• होम
  • भारत
  • PM Modi US Visit LIVE: व्हाइट हाउस पहुंचे पीएम मोदी, प्रेसिडेंट बाइडेन ने किया स्वागत

PM Modi US Visit LIVE: व्हाइट हाउस पहुंचे पीएम मोदी, प्रेसिडेंट बाइडेन ने किया स्वागत

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: June 22, 2023, 09.00 PM IST,

pm narendra modi us visit live updates in hindi defence critical tech on agenda yoga day unhq joe biden congress white house events schedule date time

PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्हाइट हाउस पहुंच चुके हैं. प्रेसिडेंट जो बाइडेन और अमेरिका की फर्स्ट लेडी ने उनका भव्य स्वागत किया. पीएम के स्वागत के लिए अमेरिका और भारत का हाई लेवल डेलिगेशन पहले से मौजूद रहा. उनके पहुंचने पर व्हाइट हाउस में भारत और अमेरिका राष्ट्रगान  बजाया गया. भारत के लिए गर्व की बात है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. वो मंगलवार को अमेरिका पहुंचे थे. दौरे के पहले दिन वे न्यूयॉर्क में थे जहां UN हेडक्वॉर्टर में उन्होंने इंटरनेशनल योगा डे के अवसर पर कार्यक्रम में शामिल हुए.

PM Modi US Visit Live Updates: 

हाइलाइट्स

Thu, Jun 22, 2023, 09:00 PM

21वीं सदी का सबसे महत्वपूर्ण संबंध- बाइडेन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता से पहले व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति जो बाइडन ने गुरुवार को कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध 21वीं सदी के सबसे महत्वपूर्ण संबंध हैं. बाइडन ने कहा कि दोनों देश आज जो निर्णय लेंगे वे आने वाली पीढ़ियों का भविष्य निर्धारित करेंगे. राष्ट्रपति बाइडन ने व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत करते हुए यह बात कही. उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका स्वास्थ्य देखभाल, जलवायु परिवर्तन और यूक्रेन पर रूस के आक्रमण से उपजे मुद्दों पर करीबी रूप से काम कर रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ भारत के सहयोग से, हमने स्वतंत्र, खुले, सुरक्षित और समृद्ध हिंद-प्रशांत के लिए क्वाड को मजबूत किया है.’’

Thu, Jun 22, 2023, 09:00 PM

विविधता पर गर्व- पीएम मोदी

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से आधिकारिक वार्ता से पहले व्हाइट हाउस में स्वागत समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कि दोनों देशों के समाज और संस्थाएं लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित हैं तथा दोनों (देशों) को अपनी विविधता पर गर्व है. प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देश वैश्विक अच्छाई, शांति, स्थिरता के लिए काम करेंगे और दोनों देशों के संबंध नई ऊंचाइयों को छुएंगे.

Thu, Jun 22, 2023, 07:57 PM

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्वास व्यक्त किया कि उनकी चर्चा से भारत और अमेरिका के संबंधों को और मजबूती मिलेगी. इससे पहले, अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडन ने मोदी एवं अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन के साथ चित्र साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ व्हाइट हाउस में आपका स्वगत है श्रीमान प्रधानमंत्री.’’ इसे रिट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘ आज अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ बातचीत करने को आशान्वित हूं.’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ मुझे विश्वास है कि हमारी चर्चा से भारत-अमेरिकी संबंध और मजबूत होंगे.’’ 

Wed, Jun 21, 2023, 10:03 PM

न्यूयॉर्क में योग इवेंट में शामिल होने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाशिंगटन के लिए रवाना हो गए हैं. यहां से निकलने से पहले उन्होंने UN हेडक्वॉर्डर में उन्होंने वाल ऑफ पीस को श्रद्धांजलि अर्पित की.

