• होम
  • भारत
  • Tripura Election Results 2023 Updates: मुख्‍यमंत्री मानिक साहा टाउन बार्डोली से विजयी; BJP की 31 सीटों पर जीत, TMP को मिली 13 सीट

Tripura Election Results 2023 Updates: मुख्‍यमंत्री मानिक साहा टाउन बार्डोली से विजयी; BJP की 31 सीटों पर जीत, TMP को मिली 13 सीट

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: March 02, 2023, 05.44 PM IST,

Tripura Election Results 2023 Live Updates: चुनाव आयोग ने सभी 60 सीटों पर रुझान जारी कर दिए हैं. बीजेपी 22 सीटें जीत चुकी है. 11 सीटों पर आगे चल रही है. त्रिपुरा की 60 विधानसभा सीटों के लिए बहुमत के लिए 31 सीटें चाहिए.

Tripura Election Results 2023 Live Updates: त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2023 के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आ रही है. चुनाव आयोग ने सभी 60 सीटों पर रुझान जारी कर दिए हैं. इनमें बीजेपी 31 सीटें जीत चुकी है और 1 पर आगे चल रही है. रुझानों में एक बार फिर बीजेपी सरकार में वापसी करती दिख रही है. हालांकि, लेफ्ट और ट्रिपा से कड़ी टक्‍कर मिल रही है. सीपीआई (एम) 11 और ट्रिपा 13 सीटे जीत चुकी हैं. 

त्रिपुरा विधानसभा (Tripura Assembly Election 2023) की 60 सीट के लिए 16 फरवरी को मतदान हुआ था. इस दौरान कुल 23.13 लाख मतदाताओं में से 89.90 फीसदी लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. एग्जिट पोल को देखें तो त्रिपुरा में भाजपा (BJP) पूर्ण बहुमत की सरकार बना सकती है. पूर्वोत्‍तर के तीन राज्यों- त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में विधानसभा चुनावों के लिए 2 मार्च को इन चुनावों के नतीजे सामने आ जाएंगे. 

हाइलाइट्स

Thu, Mar 02, 2023, 04:27 PM

Tripura Election Results 2023: नगालैंड में रिपब्लिकन पार्टी NDA को करेगी सपोर्ट

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की रिपब्लिकन पार्टी नगालैंड चुनाव में NDA का समर्थन करेगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि 2 सीट के अलावा और भी लोग जीतकर आते हैं तो रिपब्लिकन पार्टी NDA को सपोर्ट करेगी और सरकार में भागीदारी भी मांगेगी.

Thu, Mar 02, 2023, 03:33 PM

Tripura Election Results 2023: ग्रेटर टिपरालैंड की मांग मानने को तैयार बीजेपी

त्रिपुरा बीजेपी चीफ सुब्रत चक्रवर्ती ने कहा है कि त्रिपुरा में उनकी पार्टी फिर से सरकार बनाने जा रही है. अगर TIPRA MOTHA पार्टी बीजेपी को समर्थन करेगी तो वह ग्रेटर टिपरालैंड की मांग और अन्य मांगें मानने के लिए तैयार हैं.

Thu, Mar 02, 2023, 03:24 PM

Tripura Assembly poll results 2023

मुख्‍यमंत्री मानिक साहा टाउन बार्डोली से चुनाव जीत चुके हैं. इस सीट पर करीब 50 फीसदी वोट उन्‍होंने अकेले हासिल किया है.  

Thu, Mar 02, 2023, 02:12 PM

जनता का भरोसा है: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर पूर्व में चुनाव के परिणामों पर  केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, भाजपा जिस तरह से उत्तर पूर्व में जीत प्राप्त कर रहे हैं उसका एक कारण है कि मोदी जी ने जितना काम किया है वो लोगों तक पहुंच रहा है. चुनाव जीत रहे हैं तो इसका मतलब है कि हम लोगों का विश्वास प्राप्त कर रहे हैं. 

