• होम
  • भारत
  • Pune Bypolls Results 2023: BJP ने चिंचवड में बचाई जीत, लेकिन कसबा पेठ में कांग्रेस ने छीन ली गद्दी

Pune Bypolls Results 2023: BJP ने चिंचवड में बचाई जीत, लेकिन कसबा पेठ में कांग्रेस ने छीन ली गद्दी

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: March 02, 2023, 08.38 PM IST,

Pune by-poll election Result 2023 Live: counting begins for Kasba Peth, Chinchwad seats BJP Congress NCP Shivsena winner candidates

Pune by-poll election Result 2023: महाराष्ट्र के पुणे जिले की कसबा पेठा और पिंपरी चिंचवड विधानसभा सीटों (Kasba, Chinchwad Election Results) पर हुए उपचुनाव पर नतीजे आ गए हैं. कसबा पेठ से कांग्रेस उम्मीदवार वीरेंद्र धांगेकर ने जीत हासिल की है. वहीं, चिंचवड से बीजेपी की अश्विनी जगताप की जीत हुई है. कसबा पेठ में कांग्रेस ने इतिहास रचा है. पार्टी यहां लगभग 30 सालों बाद जीतकर आई है. लगभग तीन दशकों से बीजेपी का ये अपना गढ़ बना हुआ है, जिसमें महाविकास अघाड़ी के समर्थन में उतरे कांग्रेस उम्मीदवार वीरेंद्र धांगरेकर ने सेंध लगा दी. पुणे उपचुनावों के नतीजे बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC Elections) और अन्य नगर निकायों सहित राज्य में आगामी चुनावों के लिए माहौल बनाएंगे. ये महाराष्ट्र उपचुनाव इसलिए भी खास हैं क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सहयोग के साथ सत्ता में आए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना के वक्त में ये चुनाव हुए हैं. 

कस्बा और चिंचवड़ सीट पर उपचुनाव के नतीजों पर नजर (Kasba and Chinchwad by-poll results)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कस्बा और चिंचवड सीट पर उपचुनाव भाजपा विधायकों मुक्ता तिलक और लक्ष्मण जगताप के निधन के बाद हुआ है. कस्बा विधानसभा सीट पर भाजपा के हेमंत रासने और कांग्रेस के रवींद्र धंगेकर के बीच मुकाबला था. धंगेकर को कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के महा विकास आघाड़ी गठबंधन का समर्थन मिला था. पुणे शहर के नजदीक स्थित औद्योगिक शहर चिंचवड़ में मुकाबला बीजेपी के अश्विनी जगताप और राकांपा के नाना काते के बीच था.

ये भी पढ़ें: Tripura Election Results 2023 Live Updates: शुरुआती काउंटिंग में BJP 30 सीटों पर आगे; लेफ्ट को 14 और टिप्रा को 8 सीटों पर बढ़त 

26 फरवरी को हुए थे उपचुनाव (Pune by-polls Voting)

पुणे उपचुनाव के लिए 26 फरवरी को वोटिंग हुई थी. कस्बा सीट पर शाम पांच बजे तक 45.25 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जबकि पुणे के पास चिंचवड़ निर्वाचन क्षेत्र में 41.1 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. चिंचवाड़ में 510 मतदान केंद्र और 5,68,954 पंजीकृत मतदाता हैं और कस्बा निर्वाचन क्षेत्र में 215 मतदान केंद्र और 2,75,428 पंजीकृत मतदाता हैं. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राकांपा प्रमुख शरद पवार और पार्टी नेता अजीत पवार, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले, शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे और अन्य ने पिछले 10 दिन में दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में प्रचार किया. 

Latest updates on the Pune bypoll election results:

हाइलाइट्स

Thu, Mar 02, 2023, 08:32 PM

Pune Bypolls Results: चिंचवड में बीजेपी उम्मीदवार की जीत

चिंचवड में बीजेपी की उम्मीदवार अश्विनी जगताप की बड़ी जीत हुई है. उन्होंने 1,35,494 वोट बटोरे. उनका मुकाबला एनसीपी विट्ठल नाना काते और शिवसेना के बागी राहुल कलाते कर रहे थे. काते को 99,424 और कलाते को 40,075 वोट मिले.

Thu, Mar 02, 2023, 06:15 PM

पुणे उपचुनाव: MVA की ऐतिहासिक जीत

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन जोशी ने पार्टी और एमवीए की इस ‘ऐतिहासिक’ जीत के लिए कस्बा पेठ के मतदाताओं को बधाई दी. उन्होंने कहा, ‘‘यह उन सभी एमवीए कार्यकर्ताओं की जीत है जिन्होंने इस चुनाव को पूरी एकजुटता के साथ लड़ा. इस चुनाव ने दिखा दिया है कि धन बल कारगर नहीं हो सकता.

