• होम
  • भारत
  • Odisha Train Accident LIVE updates: रेल बोर्ड ने की CBI जांच की सिफारिश, ट्रैक की मरम्मत का कार्य जारी

Odisha Train Accident LIVE updates: रेल बोर्ड ने की CBI जांच की सिफारिश, ट्रैक की मरम्मत का कार्य जारी

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: June 04, 2023, 09.58 PM IST,

Odisha train accident Live Updates Balasore coromandel express collision with goods train leaves hundreds of people dead and injured latest updates

Odisha Train Accident Live updates: ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार की रात हुए भयानक रेल हादसे में अबतक 288 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं लगभग 1,000 लोग घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए आसपास के जिलों के अस्पतालों में पहुंचाया गया है. बता दें कि बालासोर के बहनगा में तीन ट्रेनें टकराई हैं. दो पैसेंजर ट्रेनों की मालगाड़ी से टक्कर हुई है. जाहिर है, तीन ट्रेनों की टक्कर भयावह है, अभी तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. शुक्रवार को बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी की टक्कर में कम से कम 288 लोगों की मौत हो गई और लगभग 1,000 लोग घायल हो गए. रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया है. रेलमंत्री ने कहा है कि हादसा कैसे हुआ, इसे लेकर एक उच्चस्तरीय जांच होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली में एक उच्च-स्तरीय बैठक करने के बाद ओडिशा पहुंचे हैं.

LIVE Updates for Odisha Train Accident:

हाइलाइट्स

Sun, Jun 04, 2023, 08:57 PM

Odisha Train Accident Live: ये ट्रेनें हो गई हैं कैंसिल

डीआरएम खड़कपुर ने शाम साढ़े सात बजे अपडेट शेयर किया है. इसमें कैंसिल, रूट डायवर्ट, शॉर्ट टर्मिनेट और रिशेड्यूल होने वाली ट्रेनों की लिस्ट शेयर की है. यहां पर चेक करें लिस्ट.

Sun, Jun 04, 2023, 08:08 PM

Odisha Train Accident Live Updates: ठीक हो गई है डाउन मेन लाइन

ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने कहा, 'बालासोर कलेक्टर की रिपोर्ट के अनुसार सुबह 10 बजे तक मृतकों की संख्या 275 है, इसमें छिपाने वाली कोई बात नहीं है. हम स्थानीय लोगों के सहयोग और समर्थन के लिए आभारी हैं. अब तक लगभग 108 शवों की पहचान हो चुकी है.' वहीं, दक्षिण पूर्व रेलवे के CPRO आदित्य कुमार चौधरी ने कहा, 'डाउन मेन लाइन ठीक हो गई है। अप लाइन में ज्यादा नुकसान हुआ है, काम चल रहा है। पटरी बिछाने का काम लगभग हो गया है, और जो कुछ छोटे-मोटे काम हैं वह 2 घंटे में पूरे हो जाएंगे.'

Sun, Jun 04, 2023, 08:02 PM

पश्चिम बंगाल के 62 लोगों की मृत्यु

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कोलकाता ने कहा, 'इस दुर्घटना में पश्चिम बंगाल के 62 लोगों की मृत्यु हो गई। यहां 206 लोगों का इलाज चल रहा है। ओडिशा में पश्चिम बंगाल के 73 लोग भर्ती हैं और 56 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। 182 लोगों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है.राज्य सरकार मृतक के परिवारों को 5 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को 1 लाख रुपए देगी, उनका पूरा इलाज कराएगी और 3 महीने तक उनकी सहायता भी करेगी। जिन लोगों को मामूली चोट आई है उन्हें राज्य सरकार 25 हज़ार रुपए देगी'

Sun, Jun 04, 2023, 06:36 PM

Odisha Train Accident Live: रेलवे बोर्ड की तरफ से CBI जांच की सिफारिश

केंद्रीय रेल मंत्री ने कहा, 'अब तक जो जानकारी मिली है उसके बाद रेलवे बोर्ड की तरफ से इस मामले की CBI जांच की सिफारिश की गई है.'

