• होम
  • भारत
  • Biparjoy Cyclone LIVE Updates: चक्रवाती तूफान बिपारजॉय का दिल्ली में भी असर, अचानक बारिश से बदला मौसम

Biparjoy Cyclone LIVE Updates: चक्रवाती तूफान 'बिपारजॉय' का दिल्ली में भी असर, अचानक बारिश से बदला मौसम

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: June 16, 2023, 03.51 PM IST,

tropical cyclone biparjoy live updates tracking imd weather red alert rain flood warns in gujarat kutch saurashtra regions mumbai kerala cyclone landfall updates in hindi

Cyclone Biparjoy Live Tracking Updates: गुजरात में चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' गुरुवार की शाम तटीय इलाकों से टकराया था. इसके बाद रात तक लैंडफॉल प्रक्रिया चली. शुक्रवार की सुबह अधिकतर इलाकों में बारिश हो रही थी. कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए और चारों ओर उथल-पुथल माहौल दिखा. हालांकि, सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र में तबाही मचाने वाले चक्रवाती तूफान ‘बिपारजोय’ की तीव्रता गुजरात के तटीय इलाकों में पहुंचने के कुछ घंटों बाद कम होकर ‘बेहद गंभीर’ से ‘गंभीर’ श्रेणी में आ गया है. चक्रवात के मद्देनजर कई जिलों में राहत एवं बचाव कार्यों के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की कई टीम तैनात हैं. इसके अलावा, राजस्थान, दिल्ली के इलाकों में भी बारिश हो रही है.

Cyclone Biparjoy Tracking Updates:

हाइलाइट्स

Fri, Jun 16, 2023, 03:34 PM

Biparjoy Cyclone Updates: 23 लोग हुए घायल

एनडीआरएफ के महानिदेशक अतुल करवाल ने बताया कि दुर्भाग्य से तूफान के गुजरात पहुंचने के पहले दो लोगों की मौत हो गई लेकिन तूफान के पहुंचने के बाद कोई जनहानि नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि गुजरात प्रशासन तथा अन्य एजेंसियों ने जानमाल का कम से कम नुकसान सुनिश्चित करने के लिए मिल कर काम किया था और यह उसी का नतीजा है. तूफान से जुड़ी घटनाओं में कम से कम 23 लोग घायल हो गए. उन्होंने कहा कि राज्य के कम से कम एक हजार गांव बिजली संकट का सामना कर रहे हैं. इनमें 40 प्रतिशत बिजली संकट अकेले कच्छ जिले में है.

Fri, Jun 16, 2023, 03:31 PM

Gujaraj Biparjoy: गुजरात में बिपारजॉय से किसी की जान नहीं गई: NDRF DG

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के महानिदेशक अतुल करवाल ने कहा कि गुजरात में चक्रवाती तूफान बिपारजॉय के आने के बाद किसी की जान नहीं गई है. हालांकि 23 लोग विभिन्न घटनाओं में घायल हुए हैं और राज्य के कम से कम एक हजार गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई है. चक्रवाती तूफान ‘बिपारजॉय’ के कारण तेज हवाएं चलने और भारी बारिश होने से कच्छ और सौराष्ट्र के इलाकों में भारी तबाही हुई है. (भाषा)

Fri, Jun 16, 2023, 03:22 PM

Cyclone Biparjoy live Updates: अभी कहां है तूफान?

IMD ने बताया कि चक्रवाती तूफान बिपारजॉय सौराष्ट्र और कच्छ के ऊपर से 12 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से मूव करके पूर्व उत्तर पूर्व में बढ़ गया है. अब ये भुज से 40 किमी उत्तर और दीसा के 250 किमी पश्चिम दक्षिण पश्चिम में है.

Fri, Jun 16, 2023, 03:18 PM

Biparjoy Effect Updates: दिल्ली में भी बिपारजॉय इफेक्ट?

दिल्ली में बिपारजॉय साइक्लोन का असर दिख रहा है. शुक्रवार की दोपहर अचानक से दिल्ली में मौसम बदला और अचानक बारिश शुरू हो गई. तेज हवाएं भी चल रही थीं.

Fri, Jun 16, 2023, 11:01 AM

Cyclone Biparjoy Update: कई जिलों में जलजमाव की स्थिति

बिपारजॉय के चलते हो रही भारी बारिश से कई जिलों में जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है. भुज के कई इलाकों में जलजमाव हो गया है. मांडवी, जामनगर, कच्छ में भी बारिश का असर दिख रहा है. 