Wed, Jun 21, 2023, 08:55 PM

अमित शाह ने दूसरे ट्वीट में कहा कि यह भारत के गौरव का दिन है. पीएम मोदी ने ना सिर्फ योग का ग्लोबल स्तर पर प्रमोट किया, बल्कि दुनिया को एकजुट होने का एक बड़ा मौका दिया है. उन्होंने भारत के वैभवता को दोबारा हासिल करने का काम किया है.

Wed, Jun 21, 2023, 08:53 PM

गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि यूनाइटेड नेशन हेडक्वॉर्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नया रिकॉर्ड कायम हुआ है. अलग-अलग देशों के सबसे ज्यादा लोगों ने एकसाथ मिलकर योग करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है.

 

Wed, Jun 21, 2023, 08:01 PM

यूनाइटेड नेशन में अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि योग के लिए पूरा विश्व एकजुट हो रहा है. योग ऐसा साधन है जिसे किसी उम्र में कोई भी व्यक्ति अपना सकता है. उन्होंने कहा कि योग पूरी तरह फ्री है और इसपर किसी तरह का कॉपीराइट नहीं है.

 

Wed, Jun 21, 2023, 06:33 PM

लोगों के बीच नॉर्थ लॉन पर बैठकर योग कर रहे हैं पीएम मोदी

Wed, Jun 21, 2023, 06:29 PM

PM Modi in US: पीएम मोदी की आईं तस्वीरें

पीएम नॉर्थ लॉन में लोगों के बीच में बैठकर योग कर रहे हैं. उनके बाईं तरफ रिचर्ड गेरे को देखा जा सकता है.

Wed, Jun 21, 2023, 06:27 PM

PM Modi in UN: यहां सुनें पीएम मोदी का पूरा भाषण

Wed, Jun 21, 2023, 06:22 PM

PM Modi in US Live: पीएम मोदी कर रहे हैं योग

पीएम मोदी यूएन के हेडक्वार्टर में लोगों के बीच योग कर रहे हैं. मंच पर छह छोटे-छोटे बच्चों के साथ योगा इंस्ट्रक्टर मौजूद हैं.

Wed, Jun 21, 2023, 06:22 PM

PM Modi in US Live Updates: पीएम ने योग पर दिया संदेश

पीएम ने कहा कि योगा पर कॉपीराइट नहीं है, पेटेंट नहीं, कोई रॉयल्टी पेमेंट नहीं. इसे हर कोई अपना सकता है, चाहे कोई भी उम्र हो, लिंग या फिटनेस लेवल हो. ये पोर्टेबल है, चाहे घर पर करें या ऑफिस में या फिर कहीं और.

Wed, Jun 21, 2023, 06:19 PM

PM Modi in US: सर्वे सन्तु सुखिन, सर्वे सन्तु निरामया 

पीएम ने सर्वे सन्तु सुखिन, सर्वे सन्तु निरामया के साथ किया संबोधन का समापन. उन्होंने कार्यक्रम में हिस्सा लेने वालों का धन्यवाद ज्ञापन किया.

Wed, Jun 21, 2023, 06:15 PM

PM Modi Live from UNHQ: पीएम मोदी का संबोधन

पीएम मोदी ने कहा कि हम यूएन के इस परिसर में मानवता के मिलन बिंदू पर मिले हैं.

Wed, Jun 21, 2023, 06:10 PM

PM Modi Live from US: पीएम मोदी का संबोधन

पीएम मोदी ने नमस्कार से की संबोधन की शुरुआत. अंग्रेजी में दे रहे स्पीच. उन्होंने कहा कि उन्हें याद है कैसे उन्होंने योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था और आज यूएन के प्रांगण में इतना बड़ा कार्यक्रम हो रहा है. 

Wed, Jun 21, 2023, 06:03 PM

PM Modi in US: पीएम मोदी कर रहे हैं संबोधित

Wed, Jun 21, 2023, 05:58 PM

UN के योग दिवस कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं पीएम

Wed, Jun 21, 2023, 05:44 PM

PM Modi at UNHQ Live: पीएम मोदी कार्यक्रम में पहुंचे

पीएम मोदी यूएन के हेडक्वार्टर पहुंच गए हैं. यहां वो मंच पर बैठे हैं. थोड़ी देर में उनका संबोधन शुरू होगा.