Sun, Jun 04, 2023, 05:30 PM

Odisha Balasore Train Accident Live Update: ओडिशा ट्रेन हादसे के कारण रद्द हुई ट्रेनें

ओडिशा ट्रेन हादसे के कारण कई ट्रेनें रद्द हो गई है. डीआरएम खड़कपुर ने इसकी लिस्ट शेयर की है. आप यहां पर इसे चेक कर सकते हैं.

 

Sun, Jun 04, 2023, 04:45 PM

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया ट्वीट

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर लिखा, 'ऊपरी लाइन का ट्रैक लिकिंग काम 4 बजकर 45 मिनट पर खत्म हो गया है. ओवरहेड इलेक्ट्रीफिकेशन का काम शुरू हो गया है.'

Sun, Jun 04, 2023, 04:23 PM

Odisha Train Accident Live Update: रेलवे ने जारी किया स्पेशल हेल्पलाइन नंबर

ट्रेन हादसे में फंसे यात्रियों और मृत व्यक्तियों के परिवार, मित्रों और रिश्तेदारों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर 139 की व्यवस्था की है. हेल्पलाइन नंबर 139 पर लोगों सभी जरूरी जानकारी मिलेगी. रेलवे ने इस 24*7 हेल्पलाइन पर फोन कॉल्स को अटेंड करने के लिए सीनियर सिटीजन को नियुक्त किया है  

Sun, Jun 04, 2023, 03:45 PM

Odisha Train Accident: अमेरिकी राष्ट्रपति ने जताया शोक

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ओडिशा के बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया. व्हाइट हाउस वाशिंगटन ने एक बयान जारी किया है. बयान में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है, 'जिल और मैं रेल दुर्घटना की खबर से बेहद दुखी हैं. जिन लोगों ने अपनों को खोया है उनके प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं.'

Sun, Jun 04, 2023, 03:05 PM

Odisha Train Accident Live Update: कवच तकनीक पर अपडेट

कवच तकनीक पर जया वर्मा सिन्हा, सदस्य संचालन व्यवसाय विकास ने कहा, 'कवच भारत में बनाया गया सिस्टम है। आने वाले भविष्य में हम इसका निर्यात भी कर सकेंगे। ये रेल की सुरक्षा से संबंधित है इसलिए हमने इसकी कड़ी टेस्टिंग की है। रेल मंत्री ने खुद ट्रेन में बैठ कर इसकी जांच की है। इस यंत्र को सभी लाइनों और ट्रेनों में लगाने में समय और पैसा लगेगा.'

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

 

Sun, Jun 04, 2023, 02:25 PM

Odisha Train Accident Live Updates: मदद के लिए आगे आई विस्तारा एयरलाइन्स 

ओडिशा रेल हादसे के बाद मुश्किल की घड़ी में विस्तारा एयरलाइंस मदद के लिए सामने आई है. Vistara Airlines ने अपने ट्विटर हैंडल से कहा कि इस मुश्किल वक्त में विस्तारा पीड़ित फैमिली के साथ है. ऐसे में 4 जून, 2023 से लेकर 11 जून, 2023 तक भुवनेश्वर आने और जाने वाले पैसेंजर्स अपनी फ्लाइट्स की बुकिंग रीशेड्यूल और कैंसिल करा सकते हैं. इसके लिए पैसेंजर्स से किसी तरह का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा. 

 

Sun, Jun 04, 2023, 02:24 PM

Odisha Train Accident Live Updates: ओडिशा सीएम नवीन पटनायक ने की घोषणा

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घोषणा की है कि रेल हादसे के कारण ट्रेन सेवाओं के बधित होने के कारण पुरी, कटक और भुवनेश्वर से कोलकाता के लिए फ्री बस सर्विस शुरू की जाएगी. सभी यात्राओं का खर्चा मुख्यमंत्री राहत कोष से किया जाएगा. ये व्यवस्था तब तक लागू हो जाएगी जब तक रेल सेवाएं फिर से सुचारू रूप से शुरू न हो जाए.'

Sun, Jun 04, 2023, 12:45 PM

ठीक हुई डाउन लाइन

रेल मंत्री वैष्णव ने ट्वीट कर कहा, "आज दोपहर 12.05 बजे डाउन मेन लाइन को ठीक किया गया."