Fri, Jun 16, 2023, 10:59 AM

Cyclone Biparjoy Impact: 'बिपारजॉय' के कारण राजस्‍थान के कई इलाकों में भारी बारिश

चक्रवाती तूफान 'बिपारजॉय'का असर राजस्‍थान के कुछ इलाकों में भी देखने को मिला जहां जालोर और बाड़मेर जिले में कई जगह भारी बारिश हुई है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बृहस्‍पतिवार रात कुछ स्थानों पर 60-70 मिलीमीटर बारिश हुई है और आज भी इन दोनों जिलों और इनके आसपास के इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश होने का अनुमान है. अधिकारी ने बताया कि जालोर में आज सुबह तक 69 मिमी बारिश हो चुकी है और बारिश जारी है. (भाषा)

Fri, Jun 16, 2023, 10:07 AM

Cyclone Biparjoy Impact: बिपारजॉय का कहर, सुबह दिखा असर

रात में बिपारजॉय का कहर जो रहा है, उसका असर सुबह में दिख रहा है. गुजरात के कई जिलों में शुक्रवार की सुबह भी बारिश हो रही है. कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए हैं, खंबों-तारों पर भी असर पड़ा है. NDRF की टीमें साफ-सफाई करने और व्यवस्था को सुचारू करने में लगी हुई हैं

Thu, Jun 15, 2023, 10:15 PM

Cyclone Biparjoy LIVE Updates: रेलवे कर रही मॉनिटरिंग

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय से निपटने के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने पूरी तैयारी के साथ कमर कस ली है. मंडल एवं अंचल स्तर पर डीआरएम एवं जीएम द्वारा कंट्रोल रूम के माध्यम से तथा रेलवे बोर्ड स्तर पर उच्च अधिकारियों द्वारा वार रूम के माध्यम से रियल टाइम मॉनिटरिंग की जा रही है.

 

Thu, Jun 15, 2023, 09:19 PM

Cyclone Biparjoy LIVE Updates: 125 किमी प्रति घंटे से चल रही है हवा

मौसम निदेशक मनोरमा मोहंती ने बताया कि वर्तमान में हवा की गति 115 से 125 प्रति किमी घंटे के बीच है, यह 140 किमी प्रति घंटे तक भी जा सकती है. आधी रात तक हवा की गति कम हो सकती है.

Thu, Jun 15, 2023, 09:16 PM

Cyclone Biparjoy LIVE Updates

गुजरात: वडोदरा में चक्रवात बिपरजॉय (Cyclone Biparjoy) का प्रभाव देखने को मिल रहा है. शहर में तेज़ बारिश हो रही है.

 

Thu, Jun 15, 2023, 09:16 PM

Cyclone Biparjoy LIVE Updates

गुजरात: अमरेली में चक्रवात बिपरजॉय (Cyclone Biparjoy) के प्रभाव से तेज़ बारिश हुई.

 

Thu, Jun 15, 2023, 09:06 PM

Cyclone Biparjoy LIVE Updates: हाई अलर्ट पर राजस्थान

राजस्थान के CM अशोक गहलोत ने बताया कि चक्रवात बिपरजॉय को लेकर मैंने अधिकारियों के साथ बैठक की है. सारी टीमें अलर्ट पर हैं. आपदा प्रबंधन के संबंधित अधिकारी मौके पर तैनात हैं. राज्य सरकार की ओर से चेतावनी और दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं. हम चक्रवात पर निगरानी रख रहे हैं.

Thu, Jun 15, 2023, 09:05 PM

Cyclone Biparjoy LIVE Updates: लोगों को बांटे फूड पैकेट

मोरबी पुलिस ने बताया कि एक सहयोगी संस्था द्वारा वेणसर और कुंभारिया गांवों में आश्रयों में रहने वाले लगभग 200 परिवारों को नाश्ता वितरित किया गया है.

Thu, Jun 15, 2023, 08:31 PM

Cyclone Biparjoy LIVE Updates: लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा जा रहा है

गुजरात की मोरबी पुलिस ने बताया कि तूफान से प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा जा रहा है. बुजुर्गों को अस्पताल ले जाने के लिए पुलिस बल की भी सहायता ली जा रही है.