 

Thu, Mar 02, 2023, 01:28 PM

Tripura Election Results 2023: BJP बहुमत की सरकार बनाएगी- त्रिपुरा सीएम डॉ. माणिक साहा

त्रिपुरा CM डॉ. माणिक साहा ने कहा, हमने पहले ही बोला थी कि भाजपा बहुमत की सरकार बनाएगी. मैं PM मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा और राजनाथ सिंहजी का धन्यवाद करता हूं. हम चुनाव के बाद की समीक्षा करेंगे कि जितनी सीट आनी चाहिए उतनी क्यों नहीं आईं. शपथ ग्रहण की तारीख केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा.

Thu, Mar 02, 2023, 12:54 PM

Dhanpur Election Result 2023: बीजेपी बढ़त में 

बीजेपी की प्रतिमा भौमिक त्रिपुरा के धनपुर से बढ़त बनाए हुए हैं.

Thu, Mar 02, 2023, 12:37 PM

Tripura Election Results 2023

मुख्‍यमंत्री माणिक साहा के अगरतला स्थित आवास पर मिठाइयां बंटनी शुरू हो गई हैं. बीजेपी 60 में से 32 सीटों पर आगे चल रही है. यह तय माना जा रहा है कि बीजेपी राज्‍य में वापसी कर सकती है. 

Thu, Mar 02, 2023, 11:39 AM

चारिलाम, चावमानु  में बीजेपी आगे

त्रिपुरा के चारिलाम में बीजेपी आगे है. बीजेपी उम्मीदवार जिष्णु देबबर्मा ने बढ़त बना ली है. वहीं, चावमानु से बीजेपी के शंभु लाल चकमा बढ़त बनाए हुए हैं.

Thu, Mar 02, 2023, 11:36 AM

त्रिपुरा में BJP कर सकती है वापसी: Election Commission की सभी सीटों के रुझान 

Thu, Mar 02, 2023, 11:35 AM

त्रिपुरा रिजल्‍ट 2023: चारिलाम में बीजेपी आगे

त्रिपुरा के चारिलाम में बीजेपी आगे है. बीजेपी उम्मीदवार जिष्णु देबबर्मा ने बढ़त बना ली है.

Thu, Mar 02, 2023, 11:07 AM

Tripura Election Results 2023: झानों में BJP को फिर बहुमत

त्रिपुरा के रुझानों में बीजेपी ने फिर से बहुमत पा लिया है. बीजेपी 32, लेफ्ट 14 और TIPRA 13 सीटों पर आगे है.

Thu, Mar 02, 2023, 11:07 AM

Tripura Election Results 2023: बिलोनिया में सीपीआईएम और बिशालगढ़ में बीजेपी को बढ़‍त 

त्रिपुरा के बिलोनिया में दीपांकर सेन आगे चल रहे हैं. सेन सीपीआई (एम) के उम्मीदवार हैं. वहीं, बिशालगढ़ में बीजेपी ने बढ़त बना ली है. बीजेपी की सुशांता देब आगे चल रही हैं.

Thu, Mar 02, 2023, 10:42 AM

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव परिणाम 2023: बरजला सीट पर बीजेपी को बढ़त

त्रिपुरा की बरजला सीट पर बीजेपी को बढ़त मिल गई है. डॉ. दिलीप कुमार दास विरोधियों से आगे चल रहे हैं.

Thu, Mar 02, 2023, 10:36 AM

त्रिपुरा बीजेपी चीफ पीछे

त्रिपुरा बीजेपी चीफ Rajib Bhattacharjee बनामालीपुर सीट से पीछे चल रहे हैं. 

Thu, Mar 02, 2023, 10:36 AM

बागमा सीट पर BJP को बढ़त

त्रिपुरा की बागमा सीट पर बीजेपी को बढ़त मिल गई है. राम पाड़ा जमातिया आगे चल रहे हैं.

Thu, Mar 02, 2023, 10:25 AM

TIPRA 13 सीटों पर आगे

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के रुझानों में TIPRA 13 सीटों पर आगे हो गया है. वहीं, बीजेपी 28 और लेफ्ट 19 सीटों पर आगे है.