 

Sun, Jun 04, 2023, 10:47 AM

एक्सीडेंट के कारण का पता चल गया

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने बताया कि इस हादसे के मूल कारण का पता लगा लिया गया है. पीएम मोदी ने कल घटनास्थल का निरीक्षण किया था. हम आज ट्रैक को बहाल करने की कोशिश करेंगे. सभी शव निकाल लिए गए हैं. हमारा लक्ष्य बुधवार सुबह तक मरम्मत का काम खत्म करने का है ताकि इस ट्रैक पर ट्रेनें दौड़ना शुरू हो सकें.

 

Sun, Jun 04, 2023, 09:47 AM

Odisha Train Accident: घटनास्थल पर मौजूद हैं रेलमंत्री

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ओडिशा के बालासोर में भयंकर रेल हादसे के बाद चल रहे मरम्मत कार्य को देखने के लिए दुर्घटना स्थल पर मौजूद हैं.

 

Sun, Jun 04, 2023, 09:14 AM

Odisha Train Accident: ओडिशा सरकार ने की मुआवजे की घोषणा

सीएम नवीन पटनायक ने बालासोर ट्रेन हादसे (Balasore Train Accident) में मरने वाले राज्य के लोगों के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है. गंभीर रूप से घायलों के लिए एक-एक लाख रुपये की घोषणा की.

Sun, Jun 04, 2023, 09:06 AM

Odisha Train Accident: ट्रैक की मरम्मत का काम जारी

ओडिशा में बालासोर ट्रेन दुर्घटना स्थल पर मरम्मत का काम चल रहा है.

 

Sun, Jun 04, 2023, 09:05 AM

स्वास्थ्य मंत्री पहुंचे भुवनेश्वर

ओडिशा रेल हादसे में घायलों का हाल लेने स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया भुवनेश्वर पहुंच चुके हैं. थोड़ी देर में भुवनेश्वर एम्स का दौरा करेंगे. कटक अस्पताल में ट्रेन हादसे के घायलों से मुलाकात करेंगे.

Sat, Jun 03, 2023, 09:35 PM

Odisha Train Accident: ट्रैक लिंकिंग का काम शुरू

राहत और बचाव कार्य के बाद ट्रैक लिंकिंग का काम शुरू हो गया है.

Sat, Jun 03, 2023, 09:32 PM

Odisha Train Accident: LIC ने किया बड़ा ऐलान

एलआईसी के चेयरपर्सन सिद्धार्थ मोहंती ने बयान जारी कर कहा कि एलआईसी इंडिया बालासोर की घटना से बेहद दुखद है. पीड़ितों को आर्थिक राहत देने के लिए सभी क्लेम सेटलमेंट को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा. चेयरपर्सन ने कहा कि दुख की इस घड़ी में पीड़ितों के परिवारों के प्रति उनकी संवेदनाएं हैं.

Sat, Jun 03, 2023, 09:24 PM

Odisha Train Accident: नागर विमानन मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

नागर विमानन मंत्रालय ने सभी एयरलाइंस को एडवाइजरी जारी कर कहा है कि, 'एक्स्टेंट पॉलिसी के तहत आप सभी उन सभी लोगों का पूर्ण सहयोग करें, जो ओडिशा रेल हादसे हादसे में अपने मृतक परिजनों का शव लेकर अपने गृह राज्य लौट रहे हैं.'

Sat, Jun 03, 2023, 08:23 PM

Odisha Train Accident Live: बिहार से चलने वाली ये ट्रेनें रद्द

तीन जून 2023 को चलने वाली चेन्नई-हावड़ा मेल (12840) को रद्द कर दिया गया है. चार जून 2023 को चलने वाली पटना-पुरी स्पेशल (08440) कैंसिल कर दी गई है. तीन जून 2023 को दरभंगा से चलने वाली दरभंगा-कन्याकुमारी एक्सप्रेस (22504) ट्रेन और कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस ट्रेन (22512) को रद्द कर दिया गया है.

Sat, Jun 03, 2023, 08:06 PM

Odisha Train Accident Live Updates: शाम सात बजे तक रद्द हुई ये ट्रेनें 

DRM खड़कपुर ने शाम सात बजे तक रद्द होने वाली ट्रेनों की लिस्ट शेयर की है. वहीं, बिहार से चलने और वापस लौटने वाली कई ट्रेनें रद्द हो गई है. 