Wed, Jun 21, 2023, 05:41 PM

PM Modi in US: UNHQ के सामने लगी लाइन

यूएन हेडक्वार्टर के बाहर लोगों की लंबी लाइन लगी है, जोकि इस कार्यक्रम में हिस्सा लेना चाहते हैं.

Wed, Jun 21, 2023, 05:36 PM

PM Modi in US: कई बड़ी हस्तियां हो रही हैं शामिल

UNHQ में हो रहे इस कार्यक्रम में यूएनजीए के प्रेसिडेंट Csaba Korosi, एक्टर रिचर्ड गेरे, न्यूयॉर्क सिटी के मेयर एरिक एडम्स, डिजिटल एवांजलिस्ट वाला अफशर, जे शेट्टी, विकास खन्ना और रिकी केज सहित कई खास लोग भाग ले रहे हैं.

Wed, Jun 21, 2023, 05:33 PM

पीएम ने कहा कि योग भारत से आया है और हम सबके लिए बहुत ही लाभदायी है. योग आपस से जुड़ाव इस योग कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं.

Wed, Jun 21, 2023, 05:33 PM

PM Modi in US: सिंगर Marry Millben भी ले रही हैं हिस्सा

हॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर और एक्ट्रेस मैरी मिलबेन भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने आई हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के साथ इस कार्यक्रम का हिस्सा बनना बहुत ही सम्मान की बात है. मैरी मिलबेन वॉशिंगटन डीसी में पीएम मोदी के स्वागत में एक परफॉर्मेंस भी देने वाली हैं. उन्हें कई भारतीय गीतों और राष्ट्रगान को गाने के लिए जाना जाता है.

Wed, Jun 21, 2023, 05:31 PM

Yoga Day at UNHQ: रिचर्ड गेरे भी आए

योग दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लेने हॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता रिचर्ड गेरे भी आए हैं.

Wed, Jun 21, 2023, 05:24 PM

PM Modi US Visit LIVE: थोड़ी देर में शुरू होगा कार्यक्रम

थोड़ी देर में पीएम मोदी का कार्यक्रम शुरू होने वाला है. यहां पूरी तैयारियां हैं. नॉर्थ लॉन में पीएम मोदी आने वाले हैं.

Wed, Jun 21, 2023, 04:55 PM

Live from UN Headquarter: यूएन एचक्यू में गूंजे नारे

योग कार्यक्रम के लिए यूएन हेडक्वार्टर में बड़ी संख्या में भारतीय जुटे हैं, और यहां लोगों में काफी जोश दिखाई दिया.

Wed, Jun 21, 2023, 04:50 PM

PM Modi on Yoga Day: इंडियन डायस्पोरा के साथ योग करेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी की यात्रा के दौरान यूएन में हो रहे इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग भी हिस्सा लेंगे. 

Wed, Jun 21, 2023, 04:46 PM

PM Modi US Visit: भारतीय समुदाय के लोगों में उत्साह

यूएन हेडक्वार्टर के सामने भारतीयों की बड़ी भीड़ जुटी है, यहां लॉन में योग करने की तैयारियां की गई हैं. एक महिला ने कहा कि सभी लोग पीएम मोदी के साथ योग करने को लेकर बहुत ही उत्साहित हैं.

Wed, Jun 21, 2023, 04:45 PM

PM Modi in US on Yoga Day: UN हेडक्वार्टर के सामने चहल-पहल

Wed, Jun 21, 2023, 04:35 PM

PM Modi in US: UNHQ में हो रही तैयारियां

पीएम मोदी आज यूनाइटेड नेशंस के नॉर्थ लॉन में योग दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले हैं, जिसे लेकर यहां अलग चहल-पहल दिख रही है.