Thu, Jun 15, 2023, 07:54 PM

Cyclone Biparjoy LIVE Updates: कहां मंडरा रहा है खतरा

NDRF IG नरेंद्र सिंह बुंदेला ने बताया कि तूफान बिपरजॉय (Cyclone Biparjoy) का मुख्य प्रभाव गुजरात के कच्छ क्षेत्र और राजस्थान के दक्षिण क्षेत्र में होगा. भारी बारिश की उम्मीद है और बाढ़ की संभावना भी है. 

 

Thu, Jun 15, 2023, 07:52 PM

Cyclone Biparjoy LIVE Updates: 16 जून को बंद हैं स्कूल

चक्रवात तूफान बिपरजॉय (Cyclone Biparjoy) के गुजरात के नवसारी जिले में सभी स्कूल 16 जून, 2023 को बंद रहेंगे. डीएम ने इसके लिए एक आदेश जारी किया है.

Thu, Jun 15, 2023, 07:50 PM

Cyclone Biparjoy LIVE Updates: आ गया तबाही का तूफान

गुजरात : द्वारका में पेड़ उखड़ गए और होर्डिंग गिर गए. चक्रवात तूफान बिपरजॉय (Cyclone Biparjoy) के प्रभाव में जिले में तेज हवाएं चल रही हैं.

 

Thu, Jun 15, 2023, 07:42 PM

Cyclone Biparjoy LIVE Updates: चल रही है तेज हवाएं

Cyclone Biparjoy: : चक्रवात बिपरजॉय का प्रभाव देखने को मिल रहा है. उच्च ज्वार की लहरें और तेज़ हवाएँ तटीय क्षेत्रों को प्रभावित कर रही हैं. 

 

Thu, Jun 15, 2023, 07:33 PM

Cyclone Biparjoy LIVE Updates: सीएम ने की बैठक

Cyclone Biparjoy: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने चक्रवात बिपरजॉय को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की.

 

Thu, Jun 15, 2023, 07:01 PM

Cyclone Biparjoy Landfall: लैंडफॉल शुरू, अभी कहां है तूफान?

IMD के मुताबिक, बिपारजॉय अभी जाखौ पोर्ट के पश्चिम दक्षिण पश्चिम में और देवभूमि द्वारका से 130 किमी पश्चिम उत्तर पश्चिम है.

Thu, Jun 15, 2023, 06:56 PM

IMD के डायरेक्टर जनरल डॉक्टर मृत्युंजय मोहापात्र ने बताया कि साइक्लोन कराची और मांडवी के बीच में जाखौ पोर्ट के पास टकराएगा. अभी ये जाखौ पोर्ट से कुछ 70 किमी दूर है. तो ऐसे में सौराष्ट्र और कच्छ के तटीय इलाकों में लैंडफॉल प्रोसेस शुरू हो चुका है और आधी रात तक लैंडफॉल चलता रहेगा.

Thu, Jun 15, 2023, 06:45 PM

Cyclone Biparjoy live location: लैंडफॉल प्रोसेस शुरू

चक्रवाती तूफान बिपारजॉय गुजरात के तटीय इलाकों से टकरा गया है. लैंडफॉल प्रोसेस शुरू हो गया है और अब आधी रात तक चलेगा.

Thu, Jun 15, 2023, 05:59 PM

Cyclone Biparjoy Live Updates: 130 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

वेस्टर्न नेवल कमांड के चीफ स्टाफ ऑफिसर रियर एडमिरल कुणाल राजकुमार ने कहा कि संभावना है कि उत्तरी गुजरात में भारी बारिश के साथ 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. गुजरात में नेवल स्टेशंस 25 से ज्यादा टीमों के साथ तैयार हैं. इनमें मेडिकल स्पेशलिस्ट, अच्छे तैराक के साथ जरूरी उपकरण भी हैं.

Thu, Jun 15, 2023, 05:24 PM

Cyclone Biparjoy Latest Updates: मुंबई पर भी दिख रहा असर

गुजरात के साथ-साथ महाराष्ट्र में भी साइक्लोन बिपारजॉय का असर दिख रहा है. मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया के ऐसे विजुअल्स आए हैं, जहां समंदर में अस्थिरता दिख रही है.

Thu, Jun 15, 2023, 04:53 PM

Cyclone Biparjoy Live Updates: कहां पहुंचा बिपारजॉय?