Thu, Mar 02, 2023, 10:25 AM

त्रिपुरा चुनाव परिणाम रिजल्‍ट 2023: बहुमत से नीचे आई बीजेपी

त्रिपुरा में बीजेपी, लेफ्ट और TIPRA के बीच कांटे का मुकाबला दिख रहा है. बीजेपी 28, लेफ्ट 20 और TIPRA 12 सीटों पर आगे है.

Thu, Mar 02, 2023, 10:24 AM

त्रिपुरा चुनाव परिणाम रिजल्‍ट 2023 लाइव:  बागबासा में लेफ्ट को बढ़त

त्रिपुरा चुनाव परिणाम रिजल्‍ट 2023: राज्‍य की बागबासा में बिजिता नाथ आगे चल रहे हैं. बिजिता नाथ लेफ्ट पार्टी के उम्मीदवार हैं.

Thu, Mar 02, 2023, 10:24 AM

अमरपुर सीट पर बीजेपी आगे

त्रिपुरा की अमरपुर सीट पर बीजेपी को बढ़त है. उम्मीदवार रंजीत दास आगे चल रहे हैं.

Thu, Mar 02, 2023, 09:45 AM

अगरतला में कांग्रेस आगे

त्रिपुरा की अगरतला सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार सुदीप रॉय बर्मन आगे चल रहे हैं. रुझानों में कांग्रेस ने बढ़त बना ली है.

Thu, Mar 02, 2023, 09:44 AM

Tripura election result 2023 live: त्रिपुरा में बढ़ा लेफ्ट का आंकड़ा

त्रिपुरा में बीजेपी बहुमत के आंकड़े पर पहुंच गई है. बीजेपी 31, लेफ्ट 17 और TIPRA 10 सीटों पर आगे चल रहा है.

Thu, Mar 02, 2023, 09:16 AM

त्रिपुरा चुनाव परिणाम रिजल्‍ट 2023 लाइव: त्रिपुरा सीएम दर्शन के लिए पहुंचे मंदिर

त्रिपुरा के रुझानों में बीजेपी बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है. इस बीच, त्रिपुरा सीएम माणिक साहा दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे हैं. 

Thu, Mar 02, 2023, 09:15 AM

त्रिपुरा चुनाव रिजल्‍ट 2023 LIVE

त्रिपुरा की बाधरघाट सीट पर बीजेपी उम्‍मीदवार मीना रानी सरकार आगे हैं. 

Thu, Mar 02, 2023, 09:06 AM

त्रिपुरा चुनाव परिणाम रिजल्‍ट 2023 Live 

त्रिपुरा की टाउन बोर्डोवाली पर बीजेपी उम्‍मीदवार मणिक साहा आगे चल रहे हैं. 

Thu, Mar 02, 2023, 08:37 AM

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव परिणाम 2023 

मतगणना के आधे घंटे के अंदर ही BJP ने पार किया बहुमत का आंकड़ा, 32 सीटों पर बनाई बढ़त. वहीं, लेफ्ट को 14 और टिपरा को 8 सीटों पर बढ़त है.

Thu, Mar 02, 2023, 08:06 AM

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव परिणाम 2023 

Tripura Election Result: त्रिपुरा में जीत हमारी पार्टी की होगी- त्रिपुरा बीजेपी अध्यक्ष राजीव भट्टाचार्य

Thu, Mar 02, 2023, 07:36 AM

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव परिणाम 2023: वोटों की गिनती शुरू 

 

Thu, Mar 02, 2023, 07:34 AM

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव परिणाम 2023: काउंटिंग की तैयारियां पूरी 

Thu, Mar 02, 2023, 07:31 AM

Tripura Election Results 2023 Live Updates: टिपरा मोथा ने 42 सीटों पर भाग्‍य आजमाया 

त्रिपुरा की क्षेत्रीय पार्टी टिपरा मोथा ने विधानसभा की 60 में से 42 सीटों पर चुनाव लड़ा है. पार्टी ने किसी भ दल के साथ गठबंधन नहीं किया है. 58 स्‍वतंत्र उम्‍मीदवारों ने भी चुनाव लड़ा है. 