Wed, Jun 21, 2023, 04:34 PM

PM Modi in US Live Updates: पीएम मोदी का आज का क्या है कार्यक्रम?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दूसरे दिन न्यूयॉर्क और वाशिंगटन में कई कार्यक्रम होने हैं. प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को इन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे-

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- वह संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे.

- फिर वाशिंगटन डीसी के लिए रवाना होंगे.

- पीएम यहां नेशनल साइंस फाउंडेशन में ‘भविष्य के लिए कौशल’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन और मोदी ‘नेशनल साइंस फाउंडेशन’ का दौरा करेंगे. 

- उसके बाद प्रधानमंत्री उद्योगपतियों के साथ बैठकों में हिस्सा लेंगे.

- अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन राजकीय रात्रिभोज के लिए मीडिया पूर्वावलोकन की मेजबानी करेंगी. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी करेंगे.

- मोदी व्हाइट हाउस में निजी मुलाकातों में शरीक होंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन व्हाइट हाउस में मोदी के लिए एक रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे. (भाषा)

Wed, Jun 21, 2023, 01:43 PM

PM Modi US Visit Live Updates: G-20 टूरिज्म मिनिस्टर्स में बोले पीएम

पीएम मोदी ने G20 टूरिज्म मिनिस्टर्स समिट को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने इंडियन टूरिज्म पर कहा कि "G-20 की अध्यक्षता के दौरान हम देश की 100 अलग-अलग जगहों पर 200 बैठकें कर रहे हैं. हम टूरिज्म सेक्टर के लिए वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर बिल्ड करने के साथ-साथ सांस्कृतिक विरासत भी बचाना चाहते हैं. टूरिज्म को लेकर हमारा रवैया 'अतिथि देवो भव:' का है."

Wed, Jun 21, 2023, 01:17 PM

PM Modi US Visit Live: योग को UN ले गए मोदी

पीएम मोदी आज संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में विश्व निकाय और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सदस्यों के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 69वें सत्र में अपने संबोधन के दौरान योग को समर्पित एक दिन का विचार रखा था और 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र के सभी 193 सदस्य देशों ने सर्वसम्मति से 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने पर सहमति जताई थी.

Wed, Jun 21, 2023, 01:10 PM

PM Modi US Visit Live: कई क्षेत्रों के लोगों से मिले मोदी

यात्रा के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रमुख अमेरिकी अर्थशास्त्री प्रोफेसर पॉल रोमर, निवेशक और हेज फंड ब्रिजवॉटर एसोसिएट्स के सह-संस्थापक रे डेलियो और अमेरिका की विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों से मुलाकात की और उनके साथ विचारों का आदान-प्रदान किया. प्रधानमंत्री ने इन लोगों के साथ मुलाकात के दौरान उन्हें अपनी सरकार द्वारा आर्थिक वृद्धि को रफ्तार देने के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी.

Wed, Jun 21, 2023, 12:56 PM

PM Modi US Visit Live: यूएन के हेडक्वार्टर में होंगे पीएम मोदी

बुधवार को पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र के हेडक्वार्टर में होंगे. यहां योग दिवस के अवसर पर एक खास कार्यक्रम होगा. 16 जून को यूनाइटेड नेशंस जनरल असेंबली के अध्यक्ष Csaba Korosi के एक ट्वीट पर रिप्लाई कर कहा था कि वो भी योग दिवस के लिए UNHQ के प्रोग्राम में शामिल होने को लेकर उत्साहित हैं.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

जी बिजनेस की खबर पर मुहर, सेबी का क्लियरिंग कॉर्पोरेशंस को एक्सचेंज से अलग स्वतंत्र बनाने का प्रस्ताव

Miniratna Defence PSU पर बड़ा अपडेट, अमेरिकी कंपनी से मिलाया हाथ, सालभर में दिया 141% रिटर्न

NTPC Green के IPO की रिटेल निवेशकों में भारी डिमांड, आखिरी दिन मिला 2.40 गुना सब्सक्रिप्शन