IMD के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, चक्रवाती तूफान बिपारजॉय साढ़े चार बजे जाखौ बंदरगाह से 80 किलोमीटर दूर पश्चिम दक्षिण पश्चिम और देवभूमि द्वारका से 130 किमी पश्चिम-उत्तर-पश्चिम में है. 

Thu, Jun 15, 2023, 04:46 PM

Cyclone Biparjoy Live Updates in Hindi: आधी रात तक चलेगा लैंडफॉल

IMD वैज्ञानिक मनोरमा मोहंती ने बताया कि चक्रवात बिपरजॉय फिलहाल जखाऊ पोर्ट से 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहा है. यह उत्तर पूर्व की ओर बढ़ते हुए कच्छ, सौराष्ट्र को पार करने वाला है. इसकी रफ्तार 115-125 किमी प्रति घंटा होने वाली है. शाम से मध्य रात्रि तक लैंडफॉल जारी रहेगा.

Thu, Jun 15, 2023, 04:29 PM

Cyclone Biparjoy tracking: कब टकराएगा तूफान बिपारजॉय?

इंडियन कोस्ट गार्ड के नॉर्थ वेस्ट रीजन के कमांडर इंस्पेक्टर जनरल एके हरबोला ने बताया कि हमें उम्मीद है कि तूफान का लैंडफॉल शाम 6 बजे से 8 बजे के बीच हो सकता है. इसके बाद की स्थिति के लिए तैयार रहने के लिए हमने 15 जहाज और 7 एयरक्राफ्ट स्टैंडबाई पर रखे हैं. हमने दमन के कोस्ट गार्ड स्टेशन में 4 स्पेशल डॉर्नियर और 3 हेलीकॉप्टर भी रखा है, जिनकी जरूरत पड़ने पर उन्हें तैनात किया जाएगा.

Thu, Jun 15, 2023, 04:10 PM

Cyclone Biparjoy Live Updates in Hindi: चक्रवात बिपारजॉय से बचने के लिए क्या-क्या कर रहा है NDRF?

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के महानिदेशक (डीजी) अतुल करवाल ने कहा कि एनडीआरएफ सहित अन्य एजेंसियां यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही हैं कि चक्रवात से जान-माल का कम से कम नुकसान हो. करवाल ने कहा कि चक्रवात के मद्देनजर मछली पकड़ने वाली नौकाओं को तटों पर खड़ा कर दिया गया है, बड़े जहाजों को गहरे समुद्र में भेज दिया गया है, चार हजार से अधिक होर्डिंग को हटा दिया गया है और नमक मजदूरों एवं गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया है. कच्छ जिले में एनडीआरएफ के सर्वाधिक चार दल तैनात किए गए हैं. उन्होंने बताया कि गुजरात सरकार ने व्यापक निकासी अभियान चलाया है, जिसके तहत मछली पकड़ने वाली नौकाओं को तटों पर खड़ा कर दिया गया है और बड़े जहाजों को गहरे समुद्र में भेज दिया गया है, ताकि वे खगोलीय ज्वार से उठने वाली ऊंची लहरों से प्रभावित न हों. करवाल के अनुसार, अधिकारियों ने चार हजार से अधिक होर्डिंग को हटा दिया है, ताकि तेज हवाएं चलाने के दौरान उनके उखड़ने, हवा में उड़ने और लोगों को चोटिल करने का जोखिम टाला जा सके. 

Thu, Jun 15, 2023, 03:31 PM

Cyclone Biparjoy Live Updates: अगले 24 घंटों में तेज बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 24 घंटों में गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. देवभूमि द्वारका, जामनगर और कच्छ में अगले 24 घंटों में भी खूब बारिश होगी.

Thu, Jun 15, 2023, 03:26 PM

Cyclone Biparjoy Live Location: IMD का लेटेस्ट अपडेट

मौसम विभाग ने बताया कि बिपॉरजॉय जाखाऊ पोर्ट से कुछ 120 किलोमीटर दूर है. आज शाम में पोर्ट से ही लैंडफॉल एक्टिविटी शुरू होगी और आधी रात तक चलेगी.

Thu, Jun 15, 2023, 02:44 PM

Gujarat Biparjoy Cyclone: गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश

लैंडफॉल के पहले गुजरात के मांडवी सहित कई इलाकों में तेज हवा के साथ भारी बारिश हो रही है. 