Thu, Mar 02, 2023, 07:29 AM

Tripura Election Results 2023 Live Updates: BJP 55 सीटों पर मैदान में

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

त्रिपुरा में बीजेपी 55 सीटों पर चुनाव मैदान में हैं. उसकी सहयोगी पार्टी पीपल्‍स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (IPFT) ने 6 सीटों पर चुनाव लड़ा है. 

 

Thu, Mar 02, 2023, 07:18 AM

Tripura Election Results 2023 

अगरतला में मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी. मतगणना केंद्र के बाहर सुरक्षा व्यवस्था पुख़्ता की गई.

Wed, Mar 01, 2023, 09:43 PM

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव परिणाम 2023 Live: 259 उम्मीदवार हैं मैदान में

इस चुनाव में विभिन्न दलों के 259 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. पूर्वोत्तर राज्य में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आईपीएफटी (इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा) गठबंधन सत्ता पर कब्जा बरकरार रखने की कोशिश में है. 

Wed, Mar 01, 2023, 09:42 PM

25,000 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती

त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव (Tripura Assembly Election 2023) की मतगणना को देखते हुए राज्यभर में करीब 25,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. 

Wed, Mar 01, 2023, 09:40 PM

कहां देखें त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के नतीजे 

त्रिपुरा विधानसभा (Tripura Assembly Election 2023) चुनाव के वोटों की गिनती 2 मार्च सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी. वोटों की गिनती से जुड़ी सभी जानकारी चुनाव आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट results.eci.gov.in पर देख सकते हैं.

Wed, Mar 01, 2023, 09:18 PM

Tripura चुनाव परिणाम 2023: क्या है तैयारी

दिनकरराव ने बताया कि CRPC (दंड प्रक्रिया संहिता) की धारा 144 के तहत राज्य भर में एक मार्च को शाम छह बजे से तीन मार्च शाम बजे तक निषेधाज्ञा लागू की गई है, ताकि इस दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हो सके. आवश्यक सेवाओं एवं परीक्षार्थियों को इस प्रतिबंध के दायरे से दूर रखा गया है.

Wed, Mar 01, 2023, 09:18 PM

Tripura चुनाव परिणाम 2023: सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना

दिनकरराव ने बुधवार को कहा कि मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह आठ बजे आरंभ हो जाएगी. मतगणना पांच से आठ दौर में होगी और रुझान दोपहर तक स्पष्ट होने की उम्मीद है.

Wed, Mar 01, 2023, 09:17 PM

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव: पूरी हो गई है मतगणना की तैयारी

त्रिपुरा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) जी. किरणकुमार दिनकरराव ने बुधवार को बताया कि राज्य विधानसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को होने वाली मतगणना संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 

Wed, Mar 01, 2023, 07:27 PM

Tripura Election Results 2023: एग्जिट पोल में किसकी सरकार

एग्जिट पोल में त्रिपुरा में भाजपा सरकार बनाती नजर आ रही है. भाजपा गठबंधन को 29-36, सीपीएम गठबंधन को 13-21, TIPRA को 11-16 और अन्य को 0-3 सीटें मिल सकती हैं.

Wed, Mar 01, 2023, 07:26 PM

Tripura Election Results 2023: 16 फरवरी को हुआ मतदान

त्रिपुरा में 60 विधानसभा सीटों पर 16 फरवरी को वोटिंग हुई है, जिसमें लगभग 88 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. 

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

बाजार खुलने के बाद फोकस में रहेगा ये Auto Stock, कंपनी को BRTS से मिला 1800 करोड़ रुपए का ऑर्डर

शेयर में गिरावट के बाद सोलर कंपनी के लिए गुड न्यूज, हाथ लगा ₹1200 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर

2024 में RBI ने रेपो रेट में नहीं किया बदलाव, 2025 में नए मुखिया पर हर किसी की निगाहें