 

Sat, Jun 03, 2023, 07:42 PM

Odisha Train Accident: मृतकों की संख्या पर असहमत अश्विनी वैष्णव और ममता बनर्जी 

ओडिशा के बालासोर में हुई रेल दुर्घटना में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मरने वालों की संख्या पर असहमत दिखे. बालासोर में हुई रेल दुर्घटना पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, 'हम मामले में पूरी तरह से पारदर्शिता चाहते हैं। ये राजनीति का समय नहीं है.'

Sat, Jun 03, 2023, 07:41 PM

हाई स्पीड से आ रही थी दोनों ट्रेनें

हादसे के कारण 17 कोच डीरेल हो गए हैं और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त भी हो गए हैं. इस कारण सैकड़ों यात्री ट्रेन में फंस गए थे. दोनों ही पैसेंजर ट्रेन बेहद तेज स्पीड से चल रही थी. एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये मृतकों और घायलों की इतनी ज्यादा संख्या होने का कारणों में से एक है. 

Sat, Jun 03, 2023, 06:32 PM

Odisha Train Accident Live Updates: 149 ट्रेनों पर पड़ा है असर

बालासोर रेल दुर्घटना के कारण अभी तक रूट्स की कुल 149 ट्रेनों पर असर पड़ा है. 58 ट्रेनें कैंसिल हो गई हैं. 81 ट्रेनों के रूट्स को डायवर्ट किया गया है. वहीं, 10 ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट की गई हैं.

Sat, Jun 03, 2023, 06:10 PM

Odisha Train Accident Live: पीएम मोदी बोले, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

अस्पताल में घायलों से मिलने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'जिन लोगों ने अपना जीवन खोया है ये बहुत दर्दनाक था. जो लोग घायल हुए हैं सरकार उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी. यह एक गंभीर घटना है. हर प्रकार की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं. जो दोषी पाया जाएगा उसे सख्त से सख्त सजा दी जाएगी.'

 

Sat, Jun 03, 2023, 05:38 PM

Odisha Train Accident Live Updates: 288 तक पहुंची मृतकों की संख्या

भारतीय रेलवे के अनुसार दोपहर 2 बजे तक ओडिशा ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 288 हो गई है, जबकि 747 लोग घायल हुए हैं और 56 गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

Sat, Jun 03, 2023, 05:32 PM

Train Cancellation list: रेल हादसे के बाद कई ट्रेनें हुई कैंसिल

रेल हादसे के कारण कई ट्रेनें कैंसिल की गई है. डीआरएम खड़कपुर ने ट्वीट कर पूरी लिस्ट शेयर की है. आप यहां पर लिस्ट को चेक कर सकते हैं.

Sat, Jun 03, 2023, 05:26 PM

Coromandel Express Train accident live: कांग्रेस ने रेल हादसे पर उठाए सवाल

कांग्रेस ने ओडिशा के बालासोर जिले में हुए भीषण रेल हादसे पर दुख जताते हुए शनिवार को कहा कि यह दुर्घटना इस बात को सोचने के लिए बाध्य करती है कि रेलवे में सुरक्षा हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए. पार्टी ने स्थिति का जायजा लेने के लिए अपने दो वरिष्ठ नेताओं-अधीर रंजन चौधरी और ए चेल्ला कुमार को घटनास्थल पर भेजा है. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट किया, " कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे जी ने लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी, पार्टी के उड़ीसा प्रभारी ए चेल्ला कुमार को तत्काल घटनास्थल पर भेजा है. दोनों नेता हालात का जायजा लेंगे और कांग्रेस एवं इसके अग्रिम संगठनों की ओर से किए जा रहे राहत संबंधी प्रयासों की निगरानी करेंगे."

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि इस दुर्घटना को लेकर कई सवाल उठाने की जरूरत है, लेकिन उनकी पार्टी इन सवालों को रविवार को उठाएगी. रमेश ने ट्वीट किया, " ओडिशा में हुआ रेल हादसा वाकई बहुत दर्दनाक है. यह अत्यंत दुख का विषय है. यह हादसा इस बात पर सोचने के लिए बाध्य करता है कि रेल नेटवर्क के कामकाज में सुरक्षा हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता क्यों होनी चाहिए. ऐसे कई सवाल हैं जिन्हें उठाने की ज़रूरत है, लेकिन आज नहीं कल उठाएंगे." (भाषा)

Sat, Jun 03, 2023, 05:21 PM

Odisha Train Accident Live: वरुण गांधी ने उठाई मांग

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद वरुण गांधी ने शनिवार को अपने साथी सांसदों से ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना के पीड़ितों के परिवारों की मदद के लिए अपने वेतन का एक हिस्सा दान करने का आग्रह किया. गांधी ने कहा कि पहले उन्हें सहारा मिलना चाहिए और फिर न्याय.