Thu, Jun 15, 2023, 02:24 PM

Cyclone Biparjoy Live: जाखाऊ पोर्ट से गुजरेगा बिपारजॉय

Thu, Jun 15, 2023, 02:24 PM

Cyclone Biparjoy Updates: रेलवे ने कुछ और ट्रेनें की कैंसिल

वहीं पश्चिम रेलवे ने चक्रवात संभावित क्षेत्रों में एहतियात के तौर पर ट्रेन संख्या सहित कुछ और ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है जिनमें 20938, दिल्ली सराय-पोरबंदर एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 19120 वेरावल-अहमदाबाद एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 09522 वेरावल-राजकोट स्पेशल, ट्रेन नंबर 09516 पोरबंदर-कनालस स्पेशल और ट्रेन नंबर 09596 पोरबंदर-राजकोट स्पेशल शामिल हैं.

Thu, Jun 15, 2023, 02:22 PM

Cyclone Biparjoy Live: टेलीकॉम सर्विसेज़ पर दी गई सुविधा

भारी बारिश और तूफान के चलते संचार प्रणाली में किसी भी संभावित व्यवधान को दूर करने के लिए सैटेलाइट फोन और हैम रेडियो सेवाओं को तैयार रखा गया है. इसके अलावा, मोबाइल सेवा ऑपरेटरों को निर्देश दिया गया है कि वे एहतियात के तौर पर वैकल्पिक टावरों को चालू रखें. वहीं बिपरजॉय के असर से जिलों में टेलीकॉम नेटवर्क टूटने पर लोग किसी भी टेलीकॉम नेटवर्क का उपयोग कर सकेंगे. दूरसंचार विभाग के गुजरात लाइसेंस सर्विस एरियाज जीएलएसए ने इस संबंध में सभी जरूरी उपाय पहले से कर लिए हैं. इससे यदि किसी टेलीकॉम ऑपरेटर की सेवा का लोग उपयोग नहीं कर पाएंगे तो उनके पास विकल्प होगा कि वे दूसरे ऑपरेटर की सेवा लें.

Thu, Jun 15, 2023, 02:22 PM

Cyclone Biparjoy Live: आज शाम स्थिति और बिगड़ने की संभावना

मौसम विभाग ने भी आज से चार दिनों तक पूरे गुजरात में बारिश की संभावना जताई है. कच्छ और सौराष्ट्र में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. आज से भारी बारिश और विनाशकारी हवाएं चलनी शुरू हो जाएंगी. प्रचंड तूफान का सबसे ज्यादा असर कच्छ, जामनगर और देवभूमि द्वारका जिलों में देखा जाएगा. इन जिलों के तटीय इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. आज शाम स्थिति और बिगड़ने की संभावना है.

Thu, Jun 15, 2023, 02:07 PM

Cyclone Biparjoy Live: NDRF की प्रेस कॉन्फ्रेंस

NDRF के महानिदेशक ने बताया कि बिपरजॉय का असर कच्छ में ज्यादा देखने को मिल सकता है. उन्होंने बताया कि इस दौरान गुजरात सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं जैसे की तमाम शिप लंगर से अच्छी तरह सा बांधे गए हैं, वहीं बड़े जहाजों को हाई सीज में भेज दिया गया है जहां वे साइक्लोन के असर से बाहर हों. 4000 से अधिक हॉर्डिंग हटवाई गई हैं ताकि वे फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स की तरह न बन पाएं. 

Thu, Jun 15, 2023, 02:00 PM

Cyclone Biparjoy Live: क्या होगी बिपारजॉय की टाइमिंग और रूट?

IMD ने कहा कि चक्रवात 'बिपोरजॉय' गुरुवार शाम तक जखाऊ पोर्ट के पास मांडवी (गुजरात) और कराची (पाकिस्तान) के बीच सौराष्ट्र और कच्छ के तट और पाकिस्तान के आस-पास के तटों पर दस्तक देने के लिए तैयार है. आईएमडी ने एक बयान में कहा, बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान 'बिपोरजॉय' पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर पिछले छह घंटों के दौरान छह किमी प्रति घंटे की गति के साथ उत्तर-पूर्व और 15 जून को सुबह 5:30 बजे उसी क्षेत्र में केंद्रित रहा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईएमडी ने कहा, इसके उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने और सौराष्ट्र और कच्छ को पार करने और मांडवी (गुजरात) और कराची (पाकिस्तान) के बीच जखाऊ पोर्ट (गुजरात) के पास 15 जून की शाम तक तेज हवा की गति के साथ एक बहुत ही गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में पार करने की संभावना है. हवा की गति 115-125 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हो सकती है. आईएमडी ने भविष्यवाणी की कि पोरबंदर और द्वारका जिले के तटों के आस-पास 70-80 किमी प्रति घंटे से लेकर 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है.