Thu, Mar 02, 2023, 06:15 PM

पुणे उपचुनाव: MVA की ऐतिहासिक जीत

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन जोशी ने पार्टी और एमवीए की इस ‘ऐतिहासिक’ जीत के लिए कस्बा पेठ के मतदाताओं को बधाई दी. उन्होंने कहा, ‘‘यह उन सभी एमवीए कार्यकर्ताओं की जीत है जिन्होंने इस चुनाव को पूरी एकजुटता के साथ लड़ा. इस चुनाव ने दिखा दिया है कि धन बल कारगर नहीं हो सकता.

Thu, Mar 02, 2023, 06:15 PM

Kasba Chinchwad Bypoll: कस्बा पेठ में कांग्रेस की जीत है अहम

कस्बा पेठ में कांग्रेस की जीत महत्वपूर्ण है क्योंकि पिछले साल जून में राज्य सरकार बदलने के बाद सत्तारूढ़ भाजपा-एकनाथ शिंदे के नेतृत्व और विरोधी एमवीए के बीच यह पहली सीधी टक्कर थी. नतीजा घोषित होने के बाद धंगेकर ने कहा, ‘‘यह जनता की जीत है. जिस दिन मैंने नामांकन पत्र भरा, उसी दिन कस्बा पेठ क्षेत्र की जनता ने मुझे जिताने का फैसला कर लिया था.’’ वहीं, भाजपा उम्मीदवार रसाने ने हार स्वीकार करते हुए कहा कि वह इस बात का मंथन करेंगे कि उनसे कहां और कैसे चूक हुई.

Thu, Mar 02, 2023, 05:34 PM

Pune Bypoll: कसबा में 28 सालों का बीजेपी का गढ़ छिना

कांग्रेस उम्मीदवार रवींद्र धांगेकर ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के कस्बा पेठ उपचुनाव में जीत दर्ज की. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने गढ़ पुणे की इस सीट को बरकरार रखने में विफल रही और उसके उम्मीदवार हेमंत रसाने को हार का सामना करना पड़ा. कस्बा पेठ सीट पर भाजपा 28 साल से जीत दर्ज करती आई थी. पुणे से मौजूदा भाजपा सांसद गिरीश बापट ने 2019 तक पांच बार इस सीट का प्रतिनिधित्व किया था. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, कांग्रेस और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के गठबंधन महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के समर्थन वाले उम्मीदवार धंगेकर ने भाजपा के गढ़ में सेंध लगाने में कामयाबी हासिल की. मतगणना के अंतिम दौर के बाद निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, धंगेकर को 73,194 वोट मिले जबकि रसाने को 62,244 वोट मिले. 

Thu, Mar 02, 2023, 05:31 PM

पुणे उपचुनाव: कसबा पेठ में कांग्रेस ने रचा इतिहास

Thu, Mar 02, 2023, 04:54 PM

Pune Bypoll Election Results: चिंचवड से बीजेपी की जीत पक्की

कस्बा पेठ के नतीजे आ गए हैं, लेकिन चिंचवड के नतीजे अभी भी सामने नहीं आए हैं, लेकिन यहां से बीजेपी उम्मीदवार अश्विनी जगताप सुबह से ही आगे चल रही है. आंकड़ों के मुताबिक, वो इस सीट से 11,000 वोटों से आगे हैं, ऐसे में उनकी जीत पक्की मानी जा रही है.

Thu, Mar 02, 2023, 03:20 PM

पुणे उपचुनाव: नाना पटोले का पलटवार

महाराष्ट्र कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि "हमें उम्मीद है कि महाविकास अघाड़ी के दोनों उम्मीदवार जीतेंगे. बीजेपी ने शक्ति का दुरुपयोग किया है. गुंडों से आतंक फैलाया है. पैसे बंटवाए गए हैं. जनता ने इसका जवाब वोटों से दिया है. महाविकास अघाड़ी नेताओं की आज एक बैठक होगी. इसमें संजय राउत के मामले के साथ महंगाई की भी चर्चा होगी. अगर सीएम इसे देशद्रोह कहते हैं तो विपक्षी पार्टियों को इसका जवाब देना होगा."

Thu, Mar 02, 2023, 03:16 PM

Kasba Bypolls Results: कसबा पेठ से कांग्रेस उम्मीदवार की जीत

वीरेंद्र धांगेकर ने कसबा पेठ से बड़ी जीत हासिल की. उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार हेमंत रसाने को हरा दिया. उनकी जीत महाविकास अघाड़ी की भी जीत है क्योंकि उन्हें MVA का सपोर्ट मिला हुआ था.

Thu, Mar 02, 2023, 02:12 PM

Pune Bypoll Election Results: कसबा पेठ से कांग्रेस की बड़ी जीत

खबरें आ रही हैं कि कसबा पेठ सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार रवींद्र धांगेकर 11,000 वोटों से जीत गए हैं. धांगेकर की जीत महाविकास अघाड़ी के लिए काफी बड़ी है क्योंकि धांगेकर को एनसीपी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना का समर्थन मिला हुआ है. उनके खिलाफ बीजेपी के हेमंत रसाने उतरे थे.

Thu, Mar 02, 2023, 02:00 PM

Maharashtra Bypolls Results: रुझानों में पार्टी का वोट शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

Thu, Mar 02, 2023, 01:59 PM

Kasba Chindhwad Bypolls Result: चिंचवड सीट पर रुझान

चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, चिंचवड सीट पर दोपहर 1:50 बजे तक के आए रुझानों में बीजेपी की अश्विनी लक्ष्मण जगताप 32,288 वोटों के साथ आगे बनी हुई हैं. उनके बाद एनसीपी के नाना काते को 25,922 मिले हैं. कलाते राहुल तानाजी निर्दलीय उम्मीदवार हैं, जिन्होंने 10,705 वोट बटोरे हैं.

Thu, Mar 02, 2023, 01:12 PM

Maharashtra bypolls: चिंचवड सीट पर बीजेपी की बढ़त

कसबा पेठ में जहां कांग्रेस उम्मीदवार आगे हैं, वहीं चिंचवड में शुरुआती रुझानों में बीजेपी आगे चल रही है. चिंचवड सीट से बीजेपी की अश्विनी लक्ष्मण जगताप लगातार आगे बनी हुई हैं. चिंचवड में 37 राउंड में काउंटिंग होने वाली है.

Thu, Mar 02, 2023, 01:08 PM

Pune Bypolls Results Live: कसबा में MVA समर्थकों का जश्न

आधिकारिक रुझानों के मुताबिक, कसबा पेठ में कांग्रेस के उम्मीदवार रवींद्र धांगेकर आगे चल रहे हैं, धांगेकर को एनसीपी और ठाकरे की शिवसेना का समर्थन मिला हुआ है. उनकी लीड को देखते हुए पुणे में महाविकास अघाड़ी के समर्थक जश्न मना रहे हैं.

Thu, Mar 02, 2023, 11:17 AM

Pune Bypoll Election Result LIVE: चिंचवड़ में BJP की अश्विनी जगताप बनी हुई हैं बढ़त पर 

चिंचवड़ में 9 राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी की अश्विनी जगताप दूसरे उम्मीदवारों से ऊपर बनी हुई हैं. जगताप को अबतक कुल 32,288 वोट मिले हैं. वहीं NCP के नाना काते को 24,922 और निर्दलीय उम्मीदवार राहुल कलाते को अब तक 10,705 वोट मिले हैं. अश्विनी जगताप काउंटिंग शुरू होने के बाद से ही लीड में बनी हुई हैं, लेकिन अभी कई राउंड की मतगणना बाकी है.

Thu, Mar 02, 2023, 11:16 AM

Kasba Assemby Bypoll Results Live: 11वें राउंड की मतगणना खत्म

कसबा पेठ के लिए हो रही मतगणना में सुबह 11 बजे तक 11वें राउंड की मतगणना के रुझान सामने आ रहे थे, जिसमें कांग्रेस उम्मीदवार रवींद्र धांगेकर आगे चल रहे थे. उनके खिलाफ बीजेपी के उम्मीदवार हेमंत रसाने उनसे पीछे चल रहे थे. उन्हें 37,941 वोट मिले थे. वहीं धांगेकर को 11वें राउंड की मतगणना तक 41,211 वोट मिले थे.

Thu, Mar 02, 2023, 10:37 AM

Pune Bypoll Election Results: कसबा पेठ में किसको बढ़त?

कसबा पेठ में कांग्रेस उम्मीदवार रवींद्र धांगेकर 5 राउंड की वोटिंग में आगे निकलते दिख रहे थे, वो 7वें राउंड में भी आगे ही चल रहे थे, लेकिन वोटों का मार्जिन कम हो गया था. सातवें राउंड के बाद वो 1,577 वोटों से आगे चल रहे थे. तब तक उन्हें 23,000 के आसपास वोट मिला है. वहीं, उनके प्रतिद्वंद्वी हेमंत रसाने को 20,353 वोट मिले हैं.

Thu, Mar 02, 2023, 10:35 AM

Pune Bypoll Results: सुरक्षा के बीच मतगणना जारी

कसबा पेठ विधानसभा सीट के लिए सुरक्षा और चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच वोटों की गिनती जारी है.

Thu, Mar 02, 2023, 09:49 AM

Kasba Chinchwad Assemby Bypoll Results Live: कसबा पेठ में बीजेपी और MVA के उम्मीदवार के बीच कड़ी लड़ाई

कसबा पेठ के उपचुनावों के लिए मतगणना के पहले चरण में बीजेपी के उम्मीदवार हेमंत रसाने और कांग्रेस के रवींद्र धांगेकर के बीच कड़ी लड़ाई चल रही है. रवींद्र धांगेकर को एनसीपी और ठाकरे की शिवसेना का समर्थन मिला हुआ है. धांगेकर ने यहां से अपनी जीत का भरोसा जताया है.

Thu, Mar 02, 2023, 09:49 AM

Pune Bypoll Results: बीजेपी की अश्विनी जगताप चिंचवड से आगे

चुनाव आयोग के मुताबिक, चिंचवड सीट से बीजेपी की अश्विनी लक्ष्मण जगताप आगे चल रही हैं. सुबह 9:30 बजे तक हुई मतगणना में जगताप 449 वोटों से आगे चल रहे थे. वहीं एनसीपी के नाना काते पीछे चल रहे थे. चिंचवड में 37 राउंड में काउंटिंग होने वाली है.

Thu, Mar 02, 2023, 08:11 AM

Pune Bypoll Results: वोटों की गिनती शुरू

कसबा और चिंचडीवड सीट के लिए सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. कसबा में मुकाबला जहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच में है, वहीं चिंचड़ीवड में बीजेपी और एनसीपी के उम्मीदवार आमने-सामने हैं. कसबा में कांग्रेस के उम्मीदवार को एनसीपी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना का समर्थन मिला हुआ है.

Wed, Mar 01, 2023, 10:00 PM

पुणे उपचुनाव: बीजेपी कैंडिडेट हेमंत रासने के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज

उपचुनावों के दौरान कसबा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार हेमंत रासने के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. रासने जब पुणे शहर के कसबा नूतन मराठी विद्यालय में अपना वोट डालने मतदान केंद्र पर पहुंचे थे तो उन्होंने अपने गले में पार्टी के चुनाव चिह्न वाली एक पटका ली थी, जिसपर एनसीपी नेता रुपाली ठोंबरे ने चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में रासने के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Wed, Mar 01, 2023, 10:00 PM

शिवसेना (शिंदे गुट), कांग्रेस और एनसीपी के बीच खूब हुई तनातनी

पुणे उपचुनावों की वोटिंग से पहले सभी राजनीतिक पार्टियों में जबरदस्त खींचातानी हुई. यहां तक कि शरद पवार की पार्टी एनसीपी के नेता ने बीजेपी पर ये आरोप लगाया कि वो अपनी पार्टी के नेता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. दरअसल, वोटिंग वाले दिन लोकसभा के बीमार सदस्य गिरीश बापत ने रविवार को पुणे की कस्बा पेठ विधानसभा सीट के उपचुनाव में वोट डाला. वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव जीतने से पहले, बापत ने पांच बार पुणे में स्थित इस विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था. विपक्ष ने, हालांकि भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि पार्टी ने बापत को तभी याद किया जब उसे लगा कि कस्बा पेठ निर्वाचन क्षेत्र में उसकी स्थिति खराब है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की शहर इकाई के अध्यक्ष प्रशांत जगताप ने भाजपा पर ‘‘बापत के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने’’ का आरोप लगाया था.

Wed, Mar 01, 2023, 09:56 PM

पुणे उपचुनाव परिणाम 2023: सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना

कसबा और चिंचवड सीटों पर डाले गए वोटों की गिनती सुबह आठ बजे आरंभ हो जाएगी.

Wed, Mar 01, 2023, 09:52 PM

Pune by-poll election Result 2023: दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे

महाराष्ट्र के पुणे जिले की कस्बा पेठा और पिंपरी चिंचवड विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव पर गुरुवार 2 मार्च को नतीजे आने वाले हैं. पुणे उपचुनावों के नतीजे BMC Elections और अन्य नगर निकायों सहित राज्य में आगामी चुनावों के लिए माहौल बना सकते हैं.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

बाजार खुलने के बाद फोकस में रहेगा ये Auto Stock, कंपनी को BRTS से मिला 1800 करोड़ रुपए का ऑर्डर

शेयर में गिरावट के बाद सोलर कंपनी के लिए गुड न्यूज, हाथ लगा ₹1200 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर

2024 में RBI ने रेपो रेट में नहीं किया बदलाव, 2025 में नए मुखिया पर हर किसी की निगाहें