Sat, Jun 03, 2023, 04:29 PM

Balasor: अस्पतालों में पीड़ितों से मिले पीएम मोदी

बालासोर में ट्रेन के दुर्घटना स्थल पर मुआयना करने के बाद पीएम मोदी बालासोर के एक अस्पताल पहुंचकर पीड़ितों से मिले.

Sat, Jun 03, 2023, 04:06 PM

Odisha Train Accident: अस्पताल जा रहे हैं पीएम मोदी

घटनास्थल पर अधिकारियों के साथ मुआयना करने के बाद अस्पताल के लिए निकले पीएम मोदी, यहां हादसे के पीड़ितों से करेंगे मुलाकात.

Sat, Jun 03, 2023, 03:52 PM

Balasore Train Accident: PM मोदी ने ओडिशा पहुंचने से पहले एक उच्चस्तरीय मीटिंग की थी, जिसमें उन्होंने घटना को लेकर पूरी जानकारी ली थी. अभी वो बालासोर में मौजूद हैं, जहां तीन गाड़ियों की टक्कर हुई थी.

Sat, Jun 03, 2023, 03:18 PM

Odisha Train Accident: पीएम मोदी घटनास्थल पर पहुंचे

पीएम मोदी बालासोर हादसे की जगह पर पहुंच गए हैं.

Sat, Jun 03, 2023, 03:09 PM

Odisha Train Accident: पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने जताया शोक

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ ने ओडिशा रेल हादसे को लेकर शोक जताते हुए ट्वीट किया है.

Sat, Jun 03, 2023, 02:30 PM

Balasore Train Accident: बचाव कार्य पूरा

बालासोर में रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया गया है. अब रेस्टोरेशन का काम चल रहा है. डेथ टोल 261 पर पहुंचा है.

Sat, Jun 03, 2023, 02:19 PM

Odisha Train Accident Live: मृतकों का आंकड़ा 250 के पार

दोपहर 1:30 बजे के बुलेटिन के मुताबिक, मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 261 हो चुका है, वहीं घायलों की संख्या 1,000 पर पहुंच गई है.

Sat, Jun 03, 2023, 01:27 PM

Balasore Train Accident: पश्चिम बंगाल ने मुआवजे की घोषणा की

पश्चिम बंगाल सरकार ने बालासोर रेल हादसे में मारे गए राज्य के लोगों के लिए मुआवजे की घोषणा की गई है. ममता बनर्जी सरकार मृतकों के परिवारों को 5 लाख, घायलों को 1 लाख और राज्य के बाकी पीड़ितों को 50,000 रुपये देगी. 

Sat, Jun 03, 2023, 01:16 PM

Sat, Jun 03, 2023, 12:59 PM

LIVE Updates for Odisha Train Accident: ममता बनर्जी भी पहुंचीं

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी बालासोर पहुंच गई हैं. 

Sat, Jun 03, 2023, 12:57 PM

Odisha Train Accident Live: पीएम मोदी ओडिशा के लिए निकले

प्रधानमंत्री कार्यालक के ट्विटर हैंडल से जानकारी दी गई है कि पीएम मोदी ओडिशा के लिए निकल रहे हैं, जहां वो हादसे और बचाव-राहत कार्य से जुड़ी जानकारी लेंगे.

Sat, Jun 03, 2023, 12:54 PM

Coromandel Express Train accident live:कोरोमंडल एक्सप्रेस के यात्री ने सुनाया आंखों-देखा हाल

ओडिशा में शुक्रवार को हुए भीषण ट्रेन हादसे के दौरान कोरोमंडल एक्सप्रेस में सवार अनुभव दास नामक एक यात्री ने ट्विटर पर इस भयावह दुर्घटना का आंखों देखा मंजर बयां किया. दास ने कई ट्वीट कर विस्तार से बताया कि दुर्घटना कैसे हुई. उन्होंने कहा, ‘‘मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि हावड़ा से चेन्नई जाने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस के भीषण हादसे का शिकार होने के बावजूद मैं सकुशल बच गया. यह शायद सबसे बड़ी ट्रेन दुर्घटना है.’’ दास ने कहा, ‘‘इस दुर्घटना में तीन ट्रेन शामिल थीं-कोरोमंडल एक्सप्रेस 12841, यशवंतपुर-हावड़ा एसएफ और एक मालगाड़ी. कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई और (बगल में लूप ट्रैक पर खड़ी) मालगाड़ी से टकरा गई.’’  उन्होंने बताया कि बाद में पटरी से उतरे डिब्बे से पास की पटरी पर आ रही यशवंतपुर एक्सप्रेस टकरा गई.

एक ट्वीट में दास ने कहा, ‘‘यशवंतपुर एक्सप्रेस के जनरल श्रेणी के तीन डिब्बे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं, कोरोमंडल एक्सप्रेस के जनरल, स्लीपर, एसी3 टियर और एसी2 टियर श्रेणी के लगभग 13 डिब्बे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए.’’ उन्होंने लिखा, ‘‘मैंने पटरी पर 200 से 250 यात्रियों के शव बिखरे देखे. पूरी पटरी पर क्षत-विक्षत शव का अंबार लगा हुआ था और खून फैला हुआ था. यह एक ऐसा दृश्य था, जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा. ईश्वर उन परिवारों की मदद करे. मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं.’’ (भाषा)

Sat, Jun 03, 2023, 12:04 PM

Odisha Train Accident Live: AIIMS से भेजे जा रहे हैं डॉक्टर

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि एम्स भुवनेश्वर से बालासोर और कटक में मेडिकल असिस्टेंस और रिलीफ ऑपरेशन में मदद पहुंचाने के लिए डॉक्टरों की दो टीमें भेजी जा रही हैं.

Sat, Jun 03, 2023, 11:29 AM

Coromandel Express Accident: पीएम मोदी ने की बैठक

पीएम मोदी ने बालासोर हादसे को लेकर नई दिल्ली में एक उच्च स्तरीय बैठक की.

Sat, Jun 03, 2023, 11:28 AM

Balasore Train Accident: ताजा अपडेट

- बचाव कार्य पूरा हो गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- अब Restoration का काम शुरू होगा.

- रेलमार्ग पर यातायात शुरू करने के लिए जरूरी काम शुरू करने की तैयारी.

- रेल मंत्रालय का कहना है कि इस रूट पर अभी कवच नहीं था.

- रेल मंत्रालय ने जीएम स्तर के अधिकारियों की तीन अलग-अलग टीमें बनाई हैं, जो अलग-अलग हॉस्पिटल में घायलों के इलाज की निगरानी करेंगे.

Sat, Jun 03, 2023, 11:18 AM

Balasore Train Accident: पीएम मोदी जाएंगे ओडिशा

जानकारी आ रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हादसे की जगह पर जाएंगे.

Sat, Jun 03, 2023, 10:53 AM

Balasore Train Accident: रेस्क्यू ऑपरेशन पर पीएम मोदी की नजर

Sat, Jun 03, 2023, 10:52 AM

Balasor Accident: ताजा बुलेटिन

- 238 की मौत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- 650 घायल

- 200 से अधिक फंसे यात्रियों को निकालने के लिए तैयारी कर रही है रेलवे

Sat, Jun 03, 2023, 10:49 AM

Balasor Train Updates: हेल्पलाइन नंबर

Sat, Jun 03, 2023, 10:38 AM

Odisha Train Accident: विदेशी नेताओं ने जताया शोक

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो सहित ताइवानी राष्ट्रपति, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका ने भी घटना को लेकर शोक जताया है.

Sat, Jun 03, 2023, 10:09 AM

Balasor Train Accident: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हादसे पर शोक जताया.

Sat, Jun 03, 2023, 10:07 AM

Odisha Train Accident: सेना राहत कार्य में लगी

भारतीय सेना ने बताया है कि घायल यात्रियों को निकालने और उनका इलाज कराने के लिए सेना के जवान लगाए गए हैं. ईस्टर्न कमांड से सेना की मेडिकल और इंजीनियरिंग टीमें एंबुलेंस और दूसरे सपोर्ट के साथ तैनात की गई हैं. टीमों को अलग-अलग बेस से बुलाया गया है, ताकि जितनी जल्दी हो सके घटनास्थल पर पहुंचा जा सके.

Sat, Jun 03, 2023, 09:50 AM

Odisha Train Accident: राहत और बचाव कार्य जारी

हादसे में प्रभावित लोगों के लिए बालासोर में 200 एंबुलेंस तैनात की गई हैं. 45 मोबाइल हेल्थ टीमों की तैनाती हुई है. 50 अतिरिक्त डॉक्टर लगाए गए हैं. डॉक्टरों की 25 टीमें और फोरेंसिक मेडिसिन विशेषज्ञों को भेजा जा रहा है. स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज़, डायरेक्टर ब्लड सेफ्टी, और अन्य अधिकारी आपस में कोऑर्डिनेट कर रहे हैं.

Sat, Jun 03, 2023, 09:33 AM

Balasore Train Accident: इटैलियन दूतावास ने जताया शोक

नई दिल्ली में स्थित इटली दूतावास ने ओडिशा ट्रेन एक्सीडेंट पर शोक जताया है और देश को सांत्वनाएं भेजी हैं.

Sat, Jun 03, 2023, 09:22 AM

Balasore Train Accident: मृतकों की संख्या 238 हुई

दक्षिण पूर्व रेलवे ने जानकारी दी है कि मृतकों की संख्या बढ़कर 238 हो गई है. लगभग 650 घायलों को गोपालपुर, खंटापारा, बालासोर, भद्रक और सोरो के अस्पतालों में ले जाया गया है. इसके साथ ही 12864 सर एम विश्वसवैरेया-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 1000 यात्रियों को लेकर हावड़ा पहुंच रही है. बालासोर से हावड़ा के लिए एक स्पेशल ट्रेन लाई जा रही है, जिसमें 200 यात्री हैं. यात्रियों को चाय, और खाना-पानी वगैरह खड़गपुर स्टेशन पर दिया जा रहा है. ट्रेनों के हावड़ा पहुंचने पर उन्हें खाने के पैकेट भी बांटे जाएंगे.

Sat, Jun 03, 2023, 09:21 AM

Balasore Train Accident: 

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने भी बालासोर हादसे पर शोक जताते हुए राज्य में सभी कार्यक्रम जो पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि के जन्मदिन पर होने वाले थे रद्द कर दिए हैं.

Sat, Jun 03, 2023, 09:11 AM

Balasore Train Accident: उच्च-स्तरीय जांच होगी

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटनास्थल पर पहुंचक बालासोर हादसे की जानकारी लेने के बाद कहा कि हादसे पर उच्चस्तरीय जांच बिठाई जाएगी. उन्होंने कहा कि "एक विस्तृत उच्च स्तरीय बैठक होगी और रेल सेफ्टी कमिश्नर भी एक स्वतंत्र जांच करेंगे."

Sat, Jun 03, 2023, 09:08 AM

खरगे, राहुल, केजरीवाल समेत अन्य ने ओडिशा में ट्रेन हादसे पर दुख जताया

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और समाजवादी पार्टी ने ने ओडिशा के बालासोर जिले में हुए ट्रेन हादसे में लोगों की मौत पर शुक्रवार को दुख जताया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. खरगे ने ट्वीट किया, " ट्रेन हादसे के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ है. पीड़ितों के साथ हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं हैं." उन्होंने कहा, "हम प्रशासन से आग्रह करते हैं कि बचाव अभियान तेज गति से चलाया जाए और घायलों को तत्काल राहत प्रदान की जाए. स्थानीय कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि वे हरसंभव मदद करें."