आईएमडी ने कहा, यह धीरे-धीरे 15 जून की दोपहर से रात के दौरान कच्छ, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, राजकोट, जूनागढ़ और मोरबी जिलों में 115-125 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हो जाएगा. इसके बाद, यह 16 जून की सुबह तक कच्छ और सौराष्ट्र और कच्छ के आस-पास के जिलों में धीरे-धीरे 70-80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार में बदल जाएगा और 16 जून की दोपहर तक 45-55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 65 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. (आईएएनएस)

Thu, Jun 15, 2023, 01:56 PM

Biparjoy Alert: गुजरात में चक्रवाती तूफान के पहले दमन में उठ रहीं ऊंची लहरें

Thu, Jun 15, 2023, 01:54 PM

Cyclone Biparjoy Updates: NDRF ने की एयरलिफ्टिंग की व्यवस्था

Cyclone Biparjoy Updates: NDRF ने की एयरलिफ्टिंग की व्यवस्थाचक्रवात बिपरजॉय पर NDRF के IG एन. एस बुंदेला ने कहा कि NDRF की 18 और SDRF की 12 टीमें तैनात हैं

Thu, Jun 15, 2023, 01:50 PM

Cyclone Biparjoy Alert Live: भुज के एसपी करन राज वाघेला ने बताया कि इलाके से लगभग 50,000 लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है, जहां पुलिस, मेडिटल टीमों के साथ खाने-पीने की व्यवस्था की गई है. इलाके में NDRF, SDRF, BSF और आर्मी के साथ मरीन की टीमें तैनात की गई हैं. पूर्वी और पश्चिमी कच्छ में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

Thu, Jun 15, 2023, 01:44 PM

Cyclone Biparjoy Live: कहां टकराएगा बिपारजॉय?

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, बिपारजॉय के अधिकतम 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के साथ एक ‘बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान (वीएससीएस)’ के रूप में जखौ बंदरगाह के पास टकराने का अनुमान है. आईएमडी ने कहा कि इस शक्तिशाली तूफान के गुजरात तट के पास पहुंचने के साथ ही कच्छ, देवभूमि द्वारका और जामनगर जिले में छिटपुट स्थानों पर बारिश की तीव्रता बढ़ जाएगी. आईएमडी ने चक्रवात पर अपनी अद्यतन जानकारी में कहा, ‘‘उत्तर-पूर्व अरब सागर के ऊपर मौजूद वीएससीएस बिपारजॉय 14 जून 2023 को भारतीय समयानुसार रात ढाई बजे जखौ बंदरगाह से 200 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में था. 15 जून की शाम तक यह जखौ बंदरगाह के पास सौराष्ट्र और कच्छ तथा निकटवर्ती मांडवी एवं कराची के बीच स्थित पाकिस्तान तट से गुजरेगा.’’

Thu, Jun 15, 2023, 01:35 PM

Cyclone Biparjoy Live: साइक्लोन की रफ्तार हुई धीमी

गांधीनगर में रिलीफ कमिश्नर आलोक पांडेय ने बताया कि साइक्लोन बिपारजॉय की स्पीड पहले से कम हुई है, लेकिन हवा की रफ्तार अभी भी 110-125 किलोमीटर के आसपास है, जोकि खतरनाक लेवल है. मोरबी, पिंगलेश्वर, अरावल्ली, जोखाऊ तटों पर चक्रवात का असर दिख रहा है. 

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

₹7000 से कम कीमत वाला दमदार स्मार्टफोन लॉन्च , भारत में पहली बार मिलेगा ये खास प्रोसेसर, तीन साल तक नहीं होगा हैंग

शॉर्ट टर्म में तगड़ी कमाई के लिए खरीद लें ये 2 Stocks! एक्सपर्ट ने बता दिया मुनाफे वाला टारगेट

मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर