाशंकर सिंह 5891 वोटों से आगे चल रहे हैं.
Thu, Mar 10, 2022, 10:16 AM
रुझानों में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत, 235 सीटों पर आगे
यूपी में मतों की गिनती जारी है. प्रदेश की 403 में से 344 सीटों से रुझान सामने आ गए हैं और भारतीय जनता पार्टी (BJP) 235 सीटों पर बढ़त हासिल कर ली है. समाजवादी पार्टी को 100 सीटों पर, बसपा 5 सीटों पर और कांग्रेस 4 सीटों पर आगे चल रही है.
Thu, Mar 10, 2022, 10:15 AM
जसवंतनगर सीट से शिवपाल यादव पीछे
जसवंतनगर विधान सभा सीट से समाजवादी पार्टी (SP) के उम्मीदवार शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार पीछे चल रहे हैं.
Thu, Mar 10, 2022, 09:57 AM
यूपी बीजेपी कार्यालय में जश्न
उत्तर प्रदेश में रुझानों में बीजेपी को बहुमत हासिल होने के बाद पार्टी कार्यालय में जश्न शुरू हो गया है. बता दें कि बीजेपी 230 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि सपा 100 सीटों पर आगे है.
Thu, Mar 10, 2022, 09:56 AM
करहल सीट पर बीजेपी, बीएसपी दूसरे, तीसरे नंबर पर
Thu, Mar 10, 2022, 09:56 AM
रायबरेली से अदिति सिंह आगे
चुनाव आयोग के अनुसार, उत्तर प्रदेश की रायबरेली विधान सभा सीट में भारतीय जनता पार्टी की अदिति सिंह (Aditi Singh) आगे चल रही हैं.
Thu, Mar 10, 2022, 09:47 AM
बीजेपी 230, सपा 100 सीटों पर आगे
उत्तर प्रदेश में 403 में अब 339 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं और भारतीय जनता पार्टी 230 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं रुझानों में समाजवादी पार्टी 100 सीटों पर बढ़त मिली है, जबकि बसपा 6 और कांग्रेस 4 सीटों पर आगे चल रही है.
Thu, Mar 10, 2022, 09:45 AM
अयोध्या की बीकापुर विधानसभा में बीजेपी आगे
Thu, Mar 10, 2022, 09:43 AM
गोरखपुर सदर सीट से मुख्यमंत्री योगी आगे
गोरखपुर सदर सीट से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आगे चल रहे हैं. पहले राउंड में गोरखपुर सदर से योगी आदित्यनाथ को 5540, बसपा के ख्वाजा समसुद्दीन 343, सपा के सुभावती शुक्ला को 1076, कांग्रेस के चेतना पांडेय को 60, आप के विजय श्रीवास्तव को 27 और भीम आर्मी के चंद्रशेखर पांडेय को 123 वोट मिले हैं.
Thu, Mar 10, 2022, 09:26 AM
अब तक के रुझानों में बीजेपी को बहुमत
यूपी में 403 सीटों में से 311 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं और भारतीय जनता पार्टी ने रुझानों में बहुमत हासिल कर ली है. बीजेपी 205 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि समाजवादी पार्टी भी 100 से ज्यादा सीटों पर आगे है. वहीं बसपा 7 और कांग्रेस 4 सीटों पर आगे है.
Thu, Mar 10, 2022, 09:26 AM
गाजियाबाद विधान सभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सुनील शर्मा आगे चल रहे हैं.
Thu, Mar 10, 2022, 08:58 AM
देवरिया सदर विधान सभा सीट से बीजेपी के सलभ मणि त्रिपाठी आगे चल रहे हैं.
Thu, Mar 10, 2022, 08:56 AM
अखिलेश यादव का ट्वीट- इम्तिहान बाकी है...
मतगणना के बीच अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, 'इम्तिहान बाकी है अभी हौसलों का वक्त आ गया है अब 'फैसलों' का. मतगणना केंद्रों पर दिन-रात सतर्क और सचेत रूप से सक्रिय रहने के लिए सपा-गठबंधन के हर एक कार्यकर्ता, समर्थक, नेतागण, पदाधिकारी और शुभचितंक को हृदय से धन्यवाद! ‘लोकतंत्र के सिपाही’ जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें!'
Thu, Mar 10, 2022, 08:52 AM
रायबरेली से अदिति सिंह आगे
Thu, Mar 10, 2022, 08:51 AM
यूपी के 200 सीटों के रुझान आए, 125 पर बीजेपी को बढ़त
यूपी में 403 में से 203 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं और बीजेपी ने 125 सीटों पर बढ़त बना ली है. वहीं, सपा 75 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि बसपा 2 और कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रही है.
Thu, Mar 10, 2022, 08:50 AM
प्रयागराज पश्चिम से सिद्धार्थनाथ सिंह आगे
Thu, Mar 10, 2022, 08:49 AM
मथुरा से श्रीकांत शर्मा आगे
Thu, Mar 10, 2022, 08:39 AM
कानपुर देहात के सिकंदरा विधान सभा से BSP प्रत्याशी लाल जी शुक्ला आगे
कानपुर देहात के सिकंदरा विधान सभा से बीएसपी प्रत्याशी लाल जी शुक्ला आगे चल रहे है और दूसरे नंबर पर बीजेपी के अजीत पाल हैं. जालौन में बैलेट पेपर की गिनती में तीनों सीटों पर सपा आगे, माधौगढ़ कालपी उरई में भी सपा आगे चल रही है. कानपुर में बैलट पेपर की गिनती में बिठूर से बीजेपी के अभिजीत सिंह सांगा आगे चल रहे हैं. गाजियाबाद में पोस्टल बैलट की गिनती में शहर विधान सभा और साहिबाबाद विधान सभा सीट से बीजेपी आगे चल रही है.