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, " कोरोमंडल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं. पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं." उन्होंने कहा, " मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से आग्रह करता हूं कि वे बचाव कार्य में हरसंभव मदद करें." (भाषा)

Sat, Jun 03, 2023, 08:54 AM

Odisha Train Accident: कहां और कैसे हुआ हादसा

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि हावड़ा जा रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे बाहानगा बाजार में पटरी से उतर गए और दूसरी पटरी पर जा गिरे. उन्होंने कहा, ‘‘पटरी से उतरे ये डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए और इसके डिब्बे भी पलट गए.’’ अधिकारी ने कहा कि कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एक मालगाड़ी से टकरा गए, जिससे मालगाड़ी भी दुर्घटना की चपेट में आ गई. उन्होंने बताया कि हादसा शाम को करीब सात बजे, हावड़ा से करीब 255 किलोमीटर दूर बाहानगा बाजार स्टेशन पर हुआ. (भाषा)

Sat, Jun 03, 2023, 08:50 AM

Odisha Train Accident: रेलमंत्री और ओडिशा के मुख्यमंत्री घटनास्थल पर

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं और अधिकारियों से जानकारी ले रहे हैं.

Sat, Jun 03, 2023, 08:46 AM

Odisha Train Cancellation/Reschedule: कई ट्रेनें रद्द, रूट डायवर्जन

रेलमार्ग पर यातायात शुरू होने में समय लगेगा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- आज के लिए अभी तक 43 ट्रेनें रद्द

- 1 एक्सप्रेस आंशिक तौर पर रद्द

- 38 ट्रेनों के रूट बदले गए

- 1 को Reschedule किया गया

- 9 को दोनों तरफ एक स्टेशन पहले रोका जा रहा है (Short Termination)

Sat, Jun 03, 2023, 08:44 AM

Odisha Train Accident: BJP के कार्यक्रम टले

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के नौ साल पूरे होने के अवसर पर शनिवार को निर्धारित कार्यक्रमों को ओडिशा के बालासोर में भीषण ट्रेन हादसे के मद्देनजर स्थगित कर दिया है. पार्टी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने इस संबंध में ट्वीट किया और भीषण हादसे को लेकर दुख व्यक्त किया.

Sat, Jun 03, 2023, 08:33 AM

Odisha Balasore Train Accident: मुआवजे की घोषणा

रेलमंत्री ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. हादसे के जो विजुअल्स सामने आ रहे हैं, उसमें देख सकते हैं कि किस तरह ट्रेन की बोगियां एक-दूसरे के ऊपर चढ़ी हुई हैं. इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिवार को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख रुपये और हल्की चोटों वाले यात्रियों को 50,000 रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की गई है.

Sat, Jun 03, 2023, 08:26 AM

Odisha Train Accident: ताजा अपडेट

ओडिशा के चीफ सेक्रेटरी प्रदीप जेना ने बताया कि "अभी तक लगभग 900 यात्री घायल मिले हैं, जिनका बालासोर, मयूरभंज, भद्रक, जाजपुर और कटक के अस्पतालों में इलाज चल रहा है. अभी तक 233 शव मिले हैं. रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन जारी है. एक बोगी जिसके भारी नुकसान हुआ है, वो बची रह गई है. NDRF, ODRAF और दमकल विभाग इसे काटने की कोशिश कर रहा है, ताकि जीवित लोगों या मृतकों को निकाला जा सके."

Sat, Jun 03, 2023, 08:19 AM

Odisha Balasore Train Accident: मौके पर पहुंचे रेल मंत्री

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बालासोर में हुए हादसे का मुआयना करने घटनास्थल पर पहुंचे हैं. उन्होंने अधिकारियों से मिलकर ताजा अपडेट लिया. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी कोलकाता की अपनी यात्रा बीच में रोककर बालासोर जा रहे हैं.

Sat, Jun 03, 2023, 08:12 AM

Odisha Train Accident: हादसे में अबतक 233 मौतें

सुबह तक की जानकारी के मुताबिक, ओडिशा में बालासोर ट्रेन हादसे में अबतक 233 लोगों की मौत दर्ज की गई है. 900 से ज्यादा लोग घायल हैं. रात से ही रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. 

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

OLA S1 Pro: 'सोने का स्कूटर' जीतने का मौका! Bhavish ने किया ऐलान, जानें कैसे मिलेगा

1 शेयर को 5 हिस्सों में तोड़ेगी FMCG कंपनी, निवेशकों को ऐसे होगा फायदा; आपके पास है?

55% के रॉकेट रिटर्न के लिए खरीदें यह Auto Stock, ब्रोकरेज सुपर बुलिश