Thu, Mar 10, 2022, 08:39 AM
नोएडा से पंकज सिंह आगे, मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पीछे
नोएडा से बीजेपी उम्मीदवार पंकज सिंह आगे चल रहे हैं. यूपी सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह इलाहाबाद सीट से पीछे चल रहे हैं.
Thu, Mar 10, 2022, 08:38 AM
गोरखपुर सदर से योगी आदित्यनाथ आगे
गोरखपुर सदर सीट से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आगे चल रहे हैं.
Thu, Mar 10, 2022, 08:38 AM
करहल से अखिलेश यादव आगे
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव करहल विधान सभा सीट से आगे
Thu, Mar 10, 2022, 08:34 AM
बसपा 3 और कांग्रेस 1 सीट पर आगे
उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने 100 सीटों पर बढ़त हासिल कर ली है, जबकि समाजवादी पार्टी भी 58 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बसपा 2 और कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रही है.
Thu, Mar 10, 2022, 08:28 AM
बीजेपी का शतक
शुरुआती रुझानों में बीजेपी 100 सीटों पर आगे, सपा 50 के पार चल रही है.
Thu, Mar 10, 2022, 08:03 AM
EVM की सत्यता, पारदर्शिता पर सवाल उठाने का कोई प्रश्न नहीं उठता: मुख्य चुनाव आयुक्त
मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि EVM की सत्यता और पारदर्शिता पर सवाल उठाने का कोई प्रश्न नहीं उठता. EVM 2004 के चुनाव से इस्तेमाल हो रही हैं और 2019 से हमने प्रत्येक मतदान केंद्र पर वीवीपैट की भी व्यवस्था की है.
Thu, Mar 10, 2022, 07:54 AM
यूपी में मतों की गिनती 8 बजे शुरू हुई
यूपी में विधानसभा चुनाव नतीजों के लिए ईवीएम से मतों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हो गई.
Thu, Mar 10, 2022, 07:35 AM
वाराणसी कमिश्नर क्षेत्र में धारा 144 लागू
Thu, Mar 10, 2022, 07:33 AM
यूपी में 7 चरणों में हुआ मतदान
यूपी विधानसभा चुाव 2022 के लिए इस बार 10 फरवरी से 7 मार्च तक सात चरणों में मतदान हुआ है. इस बार चुनावों में 60.26 फीसदी वोटिंग हुई है. 2017 के विधानसभा चुनाव में 61.24 फीसदी वोटिंग हुई थी. 403 सीटों वाली विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 203 सीटों का है.
Thu, Mar 10, 2022, 07:31 AM
2017 में BJP को मिली थी 312 सीटें
2017 के विधानसभा चुनाव में हुए यूपी बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला था. 403 सीटों वाली विधानसभा में बीजेपी 312, सपा 47, बसपा 19, कांग्रेस 7 और निर्दलीय के खाते में 3 सीटें आई थीं.
Thu, Mar 10, 2022, 07:29 AM
बीजेपी और सपा गठबंधन में सीधी टक्कर
यूपी में इस बार सीधा मुकाबले बीजेपी और सपा गठबंधन के बीच है. दोनों ही दलों की तरफ से अपनी-अपनी सरकार बनाने के दावे किए जा रहे हैं.
Thu, Mar 10, 2022, 07:27 AM
बीजेपी की हुई वापसी तो बनेगा यह रिकॉर्ड
एक्जिट पोल के अनुमान सही साबित होते हैं, तो 1985 के बाद ऐसा पहली बार होगा जब प्रदेश की कोई पार्टी लगातार दूसरी बार सत्ता हासिल करेगी. इससे पहले कांग्रेस ने करीब 37 साल पहले, 1985 में लगातार दूसरी बार सरकार बनाई थी.
Thu, Mar 10, 2022, 07:26 AM
ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुत
ज्यादातर एग्जिट पोल में इस बार भी बीजेपी की सरकार बन रही है. बीजेपी की जीत का अनुमान जताया गया है. हालांकि, उसकी सीटें घटने की बात भी ज्यादातर पोल में कही गई है. 2017 के विधान सभा चुनाव में बीजेपी को करीब तीन-चौथाई सीटों के साथ शानदार बहुमत मिला था.
Thu, Mar 10, 2022, 07:22 AM
मतों की गिनती 8 बजे शुरू हो जाएगी
यूपी में विधानसभा चुनाव नतीजों के लिए ईवीएम से मतों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हो जाएगी. इसके लिए काउंटिंग सेंटर्स पर सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है.
Thu, Mar 10, 2022, 07:20 AM
सबसे पहले कहां देखें चुनाव के नतीजे
आप Election Results को ऑनलाइन Live देख सकते हैं. इसे आप सीधे Zee business की साइट से देख सकते हैं. यहां पर आपको रियल टाइम में रिजल्ट दिखाया जाएगा. ECI की साइट पर भी रिजल्ट अपडेट होते रहते हैं, हालांकि, यहां थोड़ा वक्त लगता है. Election Results को देखने के लिए आप ज़ी बिज़नेस की ऐप डाउनलोड कर सकते हैं या https://www.zeebiz.com/hindi/ पर भी जा सकते हैं.
Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